Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 22-1061855आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान तेलुगु अभिनेता-राजनेता पवन कल्याण ने जीत हासिल करके खूब सुर्खियां बटोरी थी। उनकी इस शानदार जीत का जश्न उनके फैंस से लेकर परिवार तक ने खूब जोर-शोर से मनाया था। वहीं अब एक बार फिर अभिनेता के घर में खुशियां आई हैं और इस बार ये खुशी उनकी पत्नी अन्ना लेजनेवा लेकर आई हैं। अन्ना लेजनेवा ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसकी वजह से सुपरस्टार खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।
पवन कल्याण की पत्नी हुईं ग्रेजुएट
दरअसल, पवन कल्याण की वाइफ अन्ना लेजनेवा ग्रेजुएट हो चुकी हैं। उन्होंने 43 साल की उम्र में सिंगापुर के नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर से मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की है। सोशल मीडिया पर उनके काॅलेज समारोह एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें स्क्रॉल लेने के लिए कॉलेज के मंच पर बुलाया जाता है। इस दौरान वह स्क्रॉल स्वीकार करते हुए मुस्कुराती नजर आ रही हैं। वहीं पत्नी के इस खास मौके पर पति पवन भी उनके साथ दिखे। पवन और उनकी पत्नी की कैमरे के लिए पोज देते हुए एक तस्वीर भी ऑनलाइन वायरल हो रही है, जिसमें अन्ना लेजनेवा अपनी डिग्री दिखाती हुई नजर आ रही हैं।
2013 में की थी अन्ना से शादी
बता दें, पवन कल्याण ने साल 2013 में रूस की मॉडल अन्ना लेझनेवा से शादी की थी। हालांकि अन्ना लेजेवा पवन कल्याण की पहली नहीं बल्कि तीसरी पत्नी हैं। उनकी मुलाकात अभिनेता-राजनेता से 2011 में हुई जब दोनों फिल्म 'तीन मां' की शूटिंग कर रहे थे। ये मुलाकात दोस्ती में बदल गई। दो साल तक डेट करने के बाद दोनों को अटूट प्यार हो गया और फिर 30 सितंबर, 2013 को दोनों ने शादी कर ली। वहीं शादी के 4 साल बाद साल 2017 में दोनों बेटे के पेरेंट्स बने। वहीं अन्ना लेझनेवा से शादी करने से पहले पवन कल्याण ने साल 2009 में रेनू देसाई से शादी रचाई थी। एक्टर की ये शादी ज्यादा टिक नहीं पाई और दोनों का साल 2012 में तलाक हो गया। पवन कल्याण ने पहली शादी 1997 में नंदिनी से की थी और साल 2008 में ये कपल अलग हो गया था।
पवन कल्याण की मॉडल पत्नी ने 43 की उम्र में किया वो काम, गर्व से चौड़ा हुआ सुपरस्टार का सीना
पवन कल्याण की मॉडल पत्नी ने 43 की उम्र में किया वो काम, गर्व से चौड़ा हुआ सुपरस्टार का सीना
-
- Posts: 212
- Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm
Re: पवन कल्याण की मॉडल पत्नी ने 43 की उम्र में किया वो काम, गर्व से चौड़ा हुआ सुपरस्टार का सीना
अन्ना लेजनेवा ने साबित कर दिया की पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती है, इतने बड़े राजनेता और अभिनेता की पत्नी होने की वजह से उनको भी फलता हो गया क्यों ग्रेजुएट नहीं है, उन्होंने अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट करके अपने पति का भी सर जब से ऊंचा कर दिया, और समाज के अन्य महिलाओं को भी एक प्रेरणा दिया |
Re: पवन कल्याण की मॉडल पत्नी ने 43 की उम्र में किया वो काम, गर्व से चौड़ा हुआ सुपरस्टार का सीना
अपनी मॉडलिंग करियर के अलावा, "Ms Lezhneva" के बारे में अफवाहें हैं कि वह सिंगापुर में होटल चेन की मालिक हैं और उनके पास रूस और सिंगापुर में संपत्तियाँ सहित ₹1800 करोड़ की संपत्ति होने का दावा किया जाता है।
-
- Posts: 212
- Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm
Re: पवन कल्याण की मॉडल पत्नी ने 43 की उम्र में किया वो काम, गर्व से चौड़ा हुआ सुपरस्टार का सीना
पवन कल्याण 44 साल की उम्र में इस रुसी से सुंदरी से विवाह किया, और जहां तक संपत्ति की बात है मुझे तो यह लगता है कि पवन कल्याण क्योंकि एक नेता और अभिनेता है, तो यह जो भी संपत्ति होगी वह अपनी पत्नी Ms Lezhneva के नाम से इन्होंने अर्जित की होगी, क्योंकि अक्सर करके भारतीय पुरुषों में यह रहा है कि वह अपने पैसे को टैक्स के दायरे और बचत के लिए अपनी पत्नियों के माध्यम से निवेश करते हैं खास तौर से नेता लोग|
-
- Posts: 931
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
- Contact:
Re: पवन कल्याण की मॉडल पत्नी ने 43 की उम्र में किया वो काम, गर्व से चौड़ा हुआ सुपरस्टार का सीना
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में तेलुगू अभिनेता पवन कल्याण ने एक शानदार जीत दर्ज करके अपने परिवार में खुशियों की लहर दौड़ा दी थी लेकिन अब उनकी विदेशी पत्नी अन्ना लिसनिवा ने अपने 43 साल की उम्र में सिंगापुर परस स्नातक की डिग्री हासिल करके घर में एक बार और रौनक का माहौल बना दिया है संज्ञान रहे की 2013 में पवन कल्याण ने अन्ना से शादी की जो कि वास्तव रूप में रूस की एक मॉडल हैं और पवन कल्याण की यह तीसरी पत्नी भी है।Sunilupadhyay250 wrote: ↑Tue Nov 05, 2024 8:33 pm अन्ना लेजनेवा ने साबित कर दिया की पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती है, इतने बड़े राजनेता और अभिनेता की पत्नी होने की वजह से उनको भी फलता हो गया क्यों ग्रेजुएट नहीं है, उन्होंने अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट करके अपने पति का भी सर जब से ऊंचा कर दिया, और समाज के अन्य महिलाओं को भी एक प्रेरणा दिया |
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"