Source: https://www.aajtak.in/entertainment/bol ... 2024-07-17इन दिनों विक्की कौशल की खुशियां सातवें आसमान पर हैं. हर ओर उनके नाम का शोर है. एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैड न्यूज' के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. फिल्म 19 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. इस दौरान उन्होंने अपने पापा से जुड़ा वो किस्सा सुनाया, जिसे जानकार किसी का भी दिल बैठ जाए. विक्की ने बताया कि एक समय पर उनके पापा सुसाइड करना चाहते थे. जानते हैं कि आखिर क्या वजह थी, जो शाम कौशल अपनी जान देने के लिए तैयार थे.
जान देना चाहते थे शाम कौशल
अपने पिता शाम कौशल के संघर्ष के दिनों को याद करते हुए विक्की ने कहा- पंजाब में मेरे दादा जी की एक किराना की दुकान थी. मेरे पेरेंट्स वहीं के रहने वाले हैं. हमारे पास भविष्य के लिए कोई जमीन नहीं थी. Raj Shamani को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- 1978 में मेरे पापा मुंबई आए. उन्होंने इंग्लिश लिटरेचर में MA किया हुआ था. लेकिन इसके बावजूद वो बेरोजागर थे. एक दिन वो अपने दोस्तों के साथ बैठकर ड्रिंक कर रहे थे. तभी उन्होंने कहा कि वो मरना चाहते हैं. मेरे दादा जी इस चीज से इतना डर गए कि उन्होंने पापा को मुंबई भेज दिया. मुंबई आने के बाद वो स्वीपर (सफाईकर्मी) के तौर पर भी काम करने को तैयार थे. क्योंकि उन्हें पता था कि गांव में किसी को पता नहीं चलेगा. मेरे डैड की जो जनरेशन थी, उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया है.
विक्की ने क्यों नहीं की जॉब?
विक्की कहते हैंं- मेरे पैरेंट्स मेरे नौकरी करने के फैसले से बहुत खुश थे. उन्हें लग रहा था कि किसी को परिवार में स्टेबल इनकम, जॉब सिक्योरिटी, छुट्टी के दिन मिलने वाले हैं. पिता बहुत खुश थे. उन्हें लगा था कि उनके स्ट्रगल फाइनली पे करने वाले हैं, लेकिन मैं जानता था कि मैं रेगुलर नौकरी नहीं कर सकता. मेरे पास ऑफर लेटर था, अच्छे मार्क्स से पास हुआ था. लेकिन मुझे पता था कि अगर मैंने 9-5 जॉब की, तो मैं डिप्रेस हो जाउंगा. आज मैं अपने फैसले पर बहुत खुश हूं और मेरी फैमिली भी खुश है. बता दें, शाम कौशल ने 1990 में एक्शन डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. इससे पहले कई सालों तक उन्होंने स्टंटमैन के तौर पर काम किया है. विक्की की फिल्म की बात करें, तो 'बैड न्यूज' में उनके साथ तृप्ति डिमरी और एम्मी विर्क लीड रोल में हैं. फिल्म के गाने पहले ही हिट हो चुके हैं. अब फैन्स को इंतजार है, तो फिल्म रिलीज का.
बेरोजगारी से परेशान होकर पापा करना चाहते थे सुसाइड, विक्की कौशल ने बताए स्ट्रगल के दिन
बेरोजगारी से परेशान होकर पापा करना चाहते थे सुसाइड, विक्की कौशल ने बताए स्ट्रगल के दिन
-
- Posts: 212
- Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm
Re: बेरोजगारी से परेशान होकर पापा करना चाहते थे सुसाइड, विक्की कौशल ने बताए स्ट्रगल के दिन
विकी कौशल आज के डेट में एक जाने-माने अभिनेता है, लेकिन उनकी यह स्टोरी तो काफी संघर्षपूर्ण है, जिसमें अपने पिता के बेरोजगारी से उनको भी काफी परेशानियां झेलनी पड़ी होंगे, लेकिन उन्होंने अपने दम पर न केवल अपना ही नाम किया बल्कि अपने पिता कभी ना ऊंचा कर दिया है और अब शायद उनके पिता अपने संघर्ष के दर्द को भूल गया होंगे, यह कामयाबी उनके पिता के लिए एक मरहम का काम कर देगी | इसे ऐसे ही मिलती है कि स्थिति कैसे भी हो अपने जीवन को खत्म करने का विचार नहीं आना चाहिए क्योंकि समय परिवर्तनशील है और यह एक दिन परिवर्तित होगा ही |
-
- Posts: 931
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
- Contact:
Re: बेरोजगारी से परेशान होकर पापा करना चाहते थे सुसाइड, विक्की कौशल ने बताए स्ट्रगल के दिन
पिता के मार्मिक फलों को याद करके भाव खोकर बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता की कौशल ने जिस तरह से यह बयान दिया है यह बहुत संजीदा है जिसे हर किसी साझा करने के बस की बात नहीं है। पिता के बेरोजगारी एवं आर्थिक संकट की स्थिति में भी विकी कौशल ने हिम्मत नहीं मेरी और परिवार में रहते हुए अपने पिता की हर संभव मदद की और शायद यही कारण है कि अपने संघर्ष के दोनों को याद करके उन्होंने भावुक पल आम जनता और अपने फैंस के बीच में रखा और उन्होंने यह निश्चित रूप से बताया की बुरे दिनों के बाद भी एक अच्छा दिन जरूर आता है।Sunilupadhyay250 wrote: ↑Wed Nov 06, 2024 3:12 pm विकी कौशल आज के डेट में एक जाने-माने अभिनेता है, लेकिन उनकी यह स्टोरी तो काफी संघर्षपूर्ण है, जिसमें अपने पिता के बेरोजगारी से उनको भी काफी परेशानियां झेलनी पड़ी होंगे, लेकिन उन्होंने अपने दम पर न केवल अपना ही नाम किया बल्कि अपने पिता कभी ना ऊंचा कर दिया है और अब शायद उनके पिता अपने संघर्ष के दर्द को भूल गया होंगे, यह कामयाबी उनके पिता के लिए एक मरहम का काम कर देगी | इसे ऐसे ही मिलती है कि स्थिति कैसे भी हो अपने जीवन को खत्म करने का विचार नहीं आना चाहिए क्योंकि समय परिवर्तनशील है और यह एक दिन परिवर्तित होगा ही |
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"