इस त्यौहारी सीजन में दो नई Triumph 400cc बाइक होगी लॉन्च, Hero की ये स्कूटर भी आएगी

विज्ञान एवं तकनीकी डिस्कशन यहां करें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1672
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

इस त्यौहारी सीजन में दो नई Triumph 400cc बाइक होगी लॉन्च, Hero की ये स्कूटर भी आएगी

Post by Realrider »

त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले एक के बाद एक नई गाड़ियों की लॉन्चिंग हो रही है। टाटा, महिद्रा ने इसकी शुरुआत कर दी है। Tata ने कर्व EV को लॉन्च किय है। वहीं, महिंद्रा ने दमदार एसयूवी थार रॉक्स को उतारा है। आने वाले दिनों में और भी ऑटो कंपनियां अपनी नई गाड़ी लॉन्च कर सकती है। कार और एसयूवी के अलावा इस त्योहारी सीजन में टू-व्हीलर और स्कूटर भी लॉन्च होंगे। आपको बता दें कि त्योहारी सीजन में गाड़ियों की जबरदस्त बिक्री होती है। इसको देखते हुए कंपनियां नए मॉडल उतार रही है। आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में कौन सी टू-व्हीलर और स्कूटर लॉन्च हो सकती है।

दो नई रोड-बायस्ड 400cc बाइक्स लॉन्च करेगी ट्रायम्फ
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने दो नई रोड-बायस्ड 400cc बाइक्स के लॉन्च की ओर संकेत दिया है। ट्रायम्फ त्योहारी सीजन के आसपास दो आगामी बाइक्स लॉन्च करेगा, ताकि प्रति माह 10,000 यूनिट्स की बिक्री का लक्ष्य हासिल किया जा सके। मिल जानकारी के अनुसार, आने वाली बाइक्स ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 और ट्रायम्फ स्पीडमास्टर 400 होंगी।

ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400
ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 एक रेट्रो कैफे रेसर-स्टाइल बाइक होगी। यह फ्रेम-माउंटेड हाफ-फेयरिंग और क्लिप-ऑन हैंडलबार्स से लैस होगी, जो राइडर को स्पोर्टी राइडिंग पोजीशन में रखेगी। यह ट्रायम्फ स्पीड 400 का ज़्यादातर स्पोर्टियर वर्जन होगा। यह दमदार बाइक 43 मिमी इनवर्टेड फोर्क और गैस-चार्ज्ड प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक से लैस होगी। इसमें स्पीड 400 जैसा ही 399cc लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन भी होगा। ब्रेकिंग सेटअप में भी कोई बदलाव नहीं होने की संभावना है, जो 300mm फ्रंट डिस्क और 230mm रियर डिस्क ब्रेक से लैस है। इसमें राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच भी होगा। हमें उम्मीद है कि थ्रक्सटन 400 की कीमत 2.62 लाख (एक्स-शोरूम) के आसपास होगी।

ट्रायम्फ स्पीडमास्टर 400
ट्रायम्फ स्पीडमास्टर 400 को क्रूजर-स्टाइल बाइक के स्थान पर उतारा जा सकता है। इसमें स्पीड 400 की तुलना में लंबे व्हीलबेस के साथ आरामदायक राइडिंग पोजीशन होगी। यह बाइक भी स्पीड 400 के समान इंजन प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। अगर आप क्रूजर स्टाइल वाली बाइक की तलाश में हैं, तो यह बाइक एक दिलचस्प बाइक होगी।

हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर
इस त्योहारी सीजन में हीरो मच अवेटेड स्कूटर नए हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर को लॉन्च कर सकती है। नए हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर में कई डिज़ाइन अपडेट होंगे जिसमें फ्रंट एप्रन पर कॉपर एक्सेंट शामिल हैं। इसमें एक नया आयताकार आकार का एलईडी हेडलैंप जोड़ा जाएगा। इसमें एक उभरी हुई टेल लाइट असेंबली भी होगी और स्कूटर में एक फ्लैट साइड पैनल होगा। सीट और रियर सेक्शन में मामूली बदलाव किए जाएंगे। नए हीरो डेस्टिनी 125 में वही 125cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन होने की उम्मीद है जो 9 bhp और 10.4 Nm का टर्क पैदा करता है। नए हीरो डेस्टिनी 125 में आगे और पीछे दोनों तरफ 12-इंच के अलॉय व्हील होने की उम्मीद है। नए डिजाइन और व्हील्स को पूरा करने के लिए बॉडी के साथ मेल खाने वाला रंग दिया जाएगा। फीचर्स के मामले में, नए स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हो सकता है, जो आधुनिक और कनेक्टेड राइडिंग अनुभव प्रदान करेगा। अनुमानित कीमत ₹80,000 से ₹85,000 (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
Source: https://www.indiatv.in/paisa/auto/two-n ... 17-1068236
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 942
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: इस त्यौहारी सीजन में दो नई Triumph 400cc बाइक होगी लॉन्च, Hero की ये स्कूटर भी आएगी

Post by manish.bryan »

टाटा और महिंद्रा ने आ चुके तिवारी सीजन को देखते हुए बाइकर्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए आधुनिक बैको को बाजार में मुहैया कराना प्रारंभ कर दिया है जहां दोनों अपने-अपने तरीके से बाइकर्स को सभी सुविधाओं से परिपूर्ण बैको का निर्माण करना एवं उपलब्धता को तेजी दे रखी है जिसे जल्द बाजार में उपभोक्ता खरीद सकते हैं।

बाजार में सभी कंपनियों के बीच में अच्छी और शानदार बाइक देने की होड़ और अपनी गुणवत्ता बनाते हुए एक उचित मुनाफा दर्ज करने की चाहत बिल्कुल साफ झलक रही है अब देखना बिल्कुल स्वाभाविक है कि इन दोनों में से कौन सी बाइक बाजार में ग्राहकों की पहली पसंद बनती है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “विज्ञान एवं तकनीक”