अल्लू अर्जुन ने थोड़ी सी ट्रिम कराई दाढ़ी, फैन्स को हुई बड़ी टेंशन, बोले- फिर टलने वाली है पुष्पा 2: द रूल

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1548
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

अल्लू अर्जुन ने थोड़ी सी ट्रिम कराई दाढ़ी, फैन्स को हुई बड़ी टेंशन, बोले- फिर टलने वाली है पुष्पा 2: द रूल

Post by LinkBlogs »

एक वक्त था जब अल्लू अर्जुन हर साल नया लुक रखा करते थे. कभी-कभी तो अपनी फिल्मों की वजह से वो साल भर में दो नए लुक में भी नजर आ जाते थे. लुक्स के साथ उनका ये एक्सपेरिमेंट उन वजहों में से एक है जिसकी वजह से उन्हें 'स्टाइलिश स्टार' का टाइटल मिला. हालांकि, जबसे अल्लू अर्जुन ने डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म 'पुष्पा' पर काम शुरू किया है, तब से उनका लुक ऑलमोस्ट एक ही जैसा रहा है. अल्लू अर्जुन का एक बाल भी इधर से उधर हो जाना, उन फैन्स के बीच टेंशन की वजह बन जाता है जो 2021 से ही उन्हें 'पुष्पा 2' के साथ स्क्रीन पर फिर से देखने के लिए बेताब हैं.

अर्जुन की कटी दाढ़ी से फैन्स को हुई टेंशन

एक्टर्स जब छुट्टियां मनाने निकलते हैं तो उनकी झलक देखकर अक्सर फैन्स खुश ही होते हैं. मगर हाल ही में वेकेशन पर निकल रहे अल्लू अर्जुन को देखकर उनके फैन्स की टेंशन बढ़ गई. रिपोर्ट्स बताती हैं कि अर्जुन हैदराबाद से दोहा जा रहे थे और उनकी दाढ़ी बहुत थोड़ी सी ट्रिम नजर आई.

2020 से अपने 'पुष्प राज' लुक को मेंटेन कर रहे अर्जुन ने बालों और दाढ़ी में कोई बदलाव नहीं किया है. ऐसे में उनकी ट्रिम दाढ़ी देखकर फैन्स टेंशन में आ गए कि उनकी फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' अब कहीं और लेट तो नहीं होने वाली?!

फ्लाइट से 'पुष्पा' स्टार का वीडियो शेयर करने वाले यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'क्या वो (मेकर्स) इस दाढ़ी के साथ काम चला लेंगे?' वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा, 'दाढ़ी बढ़ाने में एक महीना लगेगा. एक महीने का शूट पेंडिंग है. प्लस पोस्ट प्रोडक्शन, प्रमोशंस...फिल्म फिर से टलने वाली है!'

2025 में रिलीज होगी 'पुष्पा 2'?

अल्लू अर्जुन की ट्रिम हुई दाढ़ी से शुरू हुई इस टेंशन में, कुछ लोगों ने तो फिल्म की नई रिलीज डेट भी निकाल डाली. कई यूजर ने कहा कि 'पुष्पा 2' को 2025 की गर्मियों में रिलीज करना सही रहेगा. एक यूजर ने बड़ी उम्मीद लगाते हुए लिखा, 'शायद उन्होंने फिल्म की एंडिंग और 'पुष्पा 3' सेट करने के लिए लुक बदला हो.' 'पुष्पा 2' की टीम की तरफ से कोई नया अपडेट सामने न आने की वजह से और अल्लू अर्जुन-डायरेक्टर सुकुमार के बीच पंगे की अफवाहों से जनता टेंशन में आने लगी. लेकिन अब टीम ने भी कन्फर्म कर दिया है कि फिल्म और नहीं टलने वाली.

नहीं टलेगी 'पुष्पा 2'

अल्लू अर्जुन की ट्रिम दाढ़ी वाले वीडियो के बारे में हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए उनकी टीम ने कहा, 'हां, ये वीडियो हाल ही का है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है. उनके लंबे बाल और दाढ़ी अभी भी हैं; उन्होंने बाद में ग्रूमिंग ज्यादा अच्छी की है. लोग भूल जाते हैं कि 'पुष्पा 2: द रूल' में वो एक दिहाड़ी मजदूर से स्मगलर और फिर डॉन बनने वाले हैं. वो 'पुष्पा: द राइज' की तरह बेतरतीब और कम साफ सुथरे नहीं लग सकते. अब फिल्म को 6 दिसंबर से आगे टालने का कोई प्लान नहीं है.
Source: https://www.aajtak.in/entertainment/new ... 2024-07-18
Sunilupadhyay250
जीयो मेरे लाल, दोहरा शतक पूर्ण ....!!!
Posts: 212
Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm

Re: अल्लू अर्जुन ने थोड़ी सी ट्रिम कराई दाढ़ी, फैन्स को हुई बड़ी टेंशन, बोले- फिर टलने वाली है पुष्पा 2: द रूल

Post by Sunilupadhyay250 »

फैन्स की यह टेंशन बेवजह है जबकि फिल्म की रिलीज का डेट 5 दिसंबर को तय हुआ है, और यहां तक गाड़ी टीम करने की बात हुई हो सकता है की मूवी में भी ग्रुप में कुछ चेंजिंग हो, पुष्पा 2 की कहानी भी कुछ अलग हो सकती है जितना अल्लू अर्जुन को उसके किरदार के हिसाब से गेट अप करना पड़ सकता है|
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 940
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: अल्लू अर्जुन ने थोड़ी सी ट्रिम कराई दाढ़ी, फैन्स को हुई बड़ी टेंशन, बोले- फिर टलने वाली है पुष्पा 2: द रूल

Post by manish.bryan »

Sunilupadhyay250 wrote: Wed Nov 06, 2024 3:16 pm फैन्स की यह टेंशन बेवजह है जबकि फिल्म की रिलीज का डेट 5 दिसंबर को तय हुआ है, और यहां तक गाड़ी टीम करने की बात हुई हो सकता है की मूवी में भी ग्रुप में कुछ चेंजिंग हो, पुष्पा 2 की कहानी भी कुछ अलग हो सकती है जितना अल्लू अर्जुन को उसके किरदार के हिसाब से गेट अप करना पड़ सकता है|
अल्लू अर्जुन के दाढ़ी बनवाने बाल बनवाने और मुंह शादी कटवाने को पुष्पा 2 की रिलीज से देखना मुझे नहीं लगता या किसी भी तरह से सही है अब ऐसा तो है नहीं किसी फिल्म की रिलीज होने वाली है तो आदमी बाल दाढ़ी मूछ नहीं कटवाएगा और उसको किसी न किसी तरह से उसके आने वाले फिल्मों से जोड़कर देखा जाएगा।

हालांकि अल्लू अर्जुन ने एक कुशल अभिनेता के तौर पर अपनी फिल्म में अपने गेट अप का पूरा-पूरा ध्यान रखते हैं और डायरेक्टर के मार्गदर्शन में चलते हुए सेवा उनके बताएं अनुसार निर्धारित करते हैं। पुष्पा फिल्म से उनके लुक को काफी चर्चा मिली और तमाम लोग दाढ़ी बनाने के फैशन में कूद पड़े।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Sonal singh
शतकवीर ..….. संपूर्ण!!!
Posts: 131
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: अल्लू अर्जुन ने थोड़ी सी ट्रिम कराई दाढ़ी, फैन्स को हुई बड़ी टेंशन, बोले- फिर टलने वाली है पुष्पा 2: द रूल

Post by Sonal singh »

अल्लू अर्जुन का पुष्पा 2 के लिए बहुत सारा क्रेज है अल्लू अर्जुन थोड़ा डैडी सरिता क्या कर लेंगे लोगों को लगता है कि वह सूट्स अरे भाई शूटिंग उसकी कंप्लीट हो चुकी है वह रिलीज डेट पर आ गई है अब अल्लू अर्जुन अपना क्लीन से कराया ट्रिम कराए क्या फर्क पड़ता है उसे बहुत जल्द आने वाली है पुष्पा 2
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”