"Anupam Kher" ने बॉलीवुड में 40 साल पूरे किए।

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1537
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

"Anupam Kher" ने बॉलीवुड में 40 साल पूरे किए।

Post by Realrider »

Anupam Kher.jpg
Anupam Kher.jpg (91.18 KiB) Viewed 25 times
Anupam Kher completes 40 years in Bollywood. Congratulations 👏🏻👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽

Tags:
Warrior
500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
Posts: 550
Joined: Mon Jul 29, 2024 8:39 pm

Re: "Anupam Kher" ने बॉलीवुड में 40 साल पूरे किए।

Post by Warrior »

कुछ कम ज्ञात तथ्य उनके बारे में:

1. "Anupam Kher" का जन्म 7 मार्च को एक "Kashmiri Pandit" परिवार में शिमला में हुआ था।

2. उन्होंने विभिन्न भाषाओं में 500 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है।

3. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी नेट वर्थ 70 मिलियन डॉलर (400 करोड़ रुपये) है। उन्होंने अपनी माँ को शिमला में एक सपना जैसा घर भी गिफ्ट किया है। घर की एक तस्वीर साझा करते हुए, अभिनेता ने एक बार इंस्टाग्राम पर साझा किया था, “We Indians want to have our own home in a place where we grew up.”

4. उन्होंने फिल्मों में अपने कॉमिक रोल्स के लिए पाँच फ़िल्मफेयर अवार्ड्स जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने अन्य किरदारों के लिए लगातार आठ फ़िल्मफेयर अवार्ड्स भी जीते हैं।

5. उन्हें भारत सरकार द्वारा 2004 में पद्म श्री और 2016 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
johny888
सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
Posts: 709
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: "Anupam Kher" ने बॉलीवुड में 40 साल पूरे किए।

Post by johny888 »

अनुपम खेर बॉलीवुड इंडस्ट्री के वो बड़े दिग्गजों कलाकार में से है जिन्होंने एक्टिंग में हर करैक्टर को पूरी शिद्दत से निभाया है। कॉमेडी से लेकर सीरियस, कोई भी रोले हो उन्होंने अपनी प्रतिभा से हर करैक्टर में जान डाली है। उनके ४० साल बॉलीवुड में पुरे होने पर उन्हें लाख लाख बधाइयां।
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 940
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: "Anupam Kher" ने बॉलीवुड में 40 साल पूरे किए।

Post by manish.bryan »

अनुपम खेर का बॉलीवुड में 40 वर्ष का शानदार प्रदर्शन वाकई काबिले तारीफ रहा उनकी सीरीज शुरू की फिल्में देखी जाए तो जहां वह कॉमेडी फिर अचानक से डैडी जैसी फिल्मों में अपने अभिनय में उच्च प्रदर्शन करके बहुत सारे अवार्ड भी जीते हैं यह बताता है वह हर तरह के रोल के लिए अपने आप को दल भी लेते हैं फिर एक गरिमा में पुलिस अधिकारी के तौर पर ए वेडनेसडे में उनके अभिनय की बात की जाए तो वह भी बहुत उच्च स्तरीय का रहा है लेकिन वह हास्य के क्षेत्र में हमें हंसाने में हमेशा सफल रहे हैं और उनके 40 साल के बॉलीवुड के करियर को निश्चित रूप से हमें प्रशंसा करनी चाहिए।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Bhaskar.Rajni
500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
Posts: 541
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: "Anupam Kher" ने बॉलीवुड में 40 साल पूरे किए।

Post by Bhaskar.Rajni »

manish.bryan wrote: Thu Nov 14, 2024 9:04 am अनुपम खेर का बॉलीवुड में 40 वर्ष का शानदार प्रदर्शन वाकई काबिले तारीफ रहा उनकी सीरीज शुरू की फिल्में देखी जाए तो जहां वह कॉमेडी फिर अचानक से डैडी जैसी फिल्मों में अपने अभिनय में उच्च प्रदर्शन करके बहुत सारे अवार्ड भी जीते हैं यह बताता है वह हर तरह के रोल के लिए अपने आप को दल भी लेते हैं फिर एक गरिमा में पुलिस अधिकारी के तौर पर ए वेडनेसडे में उनके अभिनय की बात की जाए तो वह भी बहुत उच्च स्तरीय का रहा है लेकिन वह हास्य के क्षेत्र में हमें हंसाने में हमेशा सफल रहे हैं और उनके 40 साल के बॉलीवुड के करियर को निश्चित रूप से हमें प्रशंसा करनी चाहिए।
अनुपम खेर जी बहुत अच्छे कलाकार हैं और 40 वर्ष पूरे होने पर मैं उन्हें बधाई देती हूं उन्होंने हर रोल को बहुत ही बखूबी तरीके से निभाया है चाहे वह कॉमेडी रोल हो या संजीदा रोल हो। अ वेडनेसडे में नसरुद्दीन शाह के साथ उनका रोल बहुत उच्च स्तरीय रहा। वैसे यह फिल्म भी कुछ हटकर थी। और दोनों कलाकार भी चोटी के। दोनों अपने आप में बेमिसाल।
Deepika sharma
अर्ध शतक .... पूर्ण !!
Posts: 61
Joined: Sat Nov 30, 2024 12:55 pm

Re: "Anupam Kher" ने बॉलीवुड में 40 साल पूरे किए।

Post by Deepika sharma »

हिंदी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सोशल मीडिया पर अपने गुरु और दोस्त महेश भट्ट के लिए एक भावुक नोट लिखा है। बॉलीवुड में अनुपम खेर ने 40 साल का सफर पूरा कर लिया है। हिन्दी सिनेमा में बेहतरीन सफर के लिए कई निर्माता-निर्देशकों की ओर से उन्हें शुभकामनाएं मिली हैं।
Deepika sharma
अर्ध शतक .... पूर्ण !!
Posts: 61
Joined: Sat Nov 30, 2024 12:55 pm

Re: "Anupam Kher" ने बॉलीवुड में 40 साल पूरे किए।

Post by Deepika sharma »

Deepika sharma wrote: Mon Dec 02, 2024 3:49 pm हिंदी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सोशल मीडिया पर अपने गुरु और दोस्त महेश भट्ट के लिए एक भावुक नोट लिखा है। बॉलीवुड में अनुपम खेर ने 40 साल का सफर पूरा कर लिया है। हिन्दी सिनेमा में बेहतरीन सफर के लिए कई निर्माता-निर्देशकों की ओर से उन्हें शुभकामनाएं मिली हैं।
अनुपम खेर ने अपनी फ़िल्मी दुनिया मे बखूबी नाम कमाया है उन्होंने अपने हर किरदार को बड़ी शानदार तरीके से निभाया है उन जैसा स्टार कोई नी है चाहे कॉमेडी फ़िल्म हो या पिता का रोल हो.... हर किरदार को बहुत अच्छे से दिखाया....
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”