महाराष्ट्र में अब लड़कों के लिए लाडला भाई योजना, युवाओं को हर महीने 6 से 10 हजार रुपये देगी शिंदे सरकार

राजनीति से संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Post Reply
LinkBlogs
Posts: 1511
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

महाराष्ट्र में अब लड़कों के लिए लाडला भाई योजना, युवाओं को हर महीने 6 से 10 हजार रुपये देगी शिंदे सरकार

Post by LinkBlogs »

महिला वोटरों के बाद अब महाराष्ट्र की शिंदे सरकार युवाओं को लिए लोकलुभावन स्कीम लाई है। बेरोजगारी के मुद्दे पर विधानसभा में घिरने के बाद लाडला भाई योजना लाने का फैसला किया है। इसके तहत राज्य के युवाओं को 6 हजार से 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी

मुंबई : विधानसभा चुनाव से पहले महायुति सरकार ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी है। महाराष्ट्र सरकार ने लाडली बहना के बाद अब लाडला भाई योजना लाने का ऐलान किया है। इसके स्कीम के तहत 12वीं पास करने वाले छात्रों को हर महीने छह हजार रुपये दिए जाएंगे। महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना के तहत डिप्लोमा कर रहे छात्रों को हर महीने आठ हजार और ग्रैजुएशन की पढ़ाई पूरी करने वालों को हर महीने 10 हजार रुपये देने का फैसला किया है। सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि सरकार की नजर लड़का-लड़की में फर्क नहीं है, यह योजना बेरोजगारी का समाधान लाएगी। लाडला भाई योजना में युवाओं को फैक्ट्रियों में अप्रेंटिसशिप मिलेगी और सरकार की तरफ से उन्हें वजीफा दिया जाएगा। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार हाल ही में लाडली बहना योजना लाई थी, जिसके तहत 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच की सभी पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।

विधानसभा में उठा था बेरोजगारी का मुद्दा
बता दें कि विधानसभा सत्र के दौरान शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया था। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार के तर्ज पर महिलाओं और युवाओं को आर्थिक सहायता देने की मांग की थी। इसके बाद अजित पवार अपने दूसरे बजट में लाडली बहना स्कीम लेकर आए। अब लाडला भाई योजना की घोषणा की गई है। माना जा रहा है कि यह लाडली बहना और लाडला भाई चुनाव में गेमचेंजर साबित हो सकता है। बेरोजगारी के मुद्दे पर घिरी सरकार इस सहायता से युवाओं को अपने पक्ष में ला सकती है। अक्टूबर और नवंबर में महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव होंगे। पिछले लोकसभा चुनाव में महायुति को हार का सामना करना पड़ा था।
Source: https://navbharattimes.indiatimes.com/m ... 802195.cms
Sunilupadhyay250
Posts: 212
Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm

Re: महाराष्ट्र में अब लड़कों के लिए लाडला भाई योजना, युवाओं को हर महीने 6 से 10 हजार रुपये देगी शिंदे सरकार

Post by Sunilupadhyay250 »

मेरे ख्याल से तो बेरोजगारी को हटाया जाने की कोशिश करनी चाहिए ना कि बेरोजगारों को भत्ता देकर और उन्हें निकम्मा बनाने की, यह अच्छी बात है कि शिंदे बेरोजगारों के लिए सोच रहे हैं, तुमने युवा वर्ग के लड़के हैं और बेरोजगार हैं अगर उनको बेरोजगारी भत्ता देने लगे तो और कोई काम करने को सोचेंगे भी नहीं और उन्हें निकम्मापन और आलसीपन आ जायेगा, आता जो भी फैसला है उसको सोच समझ कर लेना चाहिए और बेरोजगारी खत्म करने विचार करना चाहिए रोजगार के अवसर प्रदान करना चाहिए |
manish.bryan
Posts: 931
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: महाराष्ट्र में अब लड़कों के लिए लाडला भाई योजना, युवाओं को हर महीने 6 से 10 हजार रुपये देगी शिंदे सरकार

Post by manish.bryan »

लाडला भाई योजना और लाडली बहन योजना यह सब वोट बैंक साधने का मध्य आजकल तेजी से चला हुआ है और दलम ढोल शिंदे सरकार के पास ऐसा करने के अलावा कुछ बचा भी नहीं है क्योंकि आम जनता के बीच में अपने काम को दिखाना होता है जो अधिक खाने में स सक्षम है।

सरकारी नौकरियां में अनियमितताएं का मुद्दा विधानसभा में काफी सर गर्मी से गूंज जिसके बाद से शिंदे सरकार ने महाराष्ट्र में लाडला भाई योजना लाकर वहां 12वीं पास बेरोजगार युवाओं को कुछ हजार रुपए पकड़ कर अपने पक्ष में भी करते हुए दिख रही है।
हालांकि से गरीबों तक के और छोटी आए वाले बच्चों को इससे काफी मदद भी मिलेगी जिससे वह एक बहुत ही अच्छी पढ़ाई तो नहीं लेकिन सरकारी माध्यम से एक तकनीकी शिक्षा जो रोजगार पूरक हो उसे तो प्राप्त कर ही सकते हैं।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “राजनीति”