Cutest Picture....

मौज, मस्ती, चिल मारो (मर्यादित)
Post Reply
Stayalive
300 से 400 की ओर, रोको बा रोको ... !!!
Posts: 387
Joined: Mon Jul 15, 2024 12:14 pm

Cutest Picture....

Post by Stayalive »

Cute Picture.jpg
Cute Picture.jpg (112.51 KiB) Viewed 11 times

Tags:
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 940
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: Cutest Picture....

Post by manish.bryan »

आजकल के स्कूलों में इस तरह का प्रचलन बहुत आम हो गया है लेकिन इससे एक अच्छी बात यह भी होती है कि आधुनिक जगत में बच्चों को ईश्वर के विभिन्न स्वरूपों को दिखाकर उन्हें आध्यात्मिक से कम से कम थोड़ा बहुत तो जोड़ा ही जा सकता है।

अब चाहे हनुमान बना हो राम बन्ना हो या कृष्ण बनना हो यह शैली आजकल सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में आम हो गई है हालांकि अंग्रेजी स्कूलों में पश्चात सभ्यता को देखते हुए इसका प्रचलन सांता क्लॉस से चालू हुआ था लेकिन भारतीय परंपरा को इसमें लाकर ईश्वर के स्वरूप को बच्चों में दिखाना काफी अच्छा कदम है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Bhaskar.Rajni
500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
Posts: 543
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: Cutest Picture....

Post by Bhaskar.Rajni »

manish.bryan wrote: Sun Oct 20, 2024 12:45 am आजकल के स्कूलों में इस तरह का प्रचलन बहुत आम हो गया है लेकिन इससे एक अच्छी बात यह भी होती है कि आधुनिक जगत में बच्चों को ईश्वर के विभिन्न स्वरूपों को दिखाकर उन्हें आध्यात्मिक से कम से कम थोड़ा बहुत तो जोड़ा ही जा सकता है।

अब चाहे हनुमान बना हो राम बन्ना हो या कृष्ण बनना हो यह शैली आजकल सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में आम हो गई है हालांकि अंग्रेजी स्कूलों में पश्चात सभ्यता को देखते हुए इसका प्रचलन सांता क्लॉस से चालू हुआ था लेकिन भारतीय परंपरा को इसमें लाकर ईश्वर के स्वरूप को बच्चों में दिखाना काफी अच्छा कदम है।
बच्चों को हनुमान जी का मुखौटा पहने देखकर बहुत अच्छा लगा। इसी तरह से बच्चों को आध्यात्मिकता की ओर आकर्षित किया जा सकता है जब बच्चे किसी धार्मिक पत्र को अभिनय के लिए चुनते हैं तब उसके बारे में भी जानते हैं। बहुत अच्छा प्रयास है भारतीय परंपरा से संस्कृति से बच्चों को जोड़ कर रखा जाना चाहिए और इसके लिए नए-नए तरीके भी खोज जाने चाहिए कि कैसे हम बच्चों को अपनी परंपराओं और संस्कृति से अपने धर्म से जोड़कर रख सकते हैं।
Bhaskar.Rajni
500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
Posts: 543
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: Cutest Picture....

Post by Bhaskar.Rajni »

हनुमान जी के मुखौटे पहनकर बच्चे बहुत ही प्यारे लग रहे हैं। वह आदमी जो उन्हें स्कूटर पर लेकर जा रहा है वहां भी खुश नजर आ रहा है। सारे बच्चे शायद शायद वानर सेना का अभिनय करने के लिए जा रहे हैं। यह भी हो सकता है कि वह अभिनय करके लौट रहे हो जो भी हो बहुत अच्छा प्रयास है बच्चों को संस्कृति से जोड़ कर रखा जाना चाहिए उन्हें अपने धर्म के विषय में ,अपनी परंपराओं के विषय में बताया जाना चाहिए और यह सर्वोत्तम माध्यम हो सकता है कि हम उस पात्र में उतरकर उसके गुणों को जानें।
जय श्री राम जय हनुमान, 🙏
Post Reply

Return to “चुटकुले, जोक्स और ठिलवाई”