उर्फी जावेद ने टॉपलेस फोटोशूट से हिलाया इंटरनेट, लोग बोले, 'संस्कार कहां गए'

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1548
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

उर्फी जावेद ने टॉपलेस फोटोशूट से हिलाया इंटरनेट, लोग बोले, 'संस्कार कहां गए'

Post by LinkBlogs »

Urfi Javed Topless Photoshoot: टीवी सीरियल अदाकारा और इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद अपने बोल्ड अंदाज से दर्शकों को दीवाना बना देती हैं। एक बार फिर अदाकारा ने इंस्टाग्राम पर अपना बोल्ड अवतार दिखाया है। अदाकारा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना एक बोल्ड वीडियो शेयर किया है। जिसमें उर्फी जावेद टॉपलेस लुक में नजर आईं। अदाकारा उर्फी जावेद ने इस वीडियो में सिल्क क्लोथ फ्लॉवर से अपना आधा बदन छुपाया है। साथ ही उर्फी जावेद ने फ्लॉवर वाली स्कर्ट कैरी की है। उर्फी जावेद का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर आते ही तहलका मचाने लगा है।

उर्फी जावेद के बोल्ड फोटोशूट ने हिला डाला इंटरनेट

इस तस्वीर पर लोगों ने जमकर कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने उर्फी जावेद के इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा, 'अब बस भी करो दीदी' तो वहीं, एक यूजर ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए पूछा, 'संस्कार कहां गए आखिर आपके।' कई लोगों ने उन्हें उनके इस बोल्ड लुक के लिए ट्रोल कर डाला है। बावजूद इसके अदाकारा के इस वीडियो पर अब तक करीब 45,000 लोगों ने लाइक कर दिया है। एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में वायरल हुआ अदाकारा का ये वीडियो आप यहां देख सकते हैं।



'लव सेक्स और धोखा 2' में दिखी थीं उर्फी जावेद

बता दें कि अदाकारा उर्फी जावेद हाल ही में सिनेमाघर पहुंची एकता कपूर के प्रोडक्शन बैनर तले बनी फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' में नजर आई थीं। इस मूवी में अदाकारा का एक कैमियो रोल था। जिसमें अदाकारा ने एक बेहद बोल्ड रोल किया था। इसके अलावा वो इन दिनों एमटीवी के चर्चित शो स्पिल्टविला 15 में एक गेस्ट के तौर पर हिस्सा ले रही हैं। वो स्पिल्टविला 14 का भी हिस्सा रह चुकी हैं। उर्फी जावेद अपने सेंसेशनल और यूनिक फैशन से ही सुर्खियां बटोरती रहती हैं। इसके अलावा अगर उर्फी जावेद के वर्क फ्रंट की बात करें तो अदाकारा ने बिग बॉस ओटीटी के पहले पार्ट से सुर्खियां बटोरी थीं। जबकि, इससे पहले एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने टीवी सीरियल्स से अपने करियर की शुरुआत की थी। अदाकारा 'कसौटी जिंदगी के 2' और 'ऐ मेरे हमसफर' में भी एक दिलचस्प किरदार निभाया था।
Source: https://www.bollywoodlife.com/hi/news-g ... i-2881634/
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 940
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: उर्फी जावेद ने टॉपलेस फोटोशूट से हिलाया इंटरनेट, लोग बोले, 'संस्कार कहां गए'

Post by manish.bryan »

उर्फी जावेद का सस्ती लोकप्रियता पाने का यह सब हथकंडा है| सिर्फ अपने फोटोशूट से यह काफी फेमस हो चुकी है और लोग चाहे ना चाहे इनके फोटोशूट के दीवाने है| उर्फी बहुत जल्द किसी फिल्म में दिखे या कही विदेश से उन्हें कोई ऑफर मिल जाए तो यह ताज्जुब की बात बिलकुल नही होगी| इन्टरनेट पर कुछ विशेष चर्चित चेहरों में उर्फी जावेद का नाम भी आता है और ख़ास कर के युवा पीढ़ी इनको लेकर काफी बाते करती है और वैसे भी उर्फी को यही तो चाहिए की लोग उनके बारे में बाते करे|
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
ritka.sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: उर्फी जावेद ने टॉपलेस फोटोशूट से हिलाया इंटरनेट, लोग बोले, 'संस्कार कहां गए'

Post by ritka.sharma »

इंटरनेट सेंसस ऊर्फी जावेद पूरी दुनिया भर में प्रसिद्ध है | उनको बच्चों से लेकर बूढ़े तक जानते हैं वह अपने तरंगे फैशन की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती है | एक बार फिर अपनी अदाकारी से उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक बोल्ड अवतार दिखाया है जिसमें उन्होंने सिल्क क्लॉथ फ्लावर से अपना आधा बदन छुपाए है साथी ऊर्फी जावेद ने खबर वाली स्कर्ट करी की है | उसी का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर जाते ही तहलका मचा रहा है | लोगों ने इस तस्वीर पर उसी को बहुत कमेंट किए हैं लोगों ने उसी के इन कपड़ो पर खरीद खोटी सुनाई है कुछ यूजर तो लिखते हैं कि दीदी बस करो अब तो बस करो अपने अतरंगी फैशन के कारण ऊर्फी जावेद सोशल मीडिया पर छाई रहती है जिससे लोग उनकी बातें करते थकते नहीं है खासकर आज के युवा लोग उसी को काफी पसंद करते हैं |
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”