Source: https://www.abplive.com/entertainment/t ... ns-2743488Kavita Kaushik On Quitting TV Industry: टीवी शो 'एफआईआर' में इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कविता कौशिक ने छोटे पर्दे को अलविदा कहने का फैसला लिया है. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में इसकी वजह बताई. उन्होंने ये भी कहा कि वे अब वेब सीरीज और फिल्मों में काम करने के मौके तलाश रही हैं.
टाइम्स नाउ से बात करते हुए कविता ने कहा- 'टीवी तो मुझे करना ही नहीं है. मैं 30 दिन का काम नहीं कर सकती. मैं वेब शो या फिल्में करने के लिए तैयार हूं लेकिन मैं एक एवरेज दिखने वाली एक्ट्रेस नहीं हूं जो आसानी से हर तरह के रोल में ढल जाए. सिर्फ कुछ ही तरह के रोल हैं जो मेरी पर्सनैलिटी के काबिल हैं.'
'मैं अब वैसी जिंदगी नहीं जी सकती...'
कविता कौशिक ने आगे कहा- 'मुझे शैतानी रस्में जैसी डायन के रोल के लिए टीवी प्रोजेक्ट ऑफर होते रहते हैं. लेकिन मैं अब वैसी जिंदगी नहीं जी सकती जो तीन साल पहले थी जब मैं पूरी तरह टेलीविजन कर रही थी. मैं उस फेज के लिए आभारी हूं लेकिन मैं यंग थी और मुझे पैसा चाहिए था. लेकिन अब, मैं उस तरह का समय नहीं दे सकती. जब 'एफआईआर' में ज्यादा समय नहीं लगता था तब भी मैं शिकायत करती थी.'
टीवी कंटेंट को बताया खराब
'एफआईआर' एक्ट्रेस कहती हैं- 'टीवी कंटेंट पर टीवी कंटेंट रिग्रेसिव लगता है. इसलिए मैं इसका हिस्सा नहीं बनना चाहती. एक समय था जब टीवी प्रोग्रेसिव था और हमारे पास कई तरह के शो थे. वहां वैराइटी थी और सभी के लिए एंटरटेनमेंट था. लेकिन अब जिस तरह का कंटेंट हम दिखा रहे हैं वो यंग जेनरेशन के लिए वाकई खराब है.'
टीवी कंटेंट को सच मान लेते हैं लोग?
कविता ने कहा- 'हम अपने रियलिटी शो और नाटक में जिस तरह का रिग्रेशन दिखाते हैं, उससे लोग एक-दूसरे से नफरत करने लगते हैं. मैं भी इसका हिस्सा रही हूं और मुझे बहुत दुख है. मैंने किसी तरह से उस रिग्रेशन में योगदान दिया है. वे टीवी पर जो दिखाते हैं, मैं उसे एक्सेप्ट नहीं करती. जो भी बोलो, हम भारतीय हैं और हमें लगता है जो टीवी पर दिख रहा है वो सच है, हम इससे इंस्पायर होते हैं.'
कविता कौशिक का करियर
बता दें कि 'एफआईआर' के अलावा कविता कौशिक 'बिग बॉस 14' का हिस्सा भी रही हैं. आखिरी बार वे पंजाबी कॉमेडी-ड्रामा 'कैरी ऑन जट्टा 3' में नजर आई थीं.
'मुझे डायन-चुड़ैलों के प्रोजेक्ट ऑफर हुए...' FIR की इस एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री को कहा अलविदा, जानें वजह
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1548
- Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
- Contact:
'मुझे डायन-चुड़ैलों के प्रोजेक्ट ऑफर हुए...' FIR की इस एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री को कहा अलविदा, जानें वजह
-
- जीयो मेरे लाल, दोहरा शतक पूर्ण ....!!!
- Posts: 212
- Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm
Re: 'मुझे डायन-चुड़ैलों के प्रोजेक्ट ऑफर हुए...' FIR की इस एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री को कहा अलविदा, जानें वजह
कविता कौशिक पर खूबसूरत है अदाकारा है जैसा की फोटो में भी दिखाई दे रही है और काफी खूबसूरत भी लग रही है, पता नहीं क्यों लोगों ने डायन और चुड़ैल का रोल करने के लिए बोल रहे हैं, चंद्रमुखी चौटाला के रूप में जिसमें एक पुलिस के रूप में थी वह उसमें भी काफी खूबसूरत लगती थी और मुझे उनकी वह सीरियल बहुत अच्छा लगा, प्रयासरत रहना चाहिए, कोई ना कोई अच्छी फिल्म या सीरियल उनको मिलेगी जिससे उनका करियर बदलेगा |LinkBlogs wrote: Tue Jul 23, 2024 7:04 amSource: https://www.abplive.com/entertainment/t ... ns-2743488Kavita Kaushik On Quitting TV Industry: टीवी शो 'एफआईआर' में इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कविता कौशिक ने छोटे पर्दे को अलविदा कहने का फैसला लिया है. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में इसकी वजह बताई. उन्होंने ये भी कहा कि वे अब वेब सीरीज और फिल्मों में काम करने के मौके तलाश रही हैं.
टाइम्स नाउ से बात करते हुए कविता ने कहा- 'टीवी तो मुझे करना ही नहीं है. मैं 30 दिन का काम नहीं कर सकती. मैं वेब शो या फिल्में करने के लिए तैयार हूं लेकिन मैं एक एवरेज दिखने वाली एक्ट्रेस नहीं हूं जो आसानी से हर तरह के रोल में ढल जाए. सिर्फ कुछ ही तरह के रोल हैं जो मेरी पर्सनैलिटी के काबिल हैं.'
'मैं अब वैसी जिंदगी नहीं जी सकती...'
कविता कौशिक ने आगे कहा- 'मुझे शैतानी रस्में जैसी डायन के रोल के लिए टीवी प्रोजेक्ट ऑफर होते रहते हैं. लेकिन मैं अब वैसी जिंदगी नहीं जी सकती जो तीन साल पहले थी जब मैं पूरी तरह टेलीविजन कर रही थी. मैं उस फेज के लिए आभारी हूं लेकिन मैं यंग थी और मुझे पैसा चाहिए था. लेकिन अब, मैं उस तरह का समय नहीं दे सकती. जब 'एफआईआर' में ज्यादा समय नहीं लगता था तब भी मैं शिकायत करती थी.'
टीवी कंटेंट को बताया खराब
'एफआईआर' एक्ट्रेस कहती हैं- 'टीवी कंटेंट पर टीवी कंटेंट रिग्रेसिव लगता है. इसलिए मैं इसका हिस्सा नहीं बनना चाहती. एक समय था जब टीवी प्रोग्रेसिव था और हमारे पास कई तरह के शो थे. वहां वैराइटी थी और सभी के लिए एंटरटेनमेंट था. लेकिन अब जिस तरह का कंटेंट हम दिखा रहे हैं वो यंग जेनरेशन के लिए वाकई खराब है.'
टीवी कंटेंट को सच मान लेते हैं लोग?
कविता ने कहा- 'हम अपने रियलिटी शो और नाटक में जिस तरह का रिग्रेशन दिखाते हैं, उससे लोग एक-दूसरे से नफरत करने लगते हैं. मैं भी इसका हिस्सा रही हूं और मुझे बहुत दुख है. मैंने किसी तरह से उस रिग्रेशन में योगदान दिया है. वे टीवी पर जो दिखाते हैं, मैं उसे एक्सेप्ट नहीं करती. जो भी बोलो, हम भारतीय हैं और हमें लगता है जो टीवी पर दिख रहा है वो सच है, हम इससे इंस्पायर होते हैं.'
कविता कौशिक का करियर
बता दें कि 'एफआईआर' के अलावा कविता कौशिक 'बिग बॉस 14' का हिस्सा भी रही हैं. आखिरी बार वे पंजाबी कॉमेडी-ड्रामा 'कैरी ऑन जट्टा 3' में नजर आई थीं.
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 940
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
- Contact:
Re: 'मुझे डायन-चुड़ैलों के प्रोजेक्ट ऑफर हुए...' FIR की इस एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री को कहा अलविदा, जानें वजह
कविता कौशिक छोटे पर्दे की एक कुशल अभिनेत्री हैं और टीवी शो फिर में इंस्पेक्टर की भूमिका में या चांदमामावली चौटाला का रोल अदा कर रही है साथ ही साथ वह अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी नित्य नए अवसर तलाश रही हैं और हाल ही के इंटरव्यू में उन्होंने कहा की टीवी पर वह 30 दिन का काम नहीं कर सकती हैं और वह फिल्में या वेब शो के लिए अपने आप को तैयार महसूस कर रही हैं अपनी यह हाल में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने रंग-बिरंगे साड़ी और क्रॉस लग किए हुए अपनी एक जूती उठाया कर जिस तरह से पूछ दिया है उन्हें देखकर यह लग रहा है कि वह बड़े चलचित्र पर आने के लिए बिल्कुल तैयार हो चुकी हैं अब बसे उन्हें मौका मिले या ना मिले।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"