- Funny headache.jpg (40.68 KiB) Viewed 22 times
Try not to laugh!!!!!!!!!!!!
-
- 500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
- Posts: 560
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: Try not to laugh!!!!!!!!!!!!
सही बात है भाई अगर गोली खा ही ली है तो उसका कुछ ना कुछ तो असर होना ही चाहिए गोली बेकार क्यों जाए??? डॉक्टर ने बिल्कुल सही सलाह दी कि आप उसे कोई सर दर्द दे दीजिए अब क्योंकि गोली वह पहले ही खा चुका है तो सर दर्द उसे होगा ही नहीं या होने से पहले ही खत्म हो जाएगा ।बहुत ही इंटेलिजेंट डॉक्टर है। यदि वह महिला इस डॉक्टर की सलाह मानती है तो गोली के बर्बाद होने का इस दुख नहीं होगा और उसे लगेगा कि सर दर्द था और गोली के कारण ठीक हो गया तो उसे डॉक्टर की सलाह मान लेनी चाहिए।