कभी कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था ये सुपरस्टार, छिपाकर रखता था पहचान, आज है 350 करोड़ का मालिक

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
LinkBlogs
Posts: 1506
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

कभी कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था ये सुपरस्टार, छिपाकर रखता था पहचान, आज है 350 करोड़ का मालिक

Post by LinkBlogs »

Suriya Birthday Birthday Special: दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर एक्टर सूर्या 49 साल के हो चुके हैं. सूर्या का जन्म 23 जुलाई 1975 को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ था. बता दें कि सूर्या का असली नाम नाम सरवनन शिवकुमार है. वे तमिल एक्टर शिवकुमार के बेटे हैं.

सूर्या दक्षिण भारतीय सिनेमा का एक चर्चित नाम है. कभी वे पहचान छिपाकर कपड़ा फैक्ट्री में काम करके 1 हजार रुपये कमाते थे. लेकिन आज उनके पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है. आइए आज उनके जन्मदिन के मौके पर आपको उनकी स्ट्रगल स्टोरी, उनके फिल्मी करियर और उनकी नेटवर्थ के बारे में बताते हैं.



सूर्या के पिता एक्टर थे फिर भी सूर्या फिल्मी दुनिया में काम नहीं करना चाहते थे. फिल्मी दुनिया में आने से पहले वे एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करते थे. उन्हें बदले में एक हजार रुपये मिला करते थे. उन्होंने आठ महीने तक कपड़ा फैक्ट्री में काम किया. हालांकि एक्टर अपनी पहचान छिपाकर रखते थे. वे नहीं चाहते थे कि किसी को पता चले कि वे एक्टर शिवकुमार के बेटे हैं.

अपने दम पर पहचान बनाने के लिए किया स्ट्रगल

सूर्या चाहते थे कि वे अपने दम पर अपनी पहचन बनाए. इसलिए वे अपनी पहचान छिपाकर रखते थे. अपने एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था कि, 'कॉन्फिडेंस, मेमोरी पावर, फाइटिंग और डांसिंग स्किल्स की कमी के चलते करियर के शुरुआती दौर में मुझे काफी परेशानी हुई. उस दौरान मेरे मेंटर रघुवरन थे. उन्होंने पिता से अलग खुद की आइडेंटिटी कैसे बनाई जाए ये सिखाया था'.

22 साल की उम्र में फिल्म 'नेररुक्कू नेर' से सूर्या का डेब्यू हुआ था. हालांकि साल 1995 में उनका डेब्यू फिल्म 'असाई' से हो सकता था. जब वे 20 साल के थे. लेकिन उनकी एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं थी इस वजह से उन्होंने इस फिल्म को ठुकरा दिया था. लेकिन किस्मत को उनका एक्टर बनाना ही मंजूर था. 1997 में मणि रत्नम द्वारा प्रोड्यूस की गई 'नेररुक्कू नेर' के बाद एक्टर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

सूर्या की शानदार फिल्में

सूर्या को सबसे पहले बड़ी और खास पहचान फिल्म 'नंदा' ने दिलाई थी. साल 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म के लिए सूर्या को तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. उन्होंने अपने करियर में 'रक्त चरित्र', 'कादले निम्माधि', 'अंजान', 'कल्याणरमन', '24', 'श्री', 'काका काका', 'कृष्णा', 'सिंघम', 'सोरारई पोटरु' और 'निनाततु यारो' सहित कई शानदार फिल्में दी है.

सूर्या की नेटवर्थ

सूर्या ने अपने 27 साल के फिल्मी करियर में खूब शोहरत के साथ ही खूब दौलत भी कमाई है. वे साउथ के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर की टोटल नेटवर्थ 350 करोड़ रुपये है.
Source: https://www.abplive.com/entertainment/s ... es-2743066
Sunilupadhyay250
Posts: 212
Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm

Re: कभी कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था ये सुपरस्टार, छिपाकर रखता था पहचान, आज है 350 करोड़ का मालिक

Post by Sunilupadhyay250 »

सूर्य का नाम तमिल तमिल मे ही नहीं अपितु पुरे भारत मे आज कल फेमस है, हाल ही में सूर्या की फिल्म सूरारई पोट्र ने अपने नाम एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड किया है. दरअसल, फिल्मों को रेटिंग देने वाली साइट आईएमडीबी (IMDB) पर सूर्या की इस फिल्म को 9.1 रेटिंग मिली है. इसी के साथ ये फिल्म दुनिया की सबसे ज्यादा रेटिंग हासिल करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. कुछ हिंदी डब्ड मूवीज जैसे द रिटर्न ऑफ वास्तव, सरफिरा सूर्या इत्यादि हैं |
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”