'रॉकस्टार' से लेकर 'दंगल' तक, ये 8 बॉलीवुड फिल्में सिनेमाघरों में फिर से होगी रिलीज

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1542
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

'रॉकस्टार' से लेकर 'दंगल' तक, ये 8 बॉलीवुड फिल्में सिनेमाघरों में फिर से होगी रिलीज

Post by Realrider »

'रॉकस्टार' से लेकर 'दंगल' जैसी कई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्में सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने वाली है। इस बार बॉक्स ऑफिस पर एक-दो नहीं बल्कि 8 फिल्में एक साथ रिलीज होने के लिए तैयार है। जहां नई फिल्में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं तो वहीं पुरानी क्लासिक मूवी सिनेमाघरों में वापसी कर एक फिर से सिनेमा लवर्स के बीच धूम मचाते दिखाई देने वाली है। अगर आप ये हिट फिल्में एक बार फिर से अपने परिवार या दोस्तों के साथ देखना चाहते हैं तो आपके पास एक अच्छा मौका है। खास बात तो ये हैं कि ये 8 बॉलीवुड फिल्में 9 अगस्त को रिलीज होगी।

रॉकस्टार

रणबीर कपूर की इस शानदार फिल्म के गाने और कहानी आज भी लोगों को बहुत पसंद है। सिनेमाघरों में एक बार फिर से ये फिल्म रिलीज़ होने को तैयार है। ये फिल्म सिनेमाघरों में 9 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। अगर आप भी ये फिल्म फिर से थिएटर में देखना चाहते हैं तो आपके पास एक अच्छा मौका है।

दंगल
पेरिस ओलंपिक 2024 के चल रहे क्रेज में, 'दंगल' की फिर से रिलीज़ होने जा रही है, जिसके बाद दर्शकों में इस फिल्म को देखने की अलग ही खुश दिख रही है। कहानी महावीर सिंह फोगट की है जो एक पूर्व पहलवान होते हैं। जो कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए अपनी बेटियों को प्रशिक्षित करके अपने देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने के अपने सपने को पूरा करने का फैसला करता है।

लैला मजनूं
बॉलीवुड की एक और शानदार फिल्म 'लैला मजनूं' 9 अगस्त को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ होगी। लैला और मजनूं की प्रेम कहानी एक बार फिर हमारे दिल को छूने को तैया है। हालांकि, वे अपने परिवारों के विरोध के कारण एक नहीं हो पाते।

राजा बाबू
वरुण धवन को हाल ही में एक थिएटर में 'राजा बाबू' की फिर से रिलीज का आनंद लेते देखा गया। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे राजा जो अनाथ होता है उसे एक अमीर गांव के जोड़े ने गोद लिया था। बाद में, उसे एक शहर की लड़की से प्यार हो जाता है, लेकिन वह उसे यह जानकर छोड़ देती है कि वह पढ़ा लिखा नहीं है।

लव आज कल
लव स्टोरी देखना किसे पसंद नहीं है। ऐसे में 'लव आज कल' दोबारा रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी एक बार फिर लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार है। इसे भी सिनेमाघरों में आप 9 अगस्त को देख सकते हैं।

पार्टनर
फिल्म में, हम प्रेम (सलमान खान) को लड़कियों को डेट करने के टिप्स देते हुए देख सकते हैं और अपने क्लाइंट भास्कर (गोविंदा) को उसके बॉस को लुभाने में मदद करते हुए देखते हैं। हालांकि, प्रेम एक सिंगल मदर से प्यार करने लगता है और अपना पेशा छिपाने की कोशिश करता है।

हम आपके हैं कौन
साल 1994 में रिलीज होते ही 'हम आपके हैं कौन' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। इस फिल्म में सलमान खान प्रेम के किरदार में और माधुरी दीक्षित ने निशा का रोल निभाया था। फिल्म 5 अगस्त को रिलीज के 30 साल पूर किए थे।

गोलमाल रिर्टन
गोपाल (अजय) एक लड़की को बचाने के लिए उसके साथ एक साथ कहीं फंस जाता है, जिसके बाद उसकी पत्नी एकता को उस पर किसी और के साथ संबंध होने का शक होता है और वह सच्चाई को उजागर करने की कोशिश करती है। एक बार फिर ये मजेदार फिल्म देखने को तैयार हो जाए।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 08-1066177
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 940
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: 'रॉकस्टार' से लेकर 'दंगल' तक, ये 8 बॉलीवुड फिल्में सिनेमाघरों में फिर से होगी रिलीज

Post by manish.bryan »

लिस्ट को अगर आप देखे तो आप पाएंगे इस लिस्ट में २५-४० साल तक के उम्र के लोगो को टारगेट किया गया है| मुझे नही पता आप में कितने लोग "राजा बाबु" देखना पसंद करेंगे लेकिन मुझे तो यह फिल्म एक बार बड़े चलचित्र पर फिर से देखना का मान है जो लगता है बहुत जल्द ही पूरा भी होने वाला है| वैसे दंगल, और हम आपके है कौन भी बहुत अच्छी फिल्म है जिसे पुरे परिवार के साथ देखा जा सकता है|
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
ritka.sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: 'रॉकस्टार' से लेकर 'दंगल' तक, ये 8 बॉलीवुड फिल्में सिनेमाघरों में फिर से होगी रिलीज

Post by ritka.sharma »

बॉलीवुड की काफी ऐसे फिल्म है जिन्हें लोग आज भी काफी शोक से देखते है। उनमें से रॉकस्टार, दंगल, लैला मजनू, राजा बाबू, लव आज कल, पर्टनर, हम आपके है कौन और गोलमाल प्रमुख है। इन फिल्म को सिनेमा घरों में फिर से रिलीज़ किया जा रहा है जिससे लोगों में एक खुशी का माहौल बना है।
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 940
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: 'रॉकस्टार' से लेकर 'दंगल' तक, ये 8 बॉलीवुड फिल्में सिनेमाघरों में फिर से होगी रिलीज

Post by manish.bryan »

ritka.sharma wrote: Thu Oct 10, 2024 4:42 pm बॉलीवुड की काफी ऐसे फिल्म है जिन्हें लोग आज भी काफी शोक से देखते है। उनमें से रॉकस्टार, दंगल, लैला मजनू, राजा बाबू, लव आज कल, पर्टनर, हम आपके है कौन और गोलमाल प्रमुख है। इन फिल्म को सिनेमा घरों में फिर से रिलीज़ किया जा रहा है जिससे लोगों में एक खुशी का माहौल बना है।
रॉकस्टार से दंगल के बीच में इस पोस्ट पर आपने जिस तरह से प्राचीनतम लैला मजनू से लेकर नवीनतम रॉकस्टार तक की बात की है यह आपके फिल्मी जगत के ज्ञान की विशेष उपलब्धि को दर्शाता है।

आपके द्वारा बताई गई फिल्मों में हम आपके हैं कौन गोलमाल और पार्टनर और मेरी सबसे पसंदीदा फिल्म राजा बाबू एक वाकई अच्छी फिल्मों में से रही है जिसे भारतीय सिनेमा के दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है।

राजा बाबू कम से कम मैं 50-60 बार देख चुका हूं लेकिन या फिर इतने सारे रसों का संगम है कि हर बार देखने में गजब का मजा आता है और खास तौर से शक्ति कपूर की एक्टिंग इस फिल्म में कमल की है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”