200MP के तगड़े कैमरे से पैक होगा Vivo X200 Pro स्‍मार्टफोन!

विज्ञान एवं तकनीकी डिस्कशन यहां करें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1630
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

200MP के तगड़े कैमरे से पैक होगा Vivo X200 Pro स्‍मार्टफोन!

Post by LinkBlogs »

Vivo X200 Series : वीवो की नई स्‍मार्टफोन सीरीज Vivo X200 को इस साल अक्‍टूबर में लॉन्‍च किया जा सकता है। काफी वक्‍त से नए वीवो फोन्‍स से जुड़े लीक्‍स सामने आ रहे हैं। कहा जाता है कि कंपनी Vivo X200, X200 Pro को उतारेगी। एक और स्‍मार्टफोन Vivo X200 Mini को भी लाया जा सकता है। जाने-माने टिप्‍सटर डिजिटल चैट स्‍टेशन ने अपकमिंग वीवो फोन के कैमरा स्‍पेसिफ‍िकेशंस का खुलासा किया है। जिस डिवाइस की बात DCS ने की है, वह डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर पर चलता है और Vivo X200 Pro हो सकता है।

चीनी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘वीबो' पर किए गए पोस्‍ट पर भरोसा करें, तो Vivo X200 Pro का कैमरा सिस्‍टम कई खूबियों को समेटे हुए होगा। इसका प्राइमरी कैमरा सोनी का नया 50 एमपी सेंसर होगा। याद रहे कि Vivo X100 Pro में भी सोनी का ही कैमरा सेंसर था। X200 Pro में मिलने वाला सोनी सेंसर साइज में छोटा, लेकिन अपर्चर में बड़ा होगा। इससे वह ज्‍यादा लाइट को एंट्री करने देगा और ओवरऑल इमेज क्‍वॉलिटी बेहतर आएगी।

कहा जाता है कि Vivo X200 Pro में 200 मेगापिक्‍सल का पेरिस्‍कोप टेलिफोटो लेंस दिया जाएगा। ऐसा ही लेंस Vivo X100 Ultra में भी मौजूद था। मीडिया रिपोर्टों में यह भी कहा जा रहा है कि Vivo X200 Pro में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी होगा।

पिछले लीक्‍स में पता चला था कि Vivo X200 Pro में 6.7 इंच का 1.5K रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले दिया जाएगा। यह डिस्प्ले चीन के ही मेनुफैक्चरर की ओर से बनाया जाएगा। डिस्प्ले में पतले बेजल्स होंगे। यह फोन अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है। Vivo X200 Pro में 6000mAh या उससे भी बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। ये जानकारियां लीक रिपोर्ट पर बेस्‍ड हैं। कंपनी ने कोई कन्‍फर्मेशन नहीं दी है।
Vivo X200 Pro.jpg
Vivo X200 Pro.jpg (93.78 KiB) Viewed 18 times
खूबियां
Premium design, IP68 rating
Bright LTPO display
Good quality cameras
Quality video recording
Great for gaming
Good battery life
Very fast wired and wireless charging

कमियां
Ultra-wide camera could have been better
Source: https://hindi.gadgets360.com/mobiles/vi ... s-trending
Warrior
सात सो के करीब, आजकल से पोस्टिंग के साथ ही रोमांस चल रिया है!
Posts: 682
Joined: Mon Jul 29, 2024 8:39 pm

Re: 200MP के तगड़े कैमरे से पैक होगा Vivo X200 Pro स्‍मार्टफोन!

Post by Warrior »

डाइमेंशन 9400 SoC हाई-एंड फोन के लिए मीडियाटेक का फ्लैगशिप चिपसेट होगा और यह आने वाले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट से मुकाबला करेगा।...

वीवो X200 प्रो एक हाई-एंड फोन होने की उम्मीद है और यह आने वाले वनप्लस 13 और iQOO 13 जैसे फोन के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा।
ritka.sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: 200MP के तगड़े कैमरे से पैक होगा Vivo X200 Pro स्‍मार्टफोन!

Post by ritka.sharma »

वीवो की नई स्मार्टफोन सीरीज vivo x200 के इस साल अक्टूबर में लांच होने की संभावना है। काफी समय से नए वीवो फोन से जुड़े लिक्स सामने आ रहे हैं ।कंपनी अपने फायदे के लिए जाली फोन बेच रहे हैं ,जिससे ग्राहकों को काफी समस्याएं आ रही है। परंतु vivo x200 ऐसा नहीं है इसमें आपको बहुत सारी खूबियां भी देखने को मिलेगी जैसे इसमें अच्छा कैमरा है, वीडियो रिकॉर्डिंग अच्छी क्वालिटी का है ग्रेट फॉर गेमिंग के लिए बहुत अच्छा है इसमें बैटरी बहुत ज्यादा टिकेगी यह अन्य फोन से ज्यादा टिकाऊ होगा जो उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है तथा उन्हें यह सस्ती रेंज में मिलेगा।
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 942
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: 200MP के तगड़े कैमरे से पैक होगा Vivo X200 Pro स्‍मार्टफोन!

Post by manish.bryan »

ritka.sharma wrote: Fri Aug 23, 2024 12:46 am वीवो की नई स्मार्टफोन सीरीज vivo x200 के इस साल अक्टूबर में लांच होने की संभावना है। काफी समय से नए वीवो फोन से जुड़े लिक्स सामने आ रहे हैं ।कंपनी अपने फायदे के लिए जाली फोन बेच रहे हैं ,जिससे ग्राहकों को काफी समस्याएं आ रही है। परंतु vivo x200 ऐसा नहीं है इसमें आपको बहुत सारी खूबियां भी देखने को मिलेगी जैसे इसमें अच्छा कैमरा है, वीडियो रिकॉर्डिंग अच्छी क्वालिटी का है ग्रेट फॉर गेमिंग के लिए बहुत अच्छा है इसमें बैटरी बहुत ज्यादा टिकेगी यह अन्य फोन से ज्यादा टिकाऊ होगा जो उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है तथा उन्हें यह सस्ती रेंज में मिलेगा।
रितिका जी मैं आपकी पोस्ट से बिल्कुल सहमत हूं और वो x200 का या फोन अक्टूबर में जिस तरह से लांच होने वाला है उसे आम जनता काफी पसंद करेगी क्योंकि 200 मेगापिक्सल का कैमरा होना इस हाई टेक्नोलॉजी वाली फोन भी बना देता है और अच्छी बैटरी बैकअप के साथ यह जब बाजार में लांच होगी तो इसके बहुत ज्यादा खरीदार भी नजर आने वाले हैं।

अभी त्यौहार का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में वो 200 प्रो की लॉन्चिंग और इसके ट्रेलर मैं यूट्यूब पर देखा है जिसमें इसमें एक शानदार फोटो कैमरा जिससे एक अच्छी वीडियो रिकॉर्डिंग और अच्छी फोटोशूट करने में मदद मिलेगी साथ में गेमिंग लवर को भी ध्यान में रखकर बनाया गया है जहां इसे बाकी फोनों से कंपटीशन करते हुए पाया जा रहा है।

इसमें डायमेनसिटी 9400 प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है जिसे चीनी सोशल मीडिया के वो अकाउंट से दिखाया गया है और इसमें प्राइमरी कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का रखा गया है इसमें स्क्रीन फिंगर टिप सेंसर के साथ तमाम खूबियां मौजूद हैं जो किसी भी महंगे फोन में मिलते हैं।

निश्चित रूप से या त्योहार के समय भारतीय जनता के बीच में एक सर गर्मी का विषय बने रहने की संभावना है और इसके तमाम उपभोक्ता जो वो को पसंद करते हैं इस फोन में अपने दिलचस्पी जरूर दिखाएंगे।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “विज्ञान एवं तकनीक”