फिर साथ आए मिस्टर और मिसेज रोशन, 'तारक मेहता...' की इस जोड़ी को देख खिलखिला उठे फैंस, कहीं ऐसी बातें

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1537
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

फिर साथ आए मिस्टर और मिसेज रोशन, 'तारक मेहता...' की इस जोड़ी को देख खिलखिला उठे फैंस, कहीं ऐसी बातें

Post by Realrider »

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी पर सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो की तरह ही इसमें नजर आने वाले एक्टर्स का भी एक अलग फैन बेस बन गया है, फिर चाहे वो दया भाभी की बात हो या टप्पू सेना के मेंबर्स ही क्यों न हो। हर किसी को दर्शकों से खूब प्यार मिला। इस शो में नजर आने वाली एक जोड़ी को भी लोगों का काफी प्यार मिला और देखते ही देखते वो लोगों की फेवरेट भी बन गई थी। ये जोड़ी मिस्टर और मिसेज रोशन सोढ़ी की थी। इन किरदारों में गुरुचरण सिंह और जेनिफर मिस्त्री नजर आया करते थे। दोनों को देखना लोग काफी पसंद करते थे, लेकिन अब दोनों ही शो को छोड़ चुके हैं। शो से नाता खत्म होने के बाद भी इनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है। ये एक्टर्स आज भी लोगों के चहेते बने हुए हैं और इसी बीच दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ये फिर से साथ नजर आ रहे हैं और लोग अपनी फेवरेट ऑनस्क्रीन जोड़ी को साथ देखकर काफी खुश हैं।

फिर साथ आए मिस्टर एंड मिसेज सोढ़ी
गुरुचरण सिंह और जेनिफर मिस्त्री की वापसी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट या शो में नहीं हुई है, बल्कि दोनों की ये मुलाकात प्राइवेट है। इस खास मुलाकात का वीडियो जेनिफर मिस्त्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है। सामने आए इस वीडियो में दोनों का काफी चुलबुले अंदाज में मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वीडियो देखकर जाहिर हो रहा है कि दोनों किसी आर्ट एग्जीबिशन में मिले हैं, जहां जेनिफर एक आर्ट वर्क को निहार रही हैं। इस दौरान उनके पास गुरुचरण जाते हैं उन्हें टैप करते हैं। इसके बाद वो उनकी ओर मुड़ती हैं और वैसे ही रिएक्ट करती हैं जैसे शो में किया करती थीं। दोनों ही मुस्कुराते हैं और इस प्यारे वीडियो को साझा करते हुए जेनिफर ने कैप्शन में लिखा, 'जब वी मेट।'



फैंस का रिएक्शन
इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी खुश हैं और एक बार फिर इन्हें साथ देखने की आशा करने लगे हैं। लोगों का कहना है कि दोनों कि केमिस्ट्री कमाल की थी। एक शख्स ने लिखा, 'आप दोनों मेरे फेवरेट हैं।' एक अन्य शख्स ने लिखा, 'तारक मेहता में फिर से आ जाओ।' एक यूजर ने कहा, 'रोशन और रोशन जैसा अब कोई कपल नहीं हो सकता।' प्यार भरे कमेंट्स से कमेंट बॉक्स भरा पड़ा है। ये रीयूनियन वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं।

कुछ वक्त पहले गायब हुए थे गुरुचरण
बता दें, कुछ दिनों पहले ही गुरुचरण सिंह के लापता होने की खबर सामने आई थी। एक्टर काफी दिनों तक गायब रहने के बाद दोबारा घर लौट आए। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने दिन सड़कों पर काटे और वो घर छोड़कर एक धार्मिक यात्रा पर निकले थे और कभी वापसी नहीं करना चाहते थे।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/tv ... 31-1063942
ritka.sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: फिर साथ आए मिस्टर और मिसेज रोशन, 'तारक मेहता...' की इस जोड़ी को देख खिलखिला उठे फैंस, कहीं ऐसी बातें

Post by ritka.sharma »

तारक मेहता का उल्टा चश्मा बहुत पहले से ही एक रोमांटिक एवं मनोरंजन का साधन रहा है इस शिव की तरह ही इसमें नजर आने वाले एक्टर्स भी काफी खुशमिजाज है तथा उनके एक काफी फैन फॉलोइंग फिर चाहे वह दया भाभी हो या टप्पू की टप्पू सी हर किसी को प्यार मिला है | इस शो में नजर आने वाली एक जोड़ी को भी लोगों का काफी प्यार मिलाया देखते ही देखते हुए लोगों की फेवरेट भी बन गई है | यह जोड़ी मिस्टर और मिसेस रोशन सोनी की थी लोगों ने Mrs and Mrs Sodhi को काफी प्यार दिया है | यह एक्सरसाइज भी लोगों के चाहते बने रहते हैं और इसी विश्व का एक वीडियो सामने आया है जिसमें यह फिर एक साथ नजर आए हैं और लोग अपनी फेवरेट ऑन स्क्रीन जोड़ी के साथ देकर काफी खुश है |
Sunilupadhyay250
जीयो मेरे लाल, दोहरा शतक पूर्ण ....!!!
Posts: 212
Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm

Re: फिर साथ आए मिस्टर और मिसेज रोशन, 'तारक मेहता...' की इस जोड़ी को देख खिलखिला उठे फैंस, कहीं ऐसी बातें

Post by Sunilupadhyay250 »

तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक बहुत ही पुराना सीरियल है कॉमेडी से भरपूर होता है उसमे किराएदार रोशन और मिसेस रोशन भी काफ़ी जॉली टाइप का रहा हैँ, जो की दर्शाको को काफ़ी मनोरंजन करता हैँ, मुझे उम्मीद हैँ की ये जोड़ी आगे भी ऐसे ही अपने दर्शाको का मनोरंजन करेगा|
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”