केपी ओली के पुनः पीएम बनने के बाद नेपाल के विदेश मंत्री राणा 18 अगस्त को आ रहे भारत, जानें क्या होगा खास

अंतर राष्ट्रीय खबरें पर बाद विवाद यहां करें। मर्यादित भाषा अपेक्षित है।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1537
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

केपी ओली के पुनः पीएम बनने के बाद नेपाल के विदेश मंत्री राणा 18 अगस्त को आ रहे भारत, जानें क्या होगा खास

Post by Realrider »

काठमांडूः नेपाल में केपी शर्मा ओली की पुनः सरकार बनने के बाद विदेश मंत्री आरजू देउबा राणा रविवार को भारत के पांच दिवसीय दौरे के लिए नई दिल्ली आ रही हैं। नेपाल के एक मंत्री ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मंत्रिमंडल की बैठक में इस दौरे को मंजूरी दी गई है। यह कार्यक्रम पहले स्वास्थ्य जांच के लिए तय किया गया था। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने बताया कि राणा का यह दौरा प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद हो रहा है। बैठक में विदेश मंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के भारत दौरे के कार्यक्रम को मंजूरी दी गई।

राणा, नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा की पत्नी भी हैं। पदभार संभालने के बाद राणा की यह पहली आधिकारिक विदेश यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि राणा इस यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस.जयशंकर और अन्य अधिकारियों से मुलाकात करेंगी। राणा की यह यात्रा भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री के नेपाल दौरे के एक सप्ताह बाद हो रही है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, 62 वर्षीय राणा पहले नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए दिल्ली आने वाली थीं, लेकिन भारत सरकार से निमंत्रण मिलने के बाद यह यात्रा आधिकारिक हो गई।

एस जयशंकर के साथ होगी द्विपक्षीय वार्ता
राणा भारत के 5 दिवसीय दौरे के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगी। वह भारत-नेपाल के आपसी संबंधों को मजबूत करने की दिशा में संकल्प को दोहराएंगी। सूत्रों के अनुसार इस दौरान विदेश मंत्री राणा ‘हाइपरपैराथायरायडिज्म’ के अपने पिछले ऑपरेशन से संबंधित जांच के लिए नयी दिल्ली के एक प्रमुख निजी अस्पताल आएंगी।
Source: https://www.indiatv.in/world/asia/after ... 16-1068182
johny888
सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
Posts: 709
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: केपी ओली के पुनः पीएम बनने के बाद नेपाल के विदेश मंत्री राणा 18 अगस्त को आ रहे भारत, जानें क्या होगा खास

Post by johny888 »

केपी ओली के प्रधानमंत्री पद पर पुनः चयन के बाद, नेपाल और भारत के रिश्तों में नए आयाम खुलने की उम्मीद जताई जा रही थी। ओली के पहले कार्यकाल के दौरान, भारत और नेपाल के बीच सीमा विवादों और अन्य मुद्दों पर कुछ कड़ी नीतियाँ देखी गईं थी, लेकिन इस बार राणा का भारत दौरा दोनों देशों के सामरिक और आर्थिक संबंधों को नए सिरे से संजीवनी देने की दिशा में एक बड़ा कदम था।
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 940
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: केपी ओली के पुनः पीएम बनने के बाद नेपाल के विदेश मंत्री राणा 18 अगस्त को आ रहे भारत, जानें क्या होगा खास

Post by manish.bryan »

प्रधानमंत्री पद की कुर्सी संभालने के बाद अपनी भारत की पहली यात्रा पर निश्चित तौर पर भारत और नेपाल के प्रधान रिश्ते उजागर होंगे और इन्हें फिर से सुचारू से चलने के लिए दोनों देशों के वरिष्ठ राजनिक विचार विमर्श करेंगे।

नेपाल में अत्यधिक निवेश के लिए चीन के खिलाफ भी भारत अपनी कमर कर सकता है क्योंकि नेपाल पर चीन का नियंत्रण दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है जो भारत के लिए चिंता का विषय है जो उसके पड़ोसी मित्र देश नेपाल से आ रहा है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Bhaskar.Rajni
500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
Posts: 523
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: केपी ओली के पुनः पीएम बनने के बाद नेपाल के विदेश मंत्री राणा 18 अगस्त को आ रहे भारत, जानें क्या होगा खास

Post by Bhaskar.Rajni »

नेपाल के साथ अच्छे संबंध बनाकर रखना ही होंगे और ऐसा प्राय एस करके किया जाना चाहिए क्योंकि चीन की और पाकिस्तान की हमसे जो दुश्मनी है वह तो जग उजागर है तो ऐसे में जो भी पड़ोसी देश हैं जैसे कि नेपाल बांग्लादेश आदि इसे प्रयास करके अच्छे संबंध बनाए जाएं। केपी ओली का भारत आना एक अच्छी शुरुआत है भारत को इसका खुले दिल से स्वागत करना चाहिए।
Post Reply

Return to “अंतर-राष्ट्रीय खबरें”