Source: https://www.india.com/hindi-news/india- ... a-7176139/केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को नए नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के तहत अहमदाबाद में 188 पाकिस्तानी हिंदुओं को भारतीय नागरिकता प्रदान की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. पाकिस्तान से उत्पीड़न का सामना करने वाले शरणार्थी आज हमारे परिवार में शामिल हुए हैं. नरेंद्र मोदी सरकार ने सीएए पारित करके लाखों शरणार्थियों को न्याय और अधिकार दिया है.
भारत की नागरिकता पाने वाली मीरा बेन ने कहा, मैं 15 साल पहले भारत आई थी. वहां मुस्लिम समुदाय के लोग मुझे परेशान करते थे. यहां आने के बाद मुझे जीने का मतलब समझ में आया है. आज मुझे अपना नागरिकता प्रमाणपत्र मिल गया है जिससे मुझे बहुत खुशी है.
पाकिस्तान में लड़कियां सुरक्षित नहीं
वहीं बरखा अरोड़ा नाम की महिला ने कहा, मैं पाकिस्तान से आई हूं, मैंने 11 साल भारत में बिताए हैं. पाकिस्तान में लड़कियों के लिए रहना सुरक्षित नहीं था. मुझे जो सुविधाएं यहां मिलती हैं, वे पाकिस्तान में नहीं मिलती थी. वहां चोरी-डकैती की समस्या ज्यादा थी. मुझे 15 दिन की प्रक्रिया में नागरिकता प्रमाणपत्र मिल गया, मुझे बहुत खुशी है.
नागरिकता प्रमाणपत्र पाकर बहुत खुशी हुई
इन दोनों के अलावा नागरिकता पाने वाले रवशी ने कहा, मैं 1995 में भारत आया था, वहां मुस्लिम लोगों की वजह से काफी परेशानी थी. हम चार भाई थे, फिर हम चारों ने सीमा पार कर भारत आने का फैसला किया. यहां आने में कोई परेशानी नहीं हुई, आज मुझे नागरिकता प्रमाणपत्र मिल रहा है. इसके लिए मैं पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करता हूं.
धर्म के आधार पर हुआ था भारत का बंटवारा
अहमदाबाद में आयोजित नागरिकता कार्यक्रम में संबोधन के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उसके लंबे शासनकाल में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए लाखों हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध शरणार्थियों को न्याय नहीं मिला. भारत का बंटवारा धर्म के आधार पर हुआ था. बंटवारे के समय हिंदुओं, जैन, बौद्ध और सिखों को भारतीय नागरिकता देने का वादा किया गया था. कुछ समय बाद कांग्रेस बंटवारे के समय शरणार्थियों से किए गए वादे को भूल गई. कांग्रेस के वोट बैंक और मुस्लिम तुष्टिकरण के कारण हिंदुओं को भारत में नागरिकता नहीं मिली.
पाकिस्तान के 100 से ज्यादा हिंदुओं को मिली भारत की नागरिकता, अमित शाह ने CAA के तहत बांटे सिटीजनशिप सर्टिफिकेट
पाकिस्तान के 100 से ज्यादा हिंदुओं को मिली भारत की नागरिकता, अमित शाह ने CAA के तहत बांटे सिटीजनशिप सर्टिफिकेट
Re: पाकिस्तान के 100 से ज्यादा हिंदुओं को मिली भारत की नागरिकता, अमित शाह ने CAA के तहत बांटे सिटीजनशिप सर्टिफिकेट
असल में CAA के अनुसार, 2014 से पहले पाकिस्तान, बांगलादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न का शिकार हुए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान करता है।
-
- Posts: 331
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: पाकिस्तान के 100 से ज्यादा हिंदुओं को मिली भारत की नागरिकता, अमित शाह ने CAA के तहत बांटे सिटीजनशिप सर्टिफिकेट
मोदी सरकार का यह एक बहुत अच्छा कदम है जो उन्होंने धार्मिक उत्पीड़न का शिकार लोगों को भारत में नागरिकता प्रदान की।
-
- Posts: 331
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: पाकिस्तान के 100 से ज्यादा हिंदुओं को मिली भारत की नागरिकता, अमित शाह ने CAA के तहत बांटे सिटीजनशिप सर्टिफिकेट
लेकिन इस अच्छे कदम पर भी विपक्ष को विरोध करने का मौका मिलना चाहिए उन्होंने इस कानून को मुस्लिम विरोधी बता कर फिर से मुसलमान को भड़काने की कोशिश की है।
-
- Posts: 331
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: पाकिस्तान के 100 से ज्यादा हिंदुओं को मिली भारत की नागरिकता, अमित शाह ने CAA के तहत बांटे सिटीजनशिप सर्टिफिकेट
जो हिंदू भारत से बाहर हैं और धर्म उत्पीड़न का शिकार हुए हैं उनके लिए मोदी सरकार की ओर से उठाया गया यह कदम बहुत ही सराहनीय है। भाजपा की इस लोक कल्याण नीति को सहृदय स्वीकार किया जाना चाहिए।