Source: https://www.indiatv.in/paisa/market/sha ... 20-1068858Share Market Opening 20th August, 2024: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर हरे निशान में खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 297.86 अंकों की बढ़त के साथ 80,722.54 अंकों पर खुला। वहीं दूसरी ओर, एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 भी 76.25 अंकों के साथ 24,648.90 अंकों पर खुला। बताते चलें कि आज लगातार तीसरा दिन है, जब शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले हैं। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स के 30 में से 29 कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि एक कंपनी का शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहा था।
1.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे टीसीएस के शेयर
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में टीसीएस सबसे ज्यादा 1.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। इंडसइंड बैंक के शेयर 1.15 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.88 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.63 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.57 प्रतिशत, इंफोसिस 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ ट्रेडिंग कर रहे थे जबकि भारती एयरटेल के शेयर 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
ओएनजीसी के शेयर 1.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ कर रहे ट्रेड
सेंसेक्स के अलावा, निफ्टी 50 में लिस्ट 50 में से 32 कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे और 17 कंपनियों के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे। जबकि एक कंपनी के शेयर बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहे थे। निफ्टी 50 पर बीपीसीएल सबसे ज्यादा 1.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था और ओएनजीसी सबसे ज्यादा 1.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेडिंग कर रहा था।
सोमवार को भी बढ़त के साथ खुले थे भारतीय शेयर बाजार
हफ्ते के पहले दिन सोमवार (रक्षा बंधन) को बाजार बड़ी बढ़त के साथ खुले थे। सोमवार को सेंसेक्स 243.41 अंकों की बढ़त के साथ 80,680.25 अंकों पर खुला तो वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 95.20 अंकों की बढ़त के साथ 24,636.35 अंकों पर खुला था। हालांकि, अंत में सेंसेक्स 12.16 अंकों की गिरावट के साथ 80,424.68 अंकों पर बंद हुआ था और निफ्टी 31.50 अंकों की बढ़त के साथ 24,572.65 अंकों पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स 297 अंक और निफ्टी 76 अंकों की बढ़त के साथ खुले, इन शेयरों ने हरे निशान में शुरू किया कारोबार
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1590
- Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
- Contact:
सेंसेक्स 297 अंक और निफ्टी 76 अंकों की बढ़त के साथ खुले, इन शेयरों ने हरे निशान में शुरू किया कारोबार
Tags:
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 401
- Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm
Re: सेंसेक्स 297 अंक और निफ्टी 76 अंकों की बढ़त के साथ खुले, इन शेयरों ने हरे निशान में शुरू किया कारोबार
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर हर इंसान के साथ खुले | सोमवार को शेयर मार्केट में काफी बड़ा देखने को मिली है लोग शेयर मार्केट पर ज्यादा से ज्यादा इंवॉल्व हो रहे हैं ऐसे रहा तो देखते देखते शेयर मार्केट इंस्टाग्राम की तरह लोकप्रिय हो जाएगा |सफल निवेशक बनने का पहला कदम व्यापार की मूल बातें जानना है|
-
- जीयो मेरे लाल, दोहरा शतक पूर्ण ....!!!
- Posts: 212
- Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm
Re: सेंसेक्स 297 अंक और निफ्टी 76 अंकों की बढ़त के साथ खुले, इन शेयरों ने हरे निशान में शुरू किया कारोबार
शेयर बाजार को इंस्टाग्राम के साथ तुलना करना सही नहीं है, शेयर बाज़ार एक ऐसा बाज़ार है जहाँ कंपनियों के शेयर खरीदे-बेचे जा सकते हैं। किसी भी दूसरे बाज़ार की तरह शेयर बाज़ार में भी खरीदने और बेचने वाले एक-दूसरे से मिलते हैं और मोल-भाव कर के सौदे पक्के करते हैं। पहले शेयरों की खरीद-बिक्री मौखिक बोलियों से होती थी और खरीदने-बेचने वाले मुंहजबानी ही सौदे किया करते थे। तुम्हें करना चाहूंगा कि शेयर बाजार व्यवस्था को गतिविधि देता है और बहुत लोगों को रोजगार भी देता है|ritka.sharma wrote: Thu Sep 05, 2024 3:08 am मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर हर इंसान के साथ खुले | सोमवार को शेयर मार्केट में काफी बड़ा देखने को मिली है लोग शेयर मार्केट पर ज्यादा से ज्यादा इंवॉल्व हो रहे हैं ऐसे रहा तो देखते देखते शेयर मार्केट इंस्टाग्राम की तरह लोकप्रिय हो जाएगा |सफल निवेशक बनने का पहला कदम व्यापार की मूल बातें जानना है|