कहानी से किरदार तक इन सीरीज में देखने को मिला देसीपन, ओटीटी पर हर सीजन रहा है सुपर डुपर हिट

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
LinkBlogs
Posts: 1511
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

कहानी से किरदार तक इन सीरीज में देखने को मिला देसीपन, ओटीटी पर हर सीजन रहा है सुपर डुपर हिट

Post by LinkBlogs »

ओटीटी पर कई तरह के जॉनर की फिल्में और सीरीज आप घर बैठ देख सकते हैं, लेकिन इन दिनों 'पंचायत' से लेकर 'लापता लेडीज' जैसी फिल्म और वेब शोज लोग देखना पसंद कर रहे हैं। किसी में आपको देसी किरादर तो किसी में आपको देसी कहानी देखने को मिलेगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसी भी वेब सीरीज हैं, जिनमें देसीपन का भरपूर तड़का लगाया गया है और दर्शक इसे खुद से कनेक्ट भी कर पाते हैं। इतना ही लोगों को इनके किरदार भी बहुत पसंजद आते हैं। अगर अभी तक आपने भी इन सीरीज को नहीं देखा है तो इस वीकेंड कहीं घूमने के बजाए इन्हें देख डालिए।

'पंचायत' एक छोटे भारतीय गांव फुलेरा पर आधारित है। अगर आप कभी गांव नहीं गए हैं या वहां की याद आती है तो आप इस सीरीज को कभी भी किसी भी वक्त देख सकते हैं। जब मनोरंजन से गांव गायब होने लगता है तो ऐसे में पंचायत की दस्तक ने फिर से लोगों को उसी पुराने माहौल में पहुंचा दिया है, जहां बिजली की समस्या और गांव के लोगों के बीच के प्यार को दिखाया है। इस सीरीज के किरदार प्रधान जी, सचिव जी, बनराकस, विनोद और पिंकी को आप खुद से कही न कही जोड़ सकते हैं।

'लापता लेडीज' भी इस लिस्ट में शामिल है। किरण राव डायरेक्टेड इस पिक्चर ने ऐसा रौला काटा कि अब तक इसकी चर्चा होती है। इस सीरीज की शूटिंग, कहानी और किरदार में भी देशीपन देखने को मिलेगा। इसके गाने से लेकर डायलॉग्स तक सब खूब वायरल हुए। ओटीटी पर आने के बाद इसके देसीपन को जनता ने खुद से जोड़ा और हर किरदार पर प्यार लुटाया।

'गन्‍स एंड गुलाब्‍स' आरज और डीके की इस सीरीज की कहानी दो गैंग पर बेस्ड है, लेकिन इस क्राइम स्‍टोरी में चीजें तब और बिगड़ने लगती हैं, जब एक ईमानदार नारकोटिक्स अफसर और एक मैकेनिक की एंट्री होती है। फिल्म में कुछ किरदार का देसी लुक और देसी एक्शन भी देखने को मिला है। इस एक्शन सीरीज में राजकुमार राव, दुलकर सलमान, आदर्श गौरव, सतीश कौश‍िक, टीजे भानु, विपिन शर्मा, श्रेया धनवंतरी और पूजा गौर लीड रोल में है।

'अपहरण' वेब सीरीज में अरुणोदय सिंह ने रुद्र का किरदार निभाया है जो एक सीनियर इंस्पेक्टर है और एक यंग लड़की की किडनैपिंग के चक्कर में पूरे केस में लगा होता है और फिर किडनैपिंग में खुद ही फंस जाता है। यह वेब सीरीज जिओ सिनेमा पर मौजूद है। इस सीरीज में कई सीन्स में देसी सीन देखने को मिले। वहीं शूटिंग लोकेशन भी यमकेश्वर प्रखंड के ग्राम बैरागढ़ में हुई थी। इसके डायलॉग भी देसी स्टाइल में थे।

'गुल्लक' के चार सीजन आ चुके हैं। इस सुपरहिट वेब सीरीज देसी मिडिल क्लास फैमिली की कहानी को दिखाया गया है। मिश्रा जी के परिवार के लोगों ने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था, लेकिन इस बार फोकस मिश्रा परिवार के छोटे बेटे अमन मिश्रा पर था।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/ot ... 29-1063465
Sunilupadhyay250
Posts: 212
Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm

Re: कहानी से किरदार तक इन सीरीज में देखने को मिला देसीपन, ओटीटी पर हर सीजन रहा है सुपर डुपर हिट

Post by Sunilupadhyay250 »

ओटीटी की प्लेटफार्म वीडियो सामग्री को इंटरनेट पर उपलब्ध कराता है ओटीटी उस तकनीक को कहते हैं जो मोबाइल फोन, सीटीवी, कंप्यूटर और टैबलेट जैसे उपकरणों पर इंटरनेट के माध्यम से ऑन-डिमांड सामग्री प्रदान करती है। लाइव स्ट्रीमिंग इंटरनेट पर वास्तविक समय में सामग्री का प्रसारण है, जिससे दर्शक सक्रिय रूप से होने वाली घटनाओं को देख सकते हैं।
Realrider
Posts: 1498
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

Re: कहानी से किरदार तक इन सीरीज में देखने को मिला देसीपन, ओटीटी पर हर सीजन रहा है सुपर डुपर हिट

Post by Realrider »

आप Amazon Prime Video पर सीरीज "पंचायत" के सभी 3 सीज़न देख सकते हैं।

इस सीरीज के बारे में एक दिलचस्प तथ्य यह है कि इसे मध्य प्रदेश के सेहोर जिले के महोदिया गांव में स्थित एक असली पंचायत कार्यालय में शूट किया गया था, जबकि स्क्रिप्ट का सेटिंग उत्तर प्रदेश के एक काल्पनिक पृष्ठभूमि में किया गया है।
LinkBlogs wrote: Tue Jul 30, 2024 5:00 pm
ओटीटी पर कई तरह के जॉनर की फिल्में और सीरीज आप घर बैठ देख सकते हैं, लेकिन इन दिनों 'पंचायत' से लेकर 'लापता लेडीज' जैसी फिल्म और वेब शोज लोग देखना पसंद कर रहे हैं। किसी में आपको देसी किरादर तो किसी में आपको देसी कहानी देखने को मिलेगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसी भी वेब सीरीज हैं, जिनमें देसीपन का भरपूर तड़का लगाया गया है और दर्शक इसे खुद से कनेक्ट भी कर पाते हैं। इतना ही लोगों को इनके किरदार भी बहुत पसंजद आते हैं। अगर अभी तक आपने भी इन सीरीज को नहीं देखा है तो इस वीकेंड कहीं घूमने के बजाए इन्हें देख डालिए।

'पंचायत' एक छोटे भारतीय गांव फुलेरा पर आधारित है। अगर आप कभी गांव नहीं गए हैं या वहां की याद आती है तो आप इस सीरीज को कभी भी किसी भी वक्त देख सकते हैं। जब मनोरंजन से गांव गायब होने लगता है तो ऐसे में पंचायत की दस्तक ने फिर से लोगों को उसी पुराने माहौल में पहुंचा दिया है, जहां बिजली की समस्या और गांव के लोगों के बीच के प्यार को दिखाया है। इस सीरीज के किरदार प्रधान जी, सचिव जी, बनराकस, विनोद और पिंकी को आप खुद से कही न कही जोड़ सकते हैं।

'लापता लेडीज' भी इस लिस्ट में शामिल है। किरण राव डायरेक्टेड इस पिक्चर ने ऐसा रौला काटा कि अब तक इसकी चर्चा होती है। इस सीरीज की शूटिंग, कहानी और किरदार में भी देशीपन देखने को मिलेगा। इसके गाने से लेकर डायलॉग्स तक सब खूब वायरल हुए। ओटीटी पर आने के बाद इसके देसीपन को जनता ने खुद से जोड़ा और हर किरदार पर प्यार लुटाया।

'गन्‍स एंड गुलाब्‍स' आरज और डीके की इस सीरीज की कहानी दो गैंग पर बेस्ड है, लेकिन इस क्राइम स्‍टोरी में चीजें तब और बिगड़ने लगती हैं, जब एक ईमानदार नारकोटिक्स अफसर और एक मैकेनिक की एंट्री होती है। फिल्म में कुछ किरदार का देसी लुक और देसी एक्शन भी देखने को मिला है। इस एक्शन सीरीज में राजकुमार राव, दुलकर सलमान, आदर्श गौरव, सतीश कौश‍िक, टीजे भानु, विपिन शर्मा, श्रेया धनवंतरी और पूजा गौर लीड रोल में है।

'अपहरण' वेब सीरीज में अरुणोदय सिंह ने रुद्र का किरदार निभाया है जो एक सीनियर इंस्पेक्टर है और एक यंग लड़की की किडनैपिंग के चक्कर में पूरे केस में लगा होता है और फिर किडनैपिंग में खुद ही फंस जाता है। यह वेब सीरीज जिओ सिनेमा पर मौजूद है। इस सीरीज में कई सीन्स में देसी सीन देखने को मिले। वहीं शूटिंग लोकेशन भी यमकेश्वर प्रखंड के ग्राम बैरागढ़ में हुई थी। इसके डायलॉग भी देसी स्टाइल में थे।

'गुल्लक' के चार सीजन आ चुके हैं। इस सुपरहिट वेब सीरीज देसी मिडिल क्लास फैमिली की कहानी को दिखाया गया है। मिश्रा जी के परिवार के लोगों ने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था, लेकिन इस बार फोकस मिश्रा परिवार के छोटे बेटे अमन मिश्रा पर था।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/ot ... 29-1063465
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”