Source: https://www.bollywoodlife.com/hi/news-g ... n-2952994/बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। 2022 में तारा और कपूर खानदान के चिराग आदर जैन का ब्रेकअप हो गया था, जिससे बाद एक्ट्रेस ड्रिपेस हो गई थीं। हालांकि अब तारा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं और उन्हें अपना हमसफर मिल गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इन दिनों तारा सुतारिया एक्टर अरुणोदय सिंह को डेट कर रही हैं। बता दें की अरुणोदय (Arunoday Singh) तलाकशुदा है, साल 2019 में उनका बीवी ली एन एल्टन से तलाक हो गया था और तभी से उरुणोदय अकेले जिंदगी जी रहे थे।
अरुणोदय सिंह को डेट कर रहीं तारा सुतारिया
ई-टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार तारा सुतारिया और अरुणोदय सिंह पिछले डेढ़ साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों अक्सर डेट्स पर एक-साथ स्पॉट होते हैं। तारा के परिवारवाले भी अरुणोदय को काफी पसंद करते हैं। हालांकि अभी तक ना तो तारा सुतारिया और ना ही अरुणोदय सिंह ने अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी तोड़ी है। रिपोर्ट्स की मानें तो तारा और अरुणोदय फिलहाल अपने रिश्ते को सीक्रेट रखना चाहते हैं। बता दें कि अरुणोदय सिंह मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के पोते हैं। उरुणोदय 'ब्लैकमेल', 'जिस्म 2' समेत कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। अरुणोदय की एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है। हालांकि तारा सुतारिया और अरुणोदय सिंह की डेटिंग की खबरों से हर कोई हैरान है।
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं तारा सुतारिया
बता दें कि एक्ट्रेस तारा सुतारिया कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में तारा 'अपूर्वा' फिल्म में नजर आई थीं, जिसमें एक्ट्रेस की एक्टिंग को काफी सराहा गया। इसके अलावा तारा सुतारिया 'एक विलेन रिटर्न्स' और 'तड़प' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। तारा सुतारिया जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं, उतनी ही बेहतरीन सिंगर भी हैं। तारा की सिंगिंग को काफी सराहा जाता है। वहीं अरुणोदय सिंह की बात करें तो फिल्मों के साथ-साथ कई वेबसीरीज में भी नजर आ चुके हैं। 'अपहरण' वेबसीरीजम में अरुणोदय सिंह की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया, उनके डायलॉग्स भी काफी फेमस हुए थे।
तारा सुतारिया को मिल गया सपनों का राजकुमार, आदर जैन संग ब्रेकअप के बाद तलाकशुदा अरुणोदय सिंह पर आया दिल
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1548
- Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
- Contact:
तारा सुतारिया को मिल गया सपनों का राजकुमार, आदर जैन संग ब्रेकअप के बाद तलाकशुदा अरुणोदय सिंह पर आया दिल
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 401
- Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm
Re: तारा सुतारिया को मिल गया सपनों का राजकुमार, आदर जैन संग ब्रेकअप के बाद तलाकशुदा अरुणोदय सिंह पर आया दिल
सब की जिंदगी में कुछ ना कुछ घटनाएं होती है कुछ भी हो जाने पर वह वही नहीं रुकता उन्हें आगे बढ़ना ही होता है इसी तरह बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया फिल्म ऑन से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहती है 2022 में तारा और कपूर खानदान के चिराग आदर्श जैन का ब्रेकअप हो गया था | जिसके चलते एक्ट्रेस हो गई थी परंतु अभी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई है और उन्हें हमसफर भी मिल गया है वह और अरुणोदय सिंह को डेट कर रही है सुतारिया के फैमिली वाले भी और उनका काफी पसंद करते हैं वह एक साथ स्पॉट होते हैं | अब उनकी जिंदगी काफी खुशहाल है तथा वह अपनी जिंदगी में नहीं शुरुआत कर चुकेहैं तारा सुतारिया की फिल्मों में नजर आ चुकी है तथा भी काफी लोकप्रिय हो गए हैं |