Source: https://www.indiatv.in/entertainment/tv ... 02-1064642'बिग बॉस ओटीटी 3' के फिनाले के परिणाम के साथ ही पता चल जाएगा कि इस सीजन में किसने जनता का दिल जीता है। शो को लेकर काफी बज बना हुआ। सोशल मीडिया पर कई कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं कई लोग विनर को लेकर दावे भी कर रहे हैं। ट्रॉफी के लिए पांच प्रतियोगी आखिरी दौड़ में हैं, जिसमें कृतिका मलिक, रणवीर शौरी, नैजी, सना मकबूल और साई केतन का नाम शामिल है। एक ओर लोगों की नजर फिनाले पर है वहीं दूसरी तरफ 'बिग बॉस 4' का हिस्सा रह चुके ग्रेट खली ने बड़ा खुलासा कर दिया है। उन्होंने हाल में ही ऐसी बात कही है जो हर किसी को झटका दे रही है। 'बिग बॉस' को दिल और जान से सपोर्ट करने वाले फैंस को उनकी बात सुनने के बाद निराशा भी होगी और शो के मेकर्स पर गुस्सा भी आएगा।
ग्रेट खली का दावा
हाल में ही एक पॉडकास्ट शो में ग्रेट खली ने शिरकत की। उनसे सवाल किया गया कि क्या 'बिग बॉस' स्क्रिप्टेड होता है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'बिल्कुल स्क्रिप्टेड होता है। सब बताया जाता है। शो सारा स्क्रिप्टेड होता है।' इसके बाद ही ग्रेट खली से WWE को लेकर भी सवाल किया है गया, जिस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो भी स्क्रिप्टेड होता है। भड़के हुए मिजाज में खली बोले, 'सारा स्क्रिप्टेड होता है, आप मुझसे क्या पूछना चाह रहे हैं? सारी दुनिया ही स्क्रिप्टेड है।' इसके बाद ही खली ने कई और दावे भी किए और बताया कि किस तरह से जिंदगी भी इशारों पर चलती है और स्क्रिप्टेड होती है। ग्रेट खली का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसी के साथ ही सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या सच में शो पूरी तरह प्री-प्लान्ड होता है।
यहां देखें वीडियो
इस सीजन का हिस्सा थे खली
बता दें, ग्रेट खली 'बिग बॉस' के सीजन 4 का हिस्सा रहे। उनके सीजन में श्वेता तिवारी विजेता बनी थीं। डॉली बिंद्रा और मनोज तिवारी की अंडे को लेकर हुई फाइट आज भी सबसे खतरनाक लड़ाइयों में गिनी जाती है। खली को इस सीजन में काफी पसंद किया गया था। इस शो से निकलने के बाद वो दोबारा कभी 'बिग बॉस' में नजर नहीं आए और अब उन्होंने शॉकिंग खुलासा कर दिया है। इस पर मेकर्स की ओर से कोई रिएक्शन सामने अभी तक नहीं आया है। वहीं इससे पहले भी कई कंटेस्टेंट ने दावा किया है कि शो में कई चीजें प्लान की गई होती हैं। इसमें 'बिग बॉस 14' विनर रुबीना दिलैक का नाम भी शामिल है।
'बिग बॉस OTT 3' फिनाले से पहले एक्स कंटेस्टेंट का शॉकिंग दावा, बोले- पूरा शो स्क्रिप्टेड है!
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1537
- Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm
'बिग बॉस OTT 3' फिनाले से पहले एक्स कंटेस्टेंट का शॉकिंग दावा, बोले- पूरा शो स्क्रिप्टेड है!
-
- जीयो मेरे लाल, दोहरा शतक पूर्ण ....!!!
- Posts: 212
- Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm
Re: 'बिग बॉस OTT 3' फिनाले से पहले एक्स कंटेस्टेंट का शॉकिंग दावा, बोले- पूरा शो स्क्रिप्टेड है!
यह कहना सही नहीं होगा कि पूरा बिग बॉस स्क्रिप्ट ही है लेकिन एक हद तक यह स्क्रिप्ट होता है, ऐसा मुझे लगता है, कब किसको अग्रेशन में आना है कब किसको गाली देनी है कब किसको रोना है कब किसको हंसना है यह सब पूरा स्क्रिप्ट की तरह ही होता है क्योंकि आप देखेंगे की जो भी प्रतिभागी हैं उनमे अचानक से ही बदलाव नजर आने लगता है तू अपने नेचर के खिलाफ व्यवहार करते हैं हमको नहीं मालूम रहता है कैमरे लगे हुए हैं पूरी दुनिया उनको देख रही है लेकिन वह करते नहीं है उसे करवाया जाता है |
Re: 'बिग बॉस OTT 3' फिनाले से पहले एक्स कंटेस्टेंट का शॉकिंग दावा, बोले- पूरा शो स्क्रिप्टेड है!
लोगों को TV चैनल्स द्वारा TRP रेटिंग्स बढ़ाने के लिए बेवकूफ बनाया जाता है... हम कुछ दशक पहले "Doordarshan" के समय में शांतिपूर्ण मनोरंजन का आनंद लेते थे, जब गुणवत्ता वाले प्रोग्राम्स होते थे।
Realrider wrote: Sat Aug 03, 2024 7:10 amSource: https://www.indiatv.in/entertainment/tv ... 02-1064642'बिग बॉस ओटीटी 3' के फिनाले के परिणाम के साथ ही पता चल जाएगा कि इस सीजन में किसने जनता का दिल जीता है। शो को लेकर काफी बज बना हुआ। सोशल मीडिया पर कई कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं कई लोग विनर को लेकर दावे भी कर रहे हैं। ट्रॉफी के लिए पांच प्रतियोगी आखिरी दौड़ में हैं, जिसमें कृतिका मलिक, रणवीर शौरी, नैजी, सना मकबूल और साई केतन का नाम शामिल है। एक ओर लोगों की नजर फिनाले पर है वहीं दूसरी तरफ 'बिग बॉस 4' का हिस्सा रह चुके ग्रेट खली ने बड़ा खुलासा कर दिया है। उन्होंने हाल में ही ऐसी बात कही है जो हर किसी को झटका दे रही है। 'बिग बॉस' को दिल और जान से सपोर्ट करने वाले फैंस को उनकी बात सुनने के बाद निराशा भी होगी और शो के मेकर्स पर गुस्सा भी आएगा।
ग्रेट खली का दावा
हाल में ही एक पॉडकास्ट शो में ग्रेट खली ने शिरकत की। उनसे सवाल किया गया कि क्या 'बिग बॉस' स्क्रिप्टेड होता है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'बिल्कुल स्क्रिप्टेड होता है। सब बताया जाता है। शो सारा स्क्रिप्टेड होता है।' इसके बाद ही ग्रेट खली से WWE को लेकर भी सवाल किया है गया, जिस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो भी स्क्रिप्टेड होता है। भड़के हुए मिजाज में खली बोले, 'सारा स्क्रिप्टेड होता है, आप मुझसे क्या पूछना चाह रहे हैं? सारी दुनिया ही स्क्रिप्टेड है।' इसके बाद ही खली ने कई और दावे भी किए और बताया कि किस तरह से जिंदगी भी इशारों पर चलती है और स्क्रिप्टेड होती है। ग्रेट खली का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसी के साथ ही सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या सच में शो पूरी तरह प्री-प्लान्ड होता है।
यहां देखें वीडियो
इस सीजन का हिस्सा थे खली
बता दें, ग्रेट खली 'बिग बॉस' के सीजन 4 का हिस्सा रहे। उनके सीजन में श्वेता तिवारी विजेता बनी थीं। डॉली बिंद्रा और मनोज तिवारी की अंडे को लेकर हुई फाइट आज भी सबसे खतरनाक लड़ाइयों में गिनी जाती है। खली को इस सीजन में काफी पसंद किया गया था। इस शो से निकलने के बाद वो दोबारा कभी 'बिग बॉस' में नजर नहीं आए और अब उन्होंने शॉकिंग खुलासा कर दिया है। इस पर मेकर्स की ओर से कोई रिएक्शन सामने अभी तक नहीं आया है। वहीं इससे पहले भी कई कंटेस्टेंट ने दावा किया है कि शो में कई चीजें प्लान की गई होती हैं। इसमें 'बिग बॉस 14' विनर रुबीना दिलैक का नाम भी शामिल है।
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 940
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
- Contact:
Re: 'बिग बॉस OTT 3' फिनाले से पहले एक्स कंटेस्टेंट का शॉकिंग दावा, बोले- पूरा शो स्क्रिप्टेड है!
बिग बॉस आट 3 के फाइनल में ग्रेट खली ने जो दवा बताया है कि जैसे वे के गेम में सारा गेम फिक्स होता है वैसे ही बिग बॉस भी पूरा लिखित होता है जिसमें सब अपना अभिनय करते हुए दिख जाते हैं ऐसे में जो दर्शकों के बीच में उत्साह का माहौल बना रहता है बिग बॉस को देखते हुए उसे पर इन्होंने पानी फेर दिया है लेकिन यह भी देखना बहुत गौरतलब है कि इसमें सच्चाई कितनी है क्योंकि यह ग्रेट खली का एक निजी बयान भी हो सकता है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 940
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
- Contact:
Re: 'बिग बॉस OTT 3' फिनाले से पहले एक्स कंटेस्टेंट का शॉकिंग दावा, बोले- पूरा शो स्क्रिप्टेड है!
मैं आपकी बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं अगर खाली जैसे साधारण से दिखने वाले इतने महान व्यक्तित्व के स्वामी अगर वे का राज खोल रहे हैं तो बिग बॉस ओट का भी हल्का-फुल्का कुछ ना कुछ इन्हें ऐसा आभास हुआ होगा जिससे उन्हें यह स्क्रिप्ट लग सकता है।Sunilupadhyay250 wrote: Tue Nov 05, 2024 10:07 pm यह कहना सही नहीं होगा कि पूरा बिग बॉस स्क्रिप्ट ही है लेकिन एक हद तक यह स्क्रिप्ट होता है, ऐसा मुझे लगता है, कब किसको अग्रेशन में आना है कब किसको गाली देनी है कब किसको रोना है कब किसको हंसना है यह सब पूरा स्क्रिप्ट की तरह ही होता है क्योंकि आप देखेंगे की जो भी प्रतिभागी हैं उनमे अचानक से ही बदलाव नजर आने लगता है तू अपने नेचर के खिलाफ व्यवहार करते हैं हमको नहीं मालूम रहता है कैमरे लगे हुए हैं पूरी दुनिया उनको देख रही है लेकिन वह करते नहीं है उसे करवाया जाता है |
और ऐसा मैंने बिग बॉस की शुरुआती सीजन में देखा था कि जहां किसी को नहीं भी जीतने की उम्मीद थी वह अचानक से सारी बढ़ाओ को पार करके ऐसे जितना है जैसे उसके सामने हर अभिनय करता बच्चा हो लेकिन यह कितना वास्तविक है या मुझे अज्ञात है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
-
- शतकवीर ..….. संपूर्ण!!!
- Posts: 131
- Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm
Re: 'बिग बॉस OTT 3' फिनाले से पहले एक्स कंटेस्टेंट का शॉकिंग दावा, बोले- पूरा शो स्क्रिप्टेड है!
ऐसा कुछ नहीं है बिग बॉस ओट स्क्रिप्ट है या नहीं है यह तो पोस्ट करने वाले ही बताएंगे ना अब स्क्रिप्ट यह खाली साहब को लग रहा है किसको लग रहा है इसमें मुझे तो नहीं लग रहा है स्क्रिप्ट स्क्रिप्ट होता तो यह लोग गाली गलौज या वगैरा बातें जो करते हैं वह गलत है मेरी नजर में वह नहीं है यह सब साधारण चलता रहता है