IPhone के लिए खाना छोड़ा, मजबूर मां ने कमाई के बचे हुए पैसों से खरीदवाया मोबाइल, Video देख लड़के पर भड़के लोग

मौज, मस्ती, चिल मारो (मर्यादित)
Post Reply
LinkBlogs
Posts: 1505
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

IPhone के लिए खाना छोड़ा, मजबूर मां ने कमाई के बचे हुए पैसों से खरीदवाया मोबाइल, Video देख लड़के पर भड़के लोग

Post by LinkBlogs »

IPhone खरीदवाने के लिए एक लड़के ने अपना खाना छोड़ा। बाद में लड़के की मां ने मजबूरी वश जैसे-तैसे लड़के को iPhone दिलवाया।

manish.bryan
Posts: 918
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: IPhone के लिए खाना छोड़ा, मजबूर मां ने कमाई के बचे हुए पैसों से खरीदवाया मोबाइल, Video देख लड़के पर भड़के लोग

Post by manish.bryan »

यह फोन इस लड़के की बेशर्मी को दिखाता है जहां गरीब तबके से आने के बावजूद यह एक फोन के लिए अपनी मां से न जाने क्या-क्या करवाया होगा और जिस उम्र में इसे पढ़ाई या रोजगार पूरक सेवाओं की तलाश करनी चाहिए वह अपनी मां के न जाने किन-किन चीजों को गिरवी रखवा कर आईफोन का डिमांड कर रहा है उसे खरीदने तक आ जा रहा है।

भोजन पानी त्याग करने के बाद एक मां के पास कोई दूसरा सब विचार भी नहीं बनता है जहां वह अपने बच्चों के लिए इतने महंगे आईफोन को खरीदने दुकान तक आ गई है जिसे आज कर उच्च मध्यम आय वाले परिवार के लिए भी आईफोन खरीदना एक बहुत ही मुश्किल भारी चुनौती जैसा साबित होता है।

आईफोन आजकल एक स्टेटस सिंबल बन गया है जिसे हर कोई दिखावे के लिए उसे कर रहा है अगर आपके हाथ में आईफोन है तो न जाने कौन सा चांद सितारा आप हाथ में लेकर घूम रहे हैं यह आजकल की पीढ़ी के बच्चे नहीं समझ रहे हैं महीने का रिचार्ज करने का पैसा नहीं है लेकिन फोन आईफोन ही चाहिए।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Bhaskar.Rajni
Posts: 331
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: IPhone के लिए खाना छोड़ा, मजबूर मां ने कमाई के बचे हुए पैसों से खरीदवाया मोबाइल, Video देख लड़के पर भड़के लोग

Post by Bhaskar.Rajni »

manish.bryan wrote: Sun Oct 20, 2024 1:22 pm यह फोन इस लड़के की बेशर्मी को दिखाता है जहां गरीब तबके से आने के बावजूद यह एक फोन के लिए अपनी मां से न जाने क्या-क्या करवाया होगा और जिस उम्र में इसे पढ़ाई या रोजगार पूरक सेवाओं की तलाश करनी चाहिए वह अपनी मां के न जाने किन-किन चीजों को गिरवी रखवा कर आईफोन का डिमांड कर रहा है उसे खरीदने तक आ जा रहा है।

भोजन पानी त्याग करने के बाद एक मां के पास कोई दूसरा सब विचार भी नहीं बनता है जहां वह अपने बच्चों के लिए इतने महंगे आईफोन को खरीदने दुकान तक आ गई है जिसे आज कर उच्च मध्यम आय वाले परिवार के लिए भी आईफोन खरीदना एक बहुत ही मुश्किल भारी चुनौती जैसा साबित होता है।

आईफोन आजकल एक स्टेटस सिंबल बन गया है जिसे हर कोई दिखावे के लिए उसे कर रहा है अगर आपके हाथ में आईफोन है तो न जाने कौन सा चांद सितारा आप हाथ में लेकर घूम रहे हैं यह आजकल की पीढ़ी के बच्चे नहीं समझ रहे हैं महीने का रिचार्ज करने का पैसा नहीं है लेकिन फोन आईफोन ही चाहिए।
बिल्कुल सही कहा मनीष जी !आजकल के बच्चे बिल्कुल भी अपने माता-पिता की मजबूरी को नहीं समझते हैं । उन्हें जो चाहिए सो चाहिए वह यह नहीं सोचते कि माता-पिता कैसे उसकी व्यवस्था करके देंगे लेकिन वह फरमान जारी कर देते हैं कि मुझे यह चाहिए और महंगी से महंगी चीज पर हाथ रखते हैं। माता-पिता की मजबूरी हो जाती है कि उन्हें उनकी मनपसंद वस्तुएं दिलवाएं, अब वह पुराना वक्त चला गया जब बच्चे मां-बाप से डरते थे आजकल तो मां-बाप बच्चों से डरते हैं।
Post Reply

Return to “चुटकुले, जोक्स और ठिलवाई”