- Lovely Moments.jpg (92.69 KiB) Viewed 40 times
Dream Comes True
-
- Posts: 7
- Joined: Thu Oct 24, 2024 8:51 pm
Re: Dream Comes True
ये तो सच में सपना सच होने वाली बात हो गयी। काश कभी हमे भी ऐसा ही मोमेंट देखने को मिले। एक बार जरूर ३० रूपए मिले थे उसको आज तक संभल के रखे है। घर वाले कहते है मिले हुए पैसे खर्च नहीं करते। फिर मिलने का मतलब ही क्या !
Re: Dream Comes True
भाई किनते नोट होंगे ये जिनके तो बताये जरा और आपने अभी तक नहीं उठाये है। अगर आपको नहीं चाहिए तो हमे बता दे हम ले लेते है। अच्छे नहीं लग रहे है वहां पर इस तरह पड़े हुए है फोटो में कोई हाट दाल कर ले जायेगा।
Re: Dream Comes True
जहाँ तक आप सिंगल हैं, आपको अपनी मर्जी से पैसे रखने या खर्च करने की आज़ादी है।
एक बार जब आप शादी कर लेते हैं, तो वह... ख़तम... गया... टाटा... बाय बाय...
शादी के बाद जो आपका है, वह आपका नहीं रहेगा...
एक बार जब आप शादी कर लेते हैं, तो वह... ख़तम... गया... टाटा... बाय बाय...
शादी के बाद जो आपका है, वह आपका नहीं रहेगा...
-
- Posts: 331
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: Dream Comes True
हमें तो कभी इस तरह का दृश्य दिखाई ही नहीं दिया।हां ! कोई बात है और कोई वापस लौट भी नहीं आया। फोटो में देखकर मन तो लाल जा रहा है लेकिन आप फोटो में से उठाएं भी कैसे शायद मनीष जी को कोई तरकीब पता हो कि किस तरह से उठाया जा सकते हैं। थोड़ा ऑनलाइन शॉपिंग ही हो जाएगी। एक बार स्कूल में ₹5 गिरे मिले थे, टीचर को दे दिया ।
-
- Posts: 918
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
- Contact:
Re: Dream Comes True
इतना पैसा फेंका हुआ आपको कभी नहीं मिल सकता हां हो सकता है वह काला धन छुपाने या फिर पकड़े जाने के संदिग्ध अवस्था में इस तरह से कोई पैसों को इधर-उधर फक फक के खत्म करना चाह रहा हो।Bhaskar.Rajni wrote: ↑Mon Nov 18, 2024 10:02 pm हमें तो कभी इस तरह का दृश्य दिखाई ही नहीं दिया।हां ! कोई बात है और कोई वापस लौट भी नहीं आया। फोटो में देखकर मन तो लाल जा रहा है लेकिन आप फोटो में से उठाएं भी कैसे शायद मनीष जी को कोई तरकीब पता हो कि किस तरह से उठाया जा सकते हैं। थोड़ा ऑनलाइन शॉपिंग ही हो जाएगी। एक बार स्कूल में ₹5 गिरे मिले थे, टीचर को दे दिया ।
वैसे इस तरह का पैसा उठाने हो तो पहले आप देख ले कि आपको कोई देखने रहा हो हालांकि कोई ना कोई तो देखा ही रहता है लेकिन फिर भी इस पेज को उठाएं आप आपकी जो इच्छा उसे पैसे को लेकर पहले आई है उसे पर वह पहले खर्च करें और रजनी जी को आगे क्या करना उन्हें पता है की बाकी पैसों का क्या करना है क्यों गरीब के अकाउंट में डालना है
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
-
- Posts: 331
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: Dream Comes True
आप ऐसा करो इस पेज को गिन कर बताओ कितने हैं यदि आपने गिन दिए तो पैसा आधा-आधा बांट लेंगे ।आधे की मैं ऑनलाइन शॉपिंग कर लूंगी आधे कि आप ऑनलाइन शॉपिंग करके मुझे भेज देना हो गया ।ना आधा-आधा ।हिसाब किताब बराबर बराबर रहेगा।manish.bryan wrote: ↑Mon Nov 18, 2024 10:14 pmइतना पैसा फेंका हुआ आपको कभी नहीं मिल सकता हां हो सकता है वह काला धन छुपाने या फिर पकड़े जाने के संदिग्ध अवस्था में इस तरह से कोई पैसों को इधर-उधर फक फक के खत्म करना चाह रहा हो।Bhaskar.Rajni wrote: ↑Mon Nov 18, 2024 10:02 pm हमें तो कभी इस तरह का दृश्य दिखाई ही नहीं दिया।हां ! कोई बात है और कोई वापस लौट भी नहीं आया। फोटो में देखकर मन तो लाल जा रहा है लेकिन आप फोटो में से उठाएं भी कैसे शायद मनीष जी को कोई तरकीब पता हो कि किस तरह से उठाया जा सकते हैं। थोड़ा ऑनलाइन शॉपिंग ही हो जाएगी। एक बार स्कूल में ₹5 गिरे मिले थे, टीचर को दे दिया ।
वैसे इस तरह का पैसा उठाने हो तो पहले आप देख ले कि आपको कोई देखने रहा हो हालांकि कोई ना कोई तो देखा ही रहता है लेकिन फिर भी इस पेज को उठाएं आप आपकी जो इच्छा उसे पैसे को लेकर पहले आई है उसे पर वह पहले खर्च करें और रजनी जी को आगे क्या करना उन्हें पता है की बाकी पैसों का क्या करना है क्यों गरीब के अकाउंट में डालना है
-
- Posts: 43
- Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm
Re: Dream Comes True
इससे ज्यादा पैसा मुझे मिला था जिसका था मैंने उसको लौटा दिया हमारे घर के सामने गेस्ट हाउस था तो चोर लेकर भाग रहे थे रास्ता भटक गए मै टहल कर आ रही थी उनको लगा कोई आ रहा है पैसों से भरा बैग मेरे ऊपर मार के चले गए। मैंने खोल कर देखा इसमें क्या है मेरी आंखें फटी रह गई 2010 की बात है 124000 थे मैं पुलिस को दे दिए। उसके बाद एक चवन्नी नहीं मिली आज तक।।manish.bryan wrote: ↑Mon Nov 18, 2024 10:14 pmइतना पैसा फेंका हुआ आपको कभी नहीं मिल सकता हां हो सकता है वह काला धन छुपाने या फिर पकड़े जाने के संदिग्ध अवस्था में इस तरह से कोई पैसों को इधर-उधर फक फक के खत्म करना चाह रहा हो।Bhaskar.Rajni wrote: ↑Mon Nov 18, 2024 10:02 pm हमें तो कभी इस तरह का दृश्य दिखाई ही नहीं दिया।हां ! कोई बात है और कोई वापस लौट भी नहीं आया। फोटो में देखकर मन तो लाल जा रहा है लेकिन आप फोटो में से उठाएं भी कैसे शायद मनीष जी को कोई तरकीब पता हो कि किस तरह से उठाया जा सकते हैं। थोड़ा ऑनलाइन शॉपिंग ही हो जाएगी। एक बार स्कूल में ₹5 गिरे मिले थे, टीचर को दे दिया ।
वैसे इस तरह का पैसा उठाने हो तो पहले आप देख ले कि आपको कोई देखने रहा हो हालांकि कोई ना कोई तो देखा ही रहता है लेकिन फिर भी इस पेज को उठाएं आप आपकी जो इच्छा उसे पैसे को लेकर पहले आई है उसे पर वह पहले खर्च करें और रजनी जी को आगे क्या करना उन्हें पता है की बाकी पैसों का क्या करना है क्यों गरीब के अकाउंट में डालना है
-
- Posts: 331
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: Dream Comes True
कैसे चोर थे जो इतने में ही डर गए?? इतना पैसा चुराने चले थे तो थोड़ी सी हिम्मत भी रखते और यदि पास में नहीं थी तो उसे भी चुरा लेते इतनी मेहनत करके कहीं से चुरा कर लाए थे और यूं ही फेंक गए बाद में बड़ा पछताए होंगे पुराने जमाने में यह बातें अच्छी हुआ करते हैं ऐसी जैसे राजा को जाकर कोई उसकी खोई हुई चीज दे दे तो राजा उसे इनाम में अपना हार उतार कर देता दे देता था।, पुलिस वालों को कम से कम चवन्नी तो देनी ही चाहिए थी।Sonal singh wrote: ↑Tue Nov 19, 2024 4:35 pmइससे ज्यादा पैसा मुझे मिला था जिसका था मैंने उसको लौटा दिया हमारे घर के सामने गेस्ट हाउस था तो चोर लेकर भाग रहे थे रास्ता भटक गए मै टहल कर आ रही थी उनको लगा कोई आ रहा है पैसों से भरा बैग मेरे ऊपर मार के चले गए। मैंने खोल कर देखा इसमें क्या है मेरी आंखें फटी रह गई 2010 की बात है 124000 थे मैं पुलिस को दे दिए। उसके बाद एक चवन्नी नहीं मिली आज तक।।manish.bryan wrote: ↑Mon Nov 18, 2024 10:14 pmइतना पैसा फेंका हुआ आपको कभी नहीं मिल सकता हां हो सकता है वह काला धन छुपाने या फिर पकड़े जाने के संदिग्ध अवस्था में इस तरह से कोई पैसों को इधर-उधर फक फक के खत्म करना चाह रहा हो।Bhaskar.Rajni wrote: ↑Mon Nov 18, 2024 10:02 pm हमें तो कभी इस तरह का दृश्य दिखाई ही नहीं दिया।हां ! कोई बात है और कोई वापस लौट भी नहीं आया। फोटो में देखकर मन तो लाल जा रहा है लेकिन आप फोटो में से उठाएं भी कैसे शायद मनीष जी को कोई तरकीब पता हो कि किस तरह से उठाया जा सकते हैं। थोड़ा ऑनलाइन शॉपिंग ही हो जाएगी। एक बार स्कूल में ₹5 गिरे मिले थे, टीचर को दे दिया ।
वैसे इस तरह का पैसा उठाने हो तो पहले आप देख ले कि आपको कोई देखने रहा हो हालांकि कोई ना कोई तो देखा ही रहता है लेकिन फिर भी इस पेज को उठाएं आप आपकी जो इच्छा उसे पैसे को लेकर पहले आई है उसे पर वह पहले खर्च करें और रजनी जी को आगे क्या करना उन्हें पता है की बाकी पैसों का क्या करना है क्यों गरीब के अकाउंट में डालना है