विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का सिलसिला जारी है। इस महीने FPI ने अबतक भारतीय बाजार से 85,790 करोड़ रुपये या 10.2 अरब डॉलर की निकासी की है। FPI निकासी के मामले में अक्टूबर का महीना सबसे खराब साबित हो रहा है
Read Here
https://hindi.moneycontrol.com/news/mar ... 32879.html
क्या अभी और गिरेगा बाजार
हां
रिकवरी आएगी
FPI का बिकवाली का सिलसिला जारी, अक्टूबर में अब तक भारतीय बाजार से 85790 करोड़ रुपये निकाले
Re: FPI का बिकवाली का सिलसिला जारी, अक्टूबर में अब तक भारतीय बाजार से 85790 करोड़ रुपये निकाले
वो तो है इसीलिए मार्किट ने अक्टूबर के महीने में बहुत रुलाया है। आने वाले समय में एक्सपर्ट के मने तो मार्किट अब और नहीं गिरेगा। सभी कहते रहे की FII बिकवाली करेगा तो ज्यादा फर्क नहीं आएगा क्युकी DII खरीदारी कर रहा है। पर ऐसा कुछ नहीं हुआ और मार्किट गिरा। आगे देखते है क्या होता है। टाटा स्टील के शेयर खरीद लो जो अभी इन्वेस्ट करना चाहता है।