Beauty of Nature

महफिल यहां जमाएं....
Post Reply
Realrider
Posts: 1443
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

Beauty of Nature

Post by Realrider »

प्रकृति की सुंदरता

हर सुबह की रौशनी में,
खिल उठती है धरती,
सूरज की किरणों से सजती,
हर एक फूल की किलकारी।

सारंग की मधुर आवाज,
हवा में बिखर जाती,
पानी की बूँदें झिलमिलाती,
पर्वतों की ऊँचाई छूती।

हरे-भरे खेतों की छांव में,
सपनों की दुनिया बसती,
प्रकृति की इस अनमोल सौगात,
मन को हर घड़ी भाती।
johny888
Posts: 308
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: Beauty of Nature

Post by johny888 »

बहुत बढ़िया सर, पर क्या हम नेचर की सुंदरता को खोते नहीं जा रहे है? जिस तरह से आज आगे निकलने की होड़ में हम अपनी ही प्रकृति को छति पंहुचा रहे है। खेर एक कविता में भी शेयर करना चाहूंगा

हरी-भरी वादियों का गीत सुनाती,
प्रकृति की सुंदरता मन को लुभाती।
नीले आसमान में बादल का खेल,
नदी की धाराएँ, करतीं हैं मेल।

फूलों की खुशबू, हवा की सरगम,
सूरज की किरणें करतीं हैं अलम।
पक्षियों का संगीत, झरनों की झंकार,
हर कण में बसी, प्रकृति का प्यार।

पेड़-पौधों की ये हरियाली,
धरती पर बिखेरती खुशहाली।
प्रकृति का हर रूप अनमोल,
इसमें बसी है जीवन की बोल।
Post Reply

Return to “शेर और शायरी”