पटना वाले 'खान सर' की कलाई पर 10 हजार से अधिक छात्राओं ने बांधी राखी, हाथ उठा पाना भी हुआ मुश्किल; देखें Video

मौज, मस्ती, चिल मारो (मर्यादित)
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1548
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

पटना वाले 'खान सर' की कलाई पर 10 हजार से अधिक छात्राओं ने बांधी राखी, हाथ उठा पाना भी हुआ मुश्किल; देखें Video

Post by LinkBlogs »

सोशल मीडिया पर पटना वाले खान सर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में वो सभी छात्राएं नजर आ रही हैं जो उन्हें राखी बांधने के लिए उनसे मिलने पहुंची हैं।

:o :o :o

Tags:
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 940
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: पटना वाले 'खान सर' की कलाई पर 10 हजार से अधिक छात्राओं ने बांधी राखी, हाथ उठा पाना भी हुआ मुश्किल; देखें Video

Post by manish.bryan »

खान सर एक बहुत अच्छे इंसान हैं जिनके पढ़ने का तरीका बिल्कुल ही नायाब है और यह अपने सभी विद्यार्थियों को एक परिवार की भांति ही समझते हैं और वास्तविक रूप से जिन्हें ना पता हो या गरीब तब के किन्ना युवक नवयुतियां जिनके अंदर प्रतिभा है उनको मुफ्त शिक्षा और रहने आदि की व्यवस्था भी देते हैं और निजी रूप से भी भूतों की मदद यह करते रहते हैं।

और शायद यही परिणाम है कि हर वर्ष और हर सेशन में उनके साथ हजारों लाखों की तादाद में अब विद्यार्थी जोड़ने लगे हैं और ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी उपलब्धि दर्ज करने के बाद इनके प्रशंस को और उनके विद्यार्थियों की संख्या में बहुत तेजी से विकास हुआ है।

अपने उच्च स्तरीय समाज सेवा के कार्य करके यह देश में अपना एक मुकाम हासिल कर रखे हैं जहां इंसान को अब जाट पार्टी आदि से दूर होते हुए देश के विकास और उत्थान में अपना जितना भी सहयोग हो सके करना चाहिए क्योंकि ईश्वर ने अगर आपको काबिलियत दी है तो उसका सदुपयोग करें और दूसरे जो उसे न कर पाने में सक्षम है उनकी मदद करके उनके भी जीवन रेखा को ऊपर उठकर एक बहुत ही महान कार्य हम कर सकते हैं।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Bhaskar.Rajni
500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
Posts: 547
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: पटना वाले 'खान सर' की कलाई पर 10 हजार से अधिक छात्राओं ने बांधी राखी, हाथ उठा पाना भी हुआ मुश्किल; देखें Video

Post by Bhaskar.Rajni »

manish.bryan wrote: Sun Oct 20, 2024 1:15 pm खान सर एक बहुत अच्छे इंसान हैं जिनके पढ़ने का तरीका बिल्कुल ही नायाब है और यह अपने सभी विद्यार्थियों को एक परिवार की भांति ही समझते हैं और वास्तविक रूप से जिन्हें ना पता हो या गरीब तब के किन्ना युवक नवयुतियां जिनके अंदर प्रतिभा है उनको मुफ्त शिक्षा और रहने आदि की व्यवस्था भी देते हैं और निजी रूप से भी भूतों की मदद यह करते रहते हैं।

और शायद यही परिणाम है कि हर वर्ष और हर सेशन में उनके साथ हजारों लाखों की तादाद में अब विद्यार्थी जोड़ने लगे हैं और ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी उपलब्धि दर्ज करने के बाद इनके प्रशंस को और उनके विद्यार्थियों की संख्या में बहुत तेजी से विकास हुआ है।

अपने उच्च स्तरीय समाज सेवा के कार्य करके यह देश में अपना एक मुकाम हासिल कर रखे हैं जहां इंसान को अब जाट पार्टी आदि से दूर होते हुए देश के विकास और उत्थान में अपना जितना भी सहयोग हो सके करना चाहिए क्योंकि ईश्वर ने अगर आपको काबिलियत दी है तो उसका सदुपयोग करें और दूसरे जो उसे न कर पाने में सक्षम है उनकी मदद करके उनके भी जीवन रेखा को ऊपर उठकर एक बहुत ही महान कार्य हम कर सकते हैं।
खान सर विद्यार्थियों द्वारा ही नहीं और दूसरे लोगों द्वारा भी बहुत पसंद किए जाते हैं उनके बात करने का तरीका ही अलग है और इतना प्रभावशाली ढंग से वह बोलते हैं कि उन्हें बार-बार सुनने का मन करता है मैंने यूट्यूब पर खान सर को बहुत सुना है और बहुत विद्वान व्यक्ति हैं बहुत अच्छे लगते हैं।
johny888
सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
Posts: 709
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: पटना वाले 'खान सर' की कलाई पर 10 हजार से अधिक छात्राओं ने बांधी राखी, हाथ उठा पाना भी हुआ मुश्किल; देखें Video

Post by johny888 »

खान सर जैसे टीचर एक अद्भुत तरीका ढूंढ़ते है अपने छात्रों को शिक्षा देने के लिए. अगर उनकी कलाई पे १०००० स्टूडेंट्स ने राखी बंधी है तो कोई आश्चर्य नहीं क्युकी वो है ही अपने स्टूडेंट्स के चहेते.
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 940
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: पटना वाले 'खान सर' की कलाई पर 10 हजार से अधिक छात्राओं ने बांधी राखी, हाथ उठा पाना भी हुआ मुश्किल; देखें Video

Post by manish.bryan »

Bhaskar.Rajni wrote: Sat Nov 16, 2024 11:31 pm
manish.bryan wrote: Sun Oct 20, 2024 1:15 pm खान सर एक बहुत अच्छे इंसान हैं जिनके पढ़ने का तरीका बिल्कुल ही नायाब है और यह अपने सभी विद्यार्थियों को एक परिवार की भांति ही समझते हैं और वास्तविक रूप से जिन्हें ना पता हो या गरीब तब के किन्ना युवक नवयुतियां जिनके अंदर प्रतिभा है उनको मुफ्त शिक्षा और रहने आदि की व्यवस्था भी देते हैं और निजी रूप से भी भूतों की मदद यह करते रहते हैं।

और शायद यही परिणाम है कि हर वर्ष और हर सेशन में उनके साथ हजारों लाखों की तादाद में अब विद्यार्थी जोड़ने लगे हैं और ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी उपलब्धि दर्ज करने के बाद इनके प्रशंस को और उनके विद्यार्थियों की संख्या में बहुत तेजी से विकास हुआ है।

अपने उच्च स्तरीय समाज सेवा के कार्य करके यह देश में अपना एक मुकाम हासिल कर रखे हैं जहां इंसान को अब जाट पार्टी आदि से दूर होते हुए देश के विकास और उत्थान में अपना जितना भी सहयोग हो सके करना चाहिए क्योंकि ईश्वर ने अगर आपको काबिलियत दी है तो उसका सदुपयोग करें और दूसरे जो उसे न कर पाने में सक्षम है उनकी मदद करके उनके भी जीवन रेखा को ऊपर उठकर एक बहुत ही महान कार्य हम कर सकते हैं।
खान सर विद्यार्थियों द्वारा ही नहीं और दूसरे लोगों द्वारा भी बहुत पसंद किए जाते हैं उनके बात करने का तरीका ही अलग है और इतना प्रभावशाली ढंग से वह बोलते हैं कि उन्हें बार-बार सुनने का मन करता है मैंने यूट्यूब पर खान सर को बहुत सुना है और बहुत विद्वान व्यक्ति हैं बहुत अच्छे लगते हैं।
हां जी आपकी तरह मैं भी खान सर का बहुत बड़ा फैन हूं और वह छुपे रूप में जिस तरह से अपने विद्यार्थियों का मदद करते हैं वह भी गुप्त तरीके से और साथ ही साथ गरीबों तक का अगर एक उनके निर्धारित स्कोर से अधिक नंबर लाता है तो उसे मुफ्त शिक्षा अपने कोचिंग पर देते हैं वह और अच्छे आए वाला तब का से पैसा लेना कोई गलत नहीं है क्योंकि उनको भी सब कुछ चलाना होता है और वह अर्थ से ही हो पता है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Bhaskar.Rajni
500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
Posts: 547
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: पटना वाले 'खान सर' की कलाई पर 10 हजार से अधिक छात्राओं ने बांधी राखी, हाथ उठा पाना भी हुआ मुश्किल; देखें Video

Post by Bhaskar.Rajni »

manish.bryan wrote: Mon Nov 18, 2024 10:04 pm
Bhaskar.Rajni wrote: Sat Nov 16, 2024 11:31 pm
manish.bryan wrote: Sun Oct 20, 2024 1:15 pm खान सर एक बहुत अच्छे इंसान हैं जिनके पढ़ने का तरीका बिल्कुल ही नायाब है और यह अपने सभी विद्यार्थियों को एक परिवार की भांति ही समझते हैं और वास्तविक रूप से जिन्हें ना पता हो या गरीब तब के किन्ना युवक नवयुतियां जिनके अंदर प्रतिभा है उनको मुफ्त शिक्षा और रहने आदि की व्यवस्था भी देते हैं और निजी रूप से भी भूतों की मदद यह करते रहते हैं।

और शायद यही परिणाम है कि हर वर्ष और हर सेशन में उनके साथ हजारों लाखों की तादाद में अब विद्यार्थी जोड़ने लगे हैं और ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी उपलब्धि दर्ज करने के बाद इनके प्रशंस को और उनके विद्यार्थियों की संख्या में बहुत तेजी से विकास हुआ है।

अपने उच्च स्तरीय समाज सेवा के कार्य करके यह देश में अपना एक मुकाम हासिल कर रखे हैं जहां इंसान को अब जाट पार्टी आदि से दूर होते हुए देश के विकास और उत्थान में अपना जितना भी सहयोग हो सके करना चाहिए क्योंकि ईश्वर ने अगर आपको काबिलियत दी है तो उसका सदुपयोग करें और दूसरे जो उसे न कर पाने में सक्षम है उनकी मदद करके उनके भी जीवन रेखा को ऊपर उठकर एक बहुत ही महान कार्य हम कर सकते हैं।
खान सर विद्यार्थियों द्वारा ही नहीं और दूसरे लोगों द्वारा भी बहुत पसंद किए जाते हैं उनके बात करने का तरीका ही अलग है और इतना प्रभावशाली ढंग से वह बोलते हैं कि उन्हें बार-बार सुनने का मन करता है मैंने यूट्यूब पर खान सर को बहुत सुना है और बहुत विद्वान व्यक्ति हैं बहुत अच्छे लगते हैं।
हां जी आपकी तरह मैं भी खान सर का बहुत बड़ा फैन हूं और वह छुपे रूप में जिस तरह से अपने विद्यार्थियों का मदद करते हैं वह भी गुप्त तरीके से और साथ ही साथ गरीबों तक का अगर एक उनके निर्धारित स्कोर से अधिक नंबर लाता है तो उसे मुफ्त शिक्षा अपने कोचिंग पर देते हैं वह और अच्छे आए वाला तब का से पैसा लेना कोई गलत नहीं है क्योंकि उनको भी सब कुछ चलाना होता है और वह अर्थ से ही हो पता है।
सोशल मीडिया के कारण कितना प्रचार प्रसार हो गया है और अब कोई भी जानकारी कितनी आसानी के साथ मिल जाती है खान सर की बातें सुनकर ऐसा लगता है कि जब हम यूं पी एस सी करने की उम्र में थे तब हमें यह क्यों नहीं मिले और अगर मुझे यह सर मिल जाते तो आज मैं भी एक आई.ए.एस अधिकारी होती।
Sonal singh
शतकवीर ..….. संपूर्ण!!!
Posts: 131
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: पटना वाले 'खान सर' की कलाई पर 10 हजार से अधिक छात्राओं ने बांधी राखी, हाथ उठा पाना भी हुआ मुश्किल; देखें Video

Post by Sonal singh »

manish.bryan wrote: Mon Nov 18, 2024 10:04 pm
Bhaskar.Rajni wrote: Sat Nov 16, 2024 11:31 pm
manish.bryan wrote: Sun Oct 20, 2024 1:15 pm खान सर एक बहुत अच्छे इंसान हैं जिनके पढ़ने का तरीका बिल्कुल ही नायाब है और यह अपने सभी विद्यार्थियों को एक परिवार की भांति ही समझते हैं और वास्तविक रूप से जिन्हें ना पता हो या गरीब तब के किन्ना युवक नवयुतियां जिनके अंदर प्रतिभा है उनको मुफ्त शिक्षा और रहने आदि की व्यवस्था भी देते हैं और निजी रूप से भी भूतों की मदद यह करते रहते हैं।

और शायद यही परिणाम है कि हर वर्ष और हर सेशन में उनके साथ हजारों लाखों की तादाद में अब विद्यार्थी जोड़ने लगे हैं और ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी उपलब्धि दर्ज करने के बाद इनके प्रशंस को और उनके विद्यार्थियों की संख्या में बहुत तेजी से विकास हुआ है।

अपने उच्च स्तरीय समाज सेवा के कार्य करके यह देश में अपना एक मुकाम हासिल कर रखे हैं जहां इंसान को अब जाट पार्टी आदि से दूर होते हुए देश के विकास और उत्थान में अपना जितना भी सहयोग हो सके करना चाहिए क्योंकि ईश्वर ने अगर आपको काबिलियत दी है तो उसका सदुपयोग करें और दूसरे जो उसे न कर पाने में सक्षम है उनकी मदद करके उनके भी जीवन रेखा को ऊपर उठकर एक बहुत ही महान कार्य हम कर सकते हैं।
खान सर विद्यार्थियों द्वारा ही नहीं और दूसरे लोगों द्वारा भी बहुत पसंद किए जाते हैं उनके बात करने का तरीका ही अलग है और इतना प्रभावशाली ढंग से वह बोलते हैं कि उन्हें बार-बार सुनने का मन करता है मैंने यूट्यूब पर खान सर को बहुत सुना है और बहुत विद्वान व्यक्ति हैं बहुत अच्छे लगते हैं।
हां जी आपकी तरह मैं भी खान सर का बहुत बड़ा फैन हूं और वह छुपे रूप में जिस तरह से अपने विद्यार्थियों का मदद करते हैं वह भी गुप्त तरीके से और साथ ही साथ गरीबों तक का अगर एक उनके निर्धारित स्कोर से अधिक नंबर लाता है तो उसे मुफ्त शिक्षा अपने कोचिंग पर देते हैं वह और अच्छे आए वाला तब का से पैसा लेना कोई गलत नहीं है क्योंकि उनको भी सब कुछ चलाना होता है और वह अर्थ से ही हो पता है।
खान सर वाकई बहुत अच्छे शिक्षक हैं।उनका ज्ञान भी जबरदस्त है उनकी पढ़ाने की टेक्निक बहुत अच्छी है। वह इंसान भी बहुत अच्छे हैं.। खान सर गरीब बच्चों के लिए तो मसीह है। बहुत दूर-दूर से बच्चे उनके पास पढ़ने जाते हैं। उनके पढ़ाई बच्चे बहुत अच्छी-अच्छी पोस्टों पर है। खान सर ने कभी विद्यार्थियों में भेदभाव नहीं किया उनके लिए सब सामान्य है। कभी उनको इस बात का अहंकार नहीं है कि मैं बहुत फेमस हूं मैं वायरल हूं।
Bhaskar.Rajni
500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
Posts: 547
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: पटना वाले 'खान सर' की कलाई पर 10 हजार से अधिक छात्राओं ने बांधी राखी, हाथ उठा पाना भी हुआ मुश्किल; देखें Video

Post by Bhaskar.Rajni »

Sonal singh wrote: Tue Nov 19, 2024 4:45 pm
manish.bryan wrote: Mon Nov 18, 2024 10:04 pm
Bhaskar.Rajni wrote: Sat Nov 16, 2024 11:31 pm
खान सर विद्यार्थियों द्वारा ही नहीं और दूसरे लोगों द्वारा भी बहुत पसंद किए जाते हैं उनके बात करने का तरीका ही अलग है और इतना प्रभावशाली ढंग से वह बोलते हैं कि उन्हें बार-बार सुनने का मन करता है मैंने यूट्यूब पर खान सर को बहुत सुना है और बहुत विद्वान व्यक्ति हैं बहुत अच्छे लगते हैं।
हां जी आपकी तरह मैं भी खान सर का बहुत बड़ा फैन हूं और वह छुपे रूप में जिस तरह से अपने विद्यार्थियों का मदद करते हैं वह भी गुप्त तरीके से और साथ ही साथ गरीबों तक का अगर एक उनके निर्धारित स्कोर से अधिक नंबर लाता है तो उसे मुफ्त शिक्षा अपने कोचिंग पर देते हैं वह और अच्छे आए वाला तब का से पैसा लेना कोई गलत नहीं है क्योंकि उनको भी सब कुछ चलाना होता है और वह अर्थ से ही हो पता है।
खान सर वाकई बहुत अच्छे शिक्षक हैं।उनका ज्ञान भी जबरदस्त है उनकी पढ़ाने की टेक्निक बहुत अच्छी है। वह इंसान भी बहुत अच्छे हैं.। खान सर गरीब बच्चों के लिए तो मसीह है। बहुत दूर-दूर से बच्चे उनके पास पढ़ने जाते हैं। उनके पढ़ाई बच्चे बहुत अच्छी-अच्छी पोस्टों पर है। खान सर ने कभी विद्यार्थियों में भेदभाव नहीं किया उनके लिए सब सामान्य है। कभी उनको इस बात का अहंकार नहीं है कि मैं बहुत फेमस हूं मैं वायरल हूं।
💯💯💯 वह कहते हैं ना कि जो ज्ञान से भर जाता है वह हल्का होता चला जाता है ऐसा ही है ज्ञानी व्यक्ति है विद्वान है। शिक्षा विनम्रता सिखाती है। यदि व्यक्ति विनम्र होता है तो उसे दूसरों के साथ चलने में दूसरों के साथ निभाने में कभी कोई दिक्कत नहीं आती वह दूसरों की समस्याएं समझते हैं यही कारण है कि बच्चे दूर-दूर से पढ़ने आते हैं गरीब बच्चों की वे मदद करते हैं।
Post Reply

Return to “चुटकुले, जोक्स और ठिलवाई”