'जवान' से लेकर 'कल्कि 2898 एडी' तक, इस एक फिल्म ने सबको छोड़ा पीछे, पहले ही वीकेंड में की धुआंधार कमाई

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
Realrider
Posts: 1477
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

'जवान' से लेकर 'कल्कि 2898 एडी' तक, इस एक फिल्म ने सबको छोड़ा पीछे, पहले ही वीकेंड में की धुआंधार कमाई

Post by Realrider »

बीते साल शाहरुख खान की तीन फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं और तीनों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। जवान, पठान और डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की। इसके अलावा रणबीर कपूर की 'एनिमल' और सनी देओल की 'गदर 2' ने भी 2023 में जमकर बवाल काटा। वहीं पिछले दिनों रिलीज हुई प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर 'कल्कि 2898 एडी' ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर काटा। लेकिन, अब सिनेमाघरों में एक ऐसी फिल्म आई है, जिसने तीन ही दिनों में इन सभी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कमाई के मामले में इसने तीन ही दिन में जवान और कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्मों की तीन गुना कमाई कर ली है।

2024 की सबसे बड़ी ओपनर
हम बात कर रहे हैं हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'डेडपूल और वुल्वरीन' की। इस फिल्म को दुनियाभर में खूब पसंद किया जा रहा है। ह्यू जैकमैन और रयान रेनॉल्ड्स की ये फिल्म बीते शुक्रवार को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और दुनियाभर में इसे पहले ही दिन शानदार रिस्पॉन्स मिला। खास बात तो ये है कि इस फिल्म ने पहले ही वीकेंड पर 3650 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और इसी के साथ ये फिल्म 2024 की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है।

भारतीय दर्शकों के बीच छाई डेडपूल एंड वुल्वरीन
भारत में 'डेडपूल और वुल्वरीन' की कमाई की बात करें तो इसने पहले वीकेंड में 83.28 करोड़ का ताबड़तोड़ कलेक्शन किया। इस फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसके आगे कल्कि 2898 एडी का जादू भी फीका पड़ गया। इससे पहले रिलीज हुई डेडपूल 1 ने भारत में 40.79 करोड़ और डेडपूल 2 ने 69.94 करोड़ का कलेक्शन किया था। मार्वल स्टूडियोज की ये फिल्म (डेडपूल और वुल्वरीन) अंग्रेजी और हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।



ह्यू जैकमैन करीब 10 फिल्मों में वुल्वरीन के रोल में नजर आ चुके हैं
बता दें, ह्यू जैकमैन करीब 10 फिल्मों में वुल्वरीन के किरदार में दिखाई दे चुके हैं और इसकी शुरुआत 2000 में रिलीज हुई फिल्म एक्समैन के साथ हुई थी। हालांकि, 2017 में रिलीज हुई 'लोगन' देखने के बाद ह्यू जैकमैन के फैंस क लगा कि अब वुल्वरीन की विदाई हो चुकी है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब एक बार फिर इस किरदार के साथ ह्यू जैकमैन ने बड़े पर्दे पर वापसी कर ली है, जिसके चलते उनके फैंस काफी खुश हैं। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की इस फिल्म से उम्मीद है कि ये भारत में कुछ जबरदस्त रिकॉर्ड बना सकती है। 'डेडपूल और वुल्वरीन' में फैंस को दो अलग-अलग यूनिवर्स के दो सुपरहीरो को एक साथ देखने का मौका मिला है, जिससे वह बेहद खुश हैं।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 31-1064147
ritka.sharma
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: 'जवान' से लेकर 'कल्कि 2898 एडी' तक, इस एक फिल्म ने सबको छोड़ा पीछे, पहले ही वीकेंड में की धुआंधार कमाई

Post by ritka.sharma »

बॉलीवुड एक्ट्रेस शाहरुख खान को कौन है जानता है उनकी यह दीवानी पूरी दुनिया में है तथा लोग उन्हें काफी संख्या में फॉलो कर रहे हैं तथा भी शाहरुख खान के काफी दीवाने हैं | इसके अलावा रणबीर कपूर की एनिमल और सनी देओल की गदर तूने अभी 2023 में जमकर बवाल काटा पिछले कई दिनों में रिलीज हुई प्रभास दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टार बल्कि 2898 आईडी ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर करता है | हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड फिल्म डेब्यु और कुलवेरी ने की इस फिल्म को दुनिया भर में खूब पसंद किया जा रहा है तथा लोग इस पर अपना प्यार बरसा रहे हैं इस फिल्म ने पहले ही वीकेंड पर 36 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और इसी के साथ यह फिल्म 2024 की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है जिसके लिए यह बहुत ही बधाई के पात्र है | फिल्म तथा फिल्म निर्माता तथा फिल्म में सहयोग देने वाले प्रत्येक व्यक्ति इसके लिए काफी बधाई की पात्र है |
johny888
Posts: 331
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: 'जवान' से लेकर 'कल्कि 2898 एडी' तक, इस एक फिल्म ने सबको छोड़ा पीछे, पहले ही वीकेंड में की धुआंधार कमाई

Post by johny888 »

कल्कि 2898 एडी की कहानी भविष्य के वर्ष 2898 में घटती है। कहानी के केंद्र में कल्कि (प्रभास) नाम का एक युवा योद्धा है। वह एक रहस्यमयी संदेश प्राप्त करता है, जो उसे एक प्राचीन भविष्यवाणी की ओर ले जाता है। उस भविष्यवाणी के अनुसार, एक महाविनाश आ रहा है और केवल एक ही व्यक्ति इसे रोक सकता है - कल्कि। इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा के लिए एक नया आयाम खोला है। हालांकि, यह हर दर्शक को पसंद आएगी, यह कहना मुश्किल है।
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”