Source: https://hindi.gadgets360.com/electric-v ... ws-6910445अगर आप 10 लाख रुपये के बजट में कोई नई इलेक्ट्रिक कार तलाश कर रहे हैं तो Tata Punch EV बेस्ट विकल्प हो सकती है। Tata Motors की Tata Punch EV सिर्फ पर्यावरण को ही सुरक्षित ही नहीं रखती है, बल्कि पैसों की बचत भी करती है। अगर आप Tata Punch EV को चलाएंगे तो आप हर साल लाखों रुपये की बचत करेंगे। आइए Tata Punch EV के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Tata Punch EV Range & Power
Tata Punch EV में परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनाइज मोटर दी गई है, जो कि 90kW की पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट करती है। मोटर को सपोर्ट देने के लिए 35kWH की बैटरी दी गई है। सिंगल चार्ज में 365 किमी की रेंज प्रदान करती है। यह सिर्फ 56 सेकेंड में फुल चार्ज हो सकती है। यह इलेक्ट्रिक कार 9.5 सेकेंड में 0-100 किमी की स्पीड पकड़ सकती है। यह ईवी 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है।
Tata Punch EV Price
कीमत की बात की जाए तो Tata Punch EV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9,99,000 रुपये है।
4 साल में होगी 8 लाख की बचत
Tata Motors के सेविंग कैलकुलेटर के अनुसार, अगर आपकी डेली रनिंग 100 किमी है तो पूरी महीने में आप औसतन 3 हजार किमी तक कार को चला सकते हैं। ऐसे में 4 साल तक Tata Punch EV को हर महीने 3 हजार किमी चलाने पर 8,56,151 रुपये की बचत कर सकते हैं। यानी कि आप कार की कीमत की लगभग बचत 4 साल में ही कर सकते हैं। यह तुलना किसी पेट्रोल से चलने वाली कार को चलाने के मुकाबले में है। इस दौरान पेट्रोल की औसतन कीमत 106 रुपये मानी गई है। इस दौरान आप 24.18 मिलियन ग्राम CO2 भी कम कर सकते हैं, यानी कि पैसे की बचत के साथ-साथ पर्यावरण को नुकसान भी कम होगा।
Tata Punch EV Features
Tata Punch इलेक्ट्रिक कार में एलईडी हेडलैम्प, स्मार्ट डिजिटल डीआरएल, स्मार्ट डिजिटल स्टीयरिंग व्हील, फुल ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, फिजिटल कंट्रोल पैनल, एयर प्यूरिफायर, मल्टी-मोड रीजेन, 2 ड्राइव मोड सिटी/स्पोर्ट्स, स्टील व्हील, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, इल्यूमिनेटेड कूल्ड ग्लोवबॉक्स, इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज, ZConnect और स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी और 3.3 किलोवाट एसी वॉल बॉक्स चार्जर है। वहीं सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड असिस्ट, आईएसओफिक्स, iTPMS, रियर पार्किंग सेंसर, पावर विंडो इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक आदि शामिल हैं। यह इलेक्ट्रिक कार 10.25 इंच के टच डिस्प्ले वाले इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है।
4 साल में 8 लाख की बचत करेगी Tata Punch EV, ऐसे होगा फायदा ही फायदा
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
4 साल में 8 लाख की बचत करेगी Tata Punch EV, ऐसे होगा फायदा ही फायदा
Tags:
-
- जीयो मेरे लाल, दोहरा शतक पूर्ण ....!!!
- Posts: 212
- Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm
Re: 4 साल में 8 लाख की बचत करेगी Tata Punch EV, ऐसे होगा फायदा ही फायदा
टाटा मोटर्स की पांच टीवी दिखने में जितनी आकर्षक है उतनी ही पर्यावरण के लिए और पैसों की बचत के हिसाब से भी काफी अच्छी है, 10 लाख से 15 लाख की रेंज में यह एक बेहतरीन गाड़ी है, जिसके आने वाले समय में मुझे लगता है काफी मांग होगी, इलेक्ट्रिक कारों में कम दाम में और अच्छे फीचर में यह बेहतरीन कार् है | इसकी ब्लैक कलर की गाड़ी मुझे सबसे ज्यादा आकर्षित कर रही है जो एक अल्टीमेट लुक के साथ दिख रही है|Stayalive wrote: Mon Nov 04, 2024 9:13 amSource: https://hindi.gadgets360.com/electric-v ... ws-6910445अगर आप 10 लाख रुपये के बजट में कोई नई इलेक्ट्रिक कार तलाश कर रहे हैं तो Tata Punch EV बेस्ट विकल्प हो सकती है। Tata Motors की Tata Punch EV सिर्फ पर्यावरण को ही सुरक्षित ही नहीं रखती है, बल्कि पैसों की बचत भी करती है। अगर आप Tata Punch EV को चलाएंगे तो आप हर साल लाखों रुपये की बचत करेंगे। आइए Tata Punch EV के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Tata Punch EV Range & Power
Tata Punch EV में परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनाइज मोटर दी गई है, जो कि 90kW की पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट करती है। मोटर को सपोर्ट देने के लिए 35kWH की बैटरी दी गई है। सिंगल चार्ज में 365 किमी की रेंज प्रदान करती है। यह सिर्फ 56 सेकेंड में फुल चार्ज हो सकती है। यह इलेक्ट्रिक कार 9.5 सेकेंड में 0-100 किमी की स्पीड पकड़ सकती है। यह ईवी 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है।
Tata Punch EV Price
कीमत की बात की जाए तो Tata Punch EV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9,99,000 रुपये है।
4 साल में होगी 8 लाख की बचत
Tata Motors के सेविंग कैलकुलेटर के अनुसार, अगर आपकी डेली रनिंग 100 किमी है तो पूरी महीने में आप औसतन 3 हजार किमी तक कार को चला सकते हैं। ऐसे में 4 साल तक Tata Punch EV को हर महीने 3 हजार किमी चलाने पर 8,56,151 रुपये की बचत कर सकते हैं। यानी कि आप कार की कीमत की लगभग बचत 4 साल में ही कर सकते हैं। यह तुलना किसी पेट्रोल से चलने वाली कार को चलाने के मुकाबले में है। इस दौरान पेट्रोल की औसतन कीमत 106 रुपये मानी गई है। इस दौरान आप 24.18 मिलियन ग्राम CO2 भी कम कर सकते हैं, यानी कि पैसे की बचत के साथ-साथ पर्यावरण को नुकसान भी कम होगा।
Tata Punch EV Features
Tata Punch इलेक्ट्रिक कार में एलईडी हेडलैम्प, स्मार्ट डिजिटल डीआरएल, स्मार्ट डिजिटल स्टीयरिंग व्हील, फुल ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, फिजिटल कंट्रोल पैनल, एयर प्यूरिफायर, मल्टी-मोड रीजेन, 2 ड्राइव मोड सिटी/स्पोर्ट्स, स्टील व्हील, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, इल्यूमिनेटेड कूल्ड ग्लोवबॉक्स, इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज, ZConnect और स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी और 3.3 किलोवाट एसी वॉल बॉक्स चार्जर है। वहीं सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड असिस्ट, आईएसओफिक्स, iTPMS, रियर पार्किंग सेंसर, पावर विंडो इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक आदि शामिल हैं। यह इलेक्ट्रिक कार 10.25 इंच के टच डिस्प्ले वाले इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है।
Re: 4 साल में 8 लाख की बचत करेगी Tata Punch EV, ऐसे होगा फायदा ही फायदा
टाटा पंच ईवी एक उच्च मांग वाला वाहन है। जनवरी 2024 में लॉन्च के बाद से इसकी मांग बहुत अधिक रही है.
TATA PUNCH EV के बारे में कुछ रोचक तथ्य यहां दिए गए हैं...
1. बिक्री: पंच ईवी जनवरी से जून 2024 तक सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है। यह सबसे तेजी से 13,000 बिक्री तक पहुंचने वाला ईवी है।
2. बाजार हिस्सेदारी: पंच ईवी का कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में 17.7% बाजार हिस्सेदारी है।
3. ईवी का प्रसार: पंच ईवी ने ऐसे बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रसार बढ़ाने में मदद की है, जो आमतौर पर आईसीई मॉडल द्वारा संचालित होते हैं।
4. पहली बार कार खरीदने वाले: पंच ईवी खरीदने वालों में से 21% पहली बार कार खरीदने वाले हैं।
TATA PUNCH EV के बारे में कुछ रोचक तथ्य यहां दिए गए हैं...
1. बिक्री: पंच ईवी जनवरी से जून 2024 तक सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है। यह सबसे तेजी से 13,000 बिक्री तक पहुंचने वाला ईवी है।
2. बाजार हिस्सेदारी: पंच ईवी का कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में 17.7% बाजार हिस्सेदारी है।
3. ईवी का प्रसार: पंच ईवी ने ऐसे बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रसार बढ़ाने में मदद की है, जो आमतौर पर आईसीई मॉडल द्वारा संचालित होते हैं।
4. पहली बार कार खरीदने वाले: पंच ईवी खरीदने वालों में से 21% पहली बार कार खरीदने वाले हैं।
Sunilupadhyay250 wrote: Mon Nov 04, 2024 10:44 amटाटा मोटर्स की पांच टीवी दिखने में जितनी आकर्षक है उतनी ही पर्यावरण के लिए और पैसों की बचत के हिसाब से भी काफी अच्छी है, 10 लाख से 15 लाख की रेंज में यह एक बेहतरीन गाड़ी है, जिसके आने वाले समय में मुझे लगता है काफी मांग होगी, इलेक्ट्रिक कारों में कम दाम में और अच्छे फीचर में यह बेहतरीन कार् है | इसकी ब्लैक कलर की गाड़ी मुझे सबसे ज्यादा आकर्षित कर रही है जो एक अल्टीमेट लुक के साथ दिख रही है|Stayalive wrote: Mon Nov 04, 2024 9:13 amSource: https://hindi.gadgets360.com/electric-v ... ws-6910445अगर आप 10 लाख रुपये के बजट में कोई नई इलेक्ट्रिक कार तलाश कर रहे हैं तो Tata Punch EV बेस्ट विकल्प हो सकती है। Tata Motors की Tata Punch EV सिर्फ पर्यावरण को ही सुरक्षित ही नहीं रखती है, बल्कि पैसों की बचत भी करती है। अगर आप Tata Punch EV को चलाएंगे तो आप हर साल लाखों रुपये की बचत करेंगे। आइए Tata Punch EV के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Tata Punch EV Range & Power
Tata Punch EV में परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनाइज मोटर दी गई है, जो कि 90kW की पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट करती है। मोटर को सपोर्ट देने के लिए 35kWH की बैटरी दी गई है। सिंगल चार्ज में 365 किमी की रेंज प्रदान करती है। यह सिर्फ 56 सेकेंड में फुल चार्ज हो सकती है। यह इलेक्ट्रिक कार 9.5 सेकेंड में 0-100 किमी की स्पीड पकड़ सकती है। यह ईवी 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है।
Tata Punch EV Price
कीमत की बात की जाए तो Tata Punch EV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9,99,000 रुपये है।
4 साल में होगी 8 लाख की बचत
Tata Motors के सेविंग कैलकुलेटर के अनुसार, अगर आपकी डेली रनिंग 100 किमी है तो पूरी महीने में आप औसतन 3 हजार किमी तक कार को चला सकते हैं। ऐसे में 4 साल तक Tata Punch EV को हर महीने 3 हजार किमी चलाने पर 8,56,151 रुपये की बचत कर सकते हैं। यानी कि आप कार की कीमत की लगभग बचत 4 साल में ही कर सकते हैं। यह तुलना किसी पेट्रोल से चलने वाली कार को चलाने के मुकाबले में है। इस दौरान पेट्रोल की औसतन कीमत 106 रुपये मानी गई है। इस दौरान आप 24.18 मिलियन ग्राम CO2 भी कम कर सकते हैं, यानी कि पैसे की बचत के साथ-साथ पर्यावरण को नुकसान भी कम होगा।
Tata Punch EV Features
Tata Punch इलेक्ट्रिक कार में एलईडी हेडलैम्प, स्मार्ट डिजिटल डीआरएल, स्मार्ट डिजिटल स्टीयरिंग व्हील, फुल ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, फिजिटल कंट्रोल पैनल, एयर प्यूरिफायर, मल्टी-मोड रीजेन, 2 ड्राइव मोड सिटी/स्पोर्ट्स, स्टील व्हील, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, इल्यूमिनेटेड कूल्ड ग्लोवबॉक्स, इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज, ZConnect और स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी और 3.3 किलोवाट एसी वॉल बॉक्स चार्जर है। वहीं सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड असिस्ट, आईएसओफिक्स, iTPMS, रियर पार्किंग सेंसर, पावर विंडो इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक आदि शामिल हैं। यह इलेक्ट्रिक कार 10.25 इंच के टच डिस्प्ले वाले इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है।
Re: 4 साल में 8 लाख की बचत करेगी Tata Punch EV, ऐसे होगा फायदा ही फायदा
टाटा कंपनी व उनके सारे ही प्रोडक्ट्स हमेशा जनता के लिए चर्चा का विषय बने रहते हैं इसी में चलते टाटा की आई टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार जो की एक इलेक्ट्रिक कर है वह सबसे किफायती वह आम जनता की जेब में आने वाली कर अपने आप को साबित कर रही है। टाटा पांच का यह दावा है कि आने वाले 8 सालों में अगर आप गाड़ी का उपयोग करते हैं तो वह आपकी कम से कम 4 से 5 लख रुपए की बचत करवाएगी। अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो जो लोग टाटा एव पांच इस्तेमाल कर रहे हैं वह ही ज्यादा अच्छे से बता सकते हैं बट जहां तक टाटा के बाद पर विश्वास करने की बात है तो जानता वह ग्राहक अपनी अपनी समझ से विश्वास करें।