आमिर खान ने ऐसा क्या कह दिया था कि महेश भट्ट ने छोड़ दी थी 'गुलाम'? फिल्ममेकर ने 26 साल बाद किया खुलासा

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
Realrider
Posts: 1487
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

आमिर खान ने ऐसा क्या कह दिया था कि महेश भट्ट ने छोड़ दी थी 'गुलाम'? फिल्ममेकर ने 26 साल बाद किया खुलासा

Post by Realrider »

Ghulam: फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने बॉलीवुड में कुछ शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है. इनमें अर्थ, सारांश, नाम, कब्ज़ा, सड़क, दिल है के मानता नहीं, आशिकी, हम हैं राही प्यार के और तमन्ना शामिल हैं. हालांकि, एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म के लीड एक्टर की वजह से महेश भट्ट ने निर्देशन बीच में ही छोड़ दिया था.

जी हां इस फिल्म के मुख्य अभिनेता ने महेश भट्ट को फिल्म का निर्देशन छोड़ने पर मजबूर कर दिया था. इसके बाद डायरेक्टर को फिल्म की कमान अपने भाई विक्रम भट्ट को देनी पड़ी थी. चलिए जानते है ये फिल्म कौन सी थी और वो एक्टर कौन था.

गुलाम के लिए महेश भट्ट ने डायरेक्शन क्यों छोड़ा था
बता दें कि ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही गुलाम थी. और एक्टर भी कोई और नहीं मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान थे. इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में महेश भट्ट ने खुलासा किया कि वह ओरिजनली गुलाम का निर्देशन कर रहे थे, लेकिन आमिर के कारण उन्होंने फिल्म छोड़ दी. भट्ट ने बताया कि आमिर ने उनसे पूछा था कि क्या वह अपना जीवन गुलाम को डेडीकेट कर सकते हैं और तभी महेश ने फैसला किया कि उनका भाई विक्रम ही वह इंसान है जो वास्तव में अपनी सारी एनर्जी एक प्रोजेक्ट में लगा सकते हैं.

महेश ने कहा, "मैं इससे दूर जाने का फैसला करता हूं. मैंने आमिर से कहा, मैंने नहीं सोचा था कि फिल्में मेरे लिए इतनी मायने रखती हैं कि मैं अपना पूरा जीवन उनके लिए समर्पित कर दूं. यह मेरे लिए इतना मायने नहीं रखती है और और ये झूठ होगा अगर मैं ऐसा कहूंगा.”

महेश भट्ट ने विक्रम भट्ट को सौंपी थी गुलाम की कमान
महेश ने ये भी बताया कि आमिर खान उनके जवाब से हैरान रह गए थे. उन्होने आगे कहा, "मैंने उनसे कहा कि अगर कोई एक इंसान है जो इसके लिए अपनी जान दे सकता है, तो वह विक्रम भट्ट हैं. जब मैंने गुलाम देखी, तो मैंने मंच पर घोषणा की कि उन्होंने एक फिल्म बनाई है. यह मेरी तुलना में बेहतर फिल्म है. ये एक गुरु की जीत है...कि वह एक बुझी हुई मोमबत्ती को अपनी लौ दे सकता है, लेकिन जब लौ एक उज्ज्वल सूरज बन जाती है, तो आप उसमें आनंद लेते हैं, ये अमेजिंग है.''

बता दें कि गुलाम 19 जून 1998 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और यह बॉक्स-ऑफिस पर सफल रही. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो महेश भट्ट ने अविका गोर और वरदान पुरी के साथ विक्रम भट्ट की लेटेस्ट हॉरर फिल्म ब्लडी इश्क का निर्माण किया है. ये फिल्म डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर 26 जुलाई को रिलीज हुई है.
Source: https://www.abplive.com/entertainment/b ... tt-2746852
ritka.sharma
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: आमिर खान ने ऐसा क्या कह दिया था कि महेश भट्ट ने छोड़ दी थी 'गुलाम'? फिल्ममेकर ने 26 साल बाद किया खुलासा

Post by ritka.sharma »

डेडपूल एंड वॉल्वरीन के रियलिस होने के पहले दिन ही इसने हॉलीवुड से बॉलीवुड तक तेहलका मचा दिया।इसे फॉर्न कंट्री को छोड़ कर भारत में भी काफी पसंद कर रहे है। यह कई सारी भाषा मे ट्रांसलेट कर दी गयी है। जिसके कारण मूवी प्रेमियों ने इसे काफी पसंद किया।
manish.bryan
Posts: 918
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: आमिर खान ने ऐसा क्या कह दिया था कि महेश भट्ट ने छोड़ दी थी 'गुलाम'? फिल्ममेकर ने 26 साल बाद किया खुलासा

Post by manish.bryan »

आमिर खान की बहु चर्चित फिल्म गुलाम जो बॉलीवुड में अपने गाने क्या बोलती तू से लेकर लोगों के बीच में काफी अच्छी तरह से जगह बनाने में सफल रही थी और इस फिल्म को देखने के बाद इसमें दर्शकों की रुचि और भी बढ़ गई मैंने स्वयं या फिल्म दो-तीन बार देखी थी।

जिस तरह से महेश भट्ट और आमिर खान के बीच में इस फिल्म को लेकर थोड़ी तकरार बन गई जिसके बाद महेश भट्ट ने अपने छोटे भाई विक्रम भट्ट को इस फिल्म का डायरेक्शन यह देखकर कह दिया की विक्रम भट्ट इस फिल्म में अपनी जान लगा सकते हैं और हुआ भी यही विक्रम भट्ट निर्देशित यह फिल्म मिस्टर परफेक्ट लिस्ट आमिर खान की एक बेहद कामयाब फिल्मों में शुमार हुई और इसके लिए विक्रम भट्ट और आमिर खान को बहुत सारे राष्ट्रीय अवार्ड भी प्राप्त हुए थे।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में महेश भट्ट ने जिस तरह से इस फिल्म को विशेष दर्जा का प्रोजेक्ट के रूप में शामिल करना और फिर उसे अपने छोटे भाई को दे देना या फिल्मी दुनिया के करियर में दिखता है कि वह फिल्मों को लेकर कितने समर्पित हैं।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
johny888
Posts: 331
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: आमिर खान ने ऐसा क्या कह दिया था कि महेश भट्ट ने छोड़ दी थी 'गुलाम'? फिल्ममेकर ने 26 साल बाद किया खुलासा

Post by johny888 »

आमिर खान ने महेश भट्ट से कहा था की वो इस फिल्म में अपना पूरा जीवन लगा दें। आमिर ने ये तक कह दिया था कि क्या महेश भट्ट इस फिल्म को बनाने के लिए अपनी पूरी जिंदगी समर्पित कर सकते हैं। इन्ही बातो के चलते महेश भट्ट ने फिल्म करने इंकार कर दिया था।
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”