- Mondy anxiety .jpg (68.41 KiB) Viewed 34 times
सोमवार की बेचैनी
-
- सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
- Posts: 709
- Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am
Re: सोमवार की बेचैनी
ये तो बिलकुल सही दर्शाया है आपने आपकी पोस्ट के जरिये. ये सभी के हाल है भाईसाब पर सबसे ज्यादा अच्छा दिन तो शनिवार होता है क्युकी पता होता है दूसरे दिन आराम करना इसीलिए एन्जॉय करने के लिए शनिवार बेहतर होता है
Re: सोमवार की बेचैनी
हां... शनिवार कई लोगों के लिए सबसे अच्छा होगा... लेकिन मेरे लिए, शुक्रवार रात सबसे अच्छी होती है, दरअसल मैं पूरी शुक्रवार रात फिल्में देखना पसंद करता हूं... रविवार शाम से मेरी बैटरी डाउन होनी शुरू हो जाती है, सोमवार के बारे में सोचते हुए।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1537
- Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm
Re: सोमवार की बेचैनी
"चिंता मत करो 'Monday anxiety' तब तक रहेगी जब तक तुम शादी नहीं कर लेते.. उसके बाद तुम 'SUNDAY anxiety' का सामना करोगे।"
Re: सोमवार की बेचैनी
जब हम Saturday और Sunday के trip planning के बीच में Monday worries महसूस करते हैं।
-
- नया नया आया हूं।
- Posts: 7
- Joined: Sat Nov 30, 2024 7:58 pm
Re: सोमवार की बेचैनी
सोमवार की बेचैनी कुछ बचपन के दिन याद दिलाते हैं के संडे के बाद अब मंडे आने वाला है तो कल स्कूल जाना पड़ेगा मंडे की बेचैनी उन बच्चों से पूछो जो आज भी रो रो के स्कूल जाते हैं वह बचपन के दिन मुझे बहुत याद आते हैं वह भी क्या दिन थे
-
- नया नया आया हूं।
- Posts: 7
- Joined: Sat Nov 30, 2024 7:58 pm
Re: सोमवार की बेचैनी
अगर सोचा जाए तो सोमवार से भी नई शुरुआत होती है जैसे की तो सोमवार से हमारी स्कूल में नाइस सब्जेक्ट चालू होते थे और उन्हीं के साथ ही वह दिन भी मुझे याद है जिन दिनों सोमवार को हमारी कॉपी चेक होती थी हमें मार भी पड़ती थी वह सोमवार में बोलूंगा नहीं सोमवार की तो बात ही अलग है
Re: सोमवार की बेचैनी
आजकल के कई युवाओं के बीच का वीकेंड का हाल।
Re: सोमवार की बेचैनी
शनिवार और संडे खत्म होने के बाद सोमवार के दिन से वीक की नई शुरुआत भी होती है जिससे कि मन में उत्साह रहता है और हमें काम करने की नई ऊर्जा मिलती है