देशों की सूची उनके अनुमानित न्यूक्लियर वॉरहेड के साथ।

जो भी मन में आए, वो...
बस भाषा मर्यादित रखें।

Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24

Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1962
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

देशों की सूची उनके अनुमानित न्यूक्लियर वॉरहेड के साथ।

Post by Realrider »

न्यूक्लियर वेपन्स वाले देश, मान्यता प्राप्त या अनुमानित वॉरहेड्स:

🇷🇺 Russia: 5,580
🇺🇸 USA: 5,044
🇨🇳 China: 500
🇫🇷 France: 290
🇬🇧 UK: 225
🇮🇳 India: 172
🇵🇰 Pakistan: 170
🇮🇱 Israel: 90
🇰🇵 North Korea: 50

US nuclear weapons, Bulletin of Atomic Statistics, Russian nuclear weapons, World Nuclear Forces, SIPRI yearbook के अनुसार।

Tags:
Stayalive
मेरकू लगी साढ़े साती, पोस्टिंग बिना नींद नहीं आती!
Posts: 790
Joined: Mon Jul 15, 2024 12:14 pm

Re: देशों की सूची उनके अनुमानित न्यूक्लियर वॉरहेड के साथ।

Post by Stayalive »

भारत, पाकिस्तान और इज़राइल ने कभी NPT (नॉन-प्रोलिफ़ेरेशन ट्रीटी) में शामिल नहीं हुए और इन्हें परमाणु हथियार रखने के लिए जाना जाता है। भारत ने 1974 में पहली बार एक परमाणु विस्फोटक परीक्षण किया। उस परीक्षण ने पाकिस्तान को अपने गुप्त परमाणु हथियार कार्यक्रम पर काम तेज़ करने के लिए प्रेरित किया। भारत और पाकिस्तान दोनों ने मई 1998 में एक दूसरे के जवाबी परमाणु परीक्षणों के साथ अपनी परमाणु हथियार क्षमताओं का सार्वजनिक प्रदर्शन किया। इज़राइल ने सार्वजनिक रूप से कोई परमाणु परीक्षण नहीं किया है, लेकिन यह सार्वभौमिक रूप से माना जाता है कि उसके पास परमाणु हथियार हैं।
johny888
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1432
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: देशों की सूची उनके अनुमानित न्यूक्लियर वॉरहेड के साथ।

Post by johny888 »

ये सूचि तो उन देशो की है जिनका कन्फर्म है की इनके पास नुक्लेअर हथियार है पर कुछ देश ऐसे भी जिनके बारे में कहा जाता है की उन देशो के पास नुक्लेअर हथियार है पर इस बात की कोई आधिकारिक सुचना नहीं है.
Warrior
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 945
Joined: Mon Jul 29, 2024 8:39 pm

Re: देशों की सूची उनके अनुमानित न्यूक्लियर वॉरहेड के साथ।

Post by Warrior »

हां... ऐसे देशों ने सूचीबद्ध देशों से परमाणु हथियार खरीदे हैं... ताकि इसे रहस्य में रखा जा सके... उनके पास अपने आप परमाणु हथियार विकसित करने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं।
johny888 wrote: Mon Nov 18, 2024 10:14 am ये सूचि तो उन देशो की है जिनका कन्फर्म है की इनके पास नुक्लेअर हथियार है पर कुछ देश ऐसे भी जिनके बारे में कहा जाता है की उन देशो के पास नुक्लेअर हथियार है पर इस बात की कोई आधिकारिक सुचना नहीं है.
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 942
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: देशों की सूची उनके अनुमानित न्यूक्लियर वॉरहेड के साथ।

Post by manish.bryan »

न्यूक्लियर वेपंस होना किसी भी देश के लिए अच्छी बात है लेकिन उसे देश का जिम्मेदार होना सर्वोपरि है क्योंकि जापान में 1962 में हुए हिरोशिमा और नागासाकी के बाद अभी भी वहां पर विकृत बच्चे पैदा होते हैं और कई सारी बस्तियां हैं जो परमाणु बम से हुए विस्फोट को ही इंगित करती हैं।

संज्ञान रहे कि जापान में जो परमाणु विस्फोट किया गया था वह आज के जमाने में बनने वाले परमाणु बम का सोमवार या हजारवान हिस्सा मात्र था ऐसे में मानव हित बहुत जरूरी है की जो देश गैर जिम्मेदार हूं उन पर शख़्ती लगाई जाए और उन पर कड़े प्रतिबंध वाले दस्तावेजों पर समझौता कराया जाए जिससे आयुर्वेद में कोई भी देश गलत फैसला लेने से वंचित रह सके।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: देशों की सूची उनके अनुमानित न्यूक्लियर वॉरहेड के साथ।

Post by Bhaskar.Rajni »

manish.bryan wrote: Tue Nov 19, 2024 1:32 pm न्यूक्लियर वेपंस होना किसी भी देश के लिए अच्छी बात है लेकिन उसे देश का जिम्मेदार होना सर्वोपरि है क्योंकि जापान में 1962 में हुए हिरोशिमा और नागासाकी के बाद अभी भी वहां पर विकृत बच्चे पैदा होते हैं और कई सारी बस्तियां हैं जो परमाणु बम से हुए विस्फोट को ही इंगित करती हैं।

संज्ञान रहे कि जापान में जो परमाणु विस्फोट किया गया था वह आज के जमाने में बनने वाले परमाणु बम का सोमवार या हजारवान हिस्सा मात्र था ऐसे में मानव हित बहुत जरूरी है की जो देश गैर जिम्मेदार हूं उन पर शख़्ती लगाई जाए और उन पर कड़े प्रतिबंध वाले दस्तावेजों पर समझौता कराया जाए जिससे आयुर्वेद में कोई भी देश गलत फैसला लेने से वंचित रह सके।
मैं आपकी बात से सहमत हूं जपान में आज भी विकृत बच्चे होते है। हिरोशिमा और नागासाकी की तबाही को देखकर उसे समय दुनिया हिल गई थी। लेकिन जापान फिर से संभल गया और तरक्की करने लगा लेकिन यह दोनों शहर परमाणु बम बनाने वालों के लिए और दुनिया के लिए एक मिसाल बन गए इस तबाही को देखते हुए इस तरह के परीक्षण होने ही नहीं चाहिए क्यों परमाणु बम बनाए जाते हैं? इतनी खूबसूरत दुनिया है? क्यों मानव उसे नष्ट करने पर तुला है? और दूसरी तरफ यह पाकिस्तान है जिसे अपने घर खाने के लिए रोटी नहीं है और हमें परमाणु बम गिराने की धमकियां देता है।
Last edited by Bhaskar.Rajni on Thu Nov 28, 2024 9:09 pm, edited 2 times in total.
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: देशों की सूची उनके अनुमानित न्यूक्लियर वॉरहेड के साथ।

Post by Bhaskar.Rajni »

manish.bryan wrote: Tue Nov 19, 2024 1:32 pm न्यूक्लियर वेपंस होना किसी भी देश के लिए अच्छी बात है लेकिन उसे देश का जिम्मेदार होना सर्वोपरि है क्योंकि जापान में 1962 में हुए हिरोशिमा और नागासाकी के बाद अभी भी वहां पर विकृत बच्चे पैदा होते हैं और कई सारी बस्तियां हैं जो परमाणु बम से हुए विस्फोट को ही इंगित करती हैं।

संज्ञान रहे कि जापान में जो परमाणु विस्फोट किया गया था वह आज के जमाने में बनने वाले परमाणु बम का सोमवार या हजारवान हिस्सा मात्र था ऐसे में मानव हित बहुत जरूरी है की जो देश गैर जिम्मेदार हूं उन पर शख़्ती लगाई जाए और उन पर कड़े प्रतिबंध वाले दस्तावेजों पर समझौता कराया जाए जिससे आयुर्वेद में कोई भी देश गलत फैसला लेने से वंचित रह सके।
मैं आपकी बात से सहमत हूं जपान में आज भी विकृत बच्चे होते है। हिरोशिमा और नागासाकी की तबाही को देखकर उसे समय दुनिया हिल गई थी। लेकिन जापान फिर से संभल गया और तरक्की करने लगा लेकिन यह दोनों शहर परमाणु बम बनाने वालों के लिए और दुनिया के लिए एक मिसाल बन गए इस तबाही को देखते हुए इस तरह के परीक्षण होने ही नहीं चाहिए क्यों परमाणु बम बनाए जाते हैं? इतनी खूबसूरत दुनिया है? क्यों मानव उसे नष्ट करने पर तुला है? और दूसरी तरफ यह पाकिस्तान है जिसे अपने घर खाने के लिए रोटी नहीं है और हमें परमाणु बम गिराने की धमकियां देता है।
Last edited by Bhaskar.Rajni on Thu Nov 28, 2024 9:06 pm, edited 1 time in total.
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 942
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: देशों की सूची उनके अनुमानित न्यूक्लियर वॉरहेड के साथ।

Post by manish.bryan »

Bhaskar.Rajni wrote: Tue Nov 26, 2024 10:53 pm
manish.bryan wrote: Tue Nov 19, 2024 1:32 pm न्यूक्लियर वेपंस होना किसी भी देश के लिए अच्छी बात है लेकिन उसे देश का जिम्मेदार होना सर्वोपरि है क्योंकि जापान में 1962 में हुए हिरोशिमा और नागासाकी के बाद अभी भी वहां पर विकृत बच्चे पैदा होते हैं और कई सारी बस्तियां हैं जो परमाणु बम से हुए विस्फोट को ही इंगित करती हैं।

संज्ञान रहे कि जापान में जो परमाणु विस्फोट किया गया था वह आज के जमाने में बनने वाले परमाणु बम का सोमवार या हजारवान हिस्सा मात्र था ऐसे में मानव हित बहुत जरूरी है की जो देश गैर जिम्मेदार हूं उन पर शख़्ती लगाई जाए और उन पर कड़े प्रतिबंध वाले दस्तावेजों पर समझौता कराया जाए जिससे आयुर्वेद में कोई भी देश गलत फैसला लेने से वंचित रह सके।
मैं आपकी बात से सहमत हूं पैन में आज भी विकृत बच्चे होते है। हिरोशिमा और नागासाकी की तबाही को देखकर उसे समय दुनिया हिल गई थी। लेकिन जापान फिर से संभल गया और तरक्की करने लगा लेकिन यह दोनों शहर परमाणु बम बनाने वालों के लिए और दुनिया के लिए एक मिसाल बन गए इस तबाही को देखते हुए इस तरह के परीक्षण होने ही नहीं चाहिए क्यों परमाणु बम बनाए जाते हैं? इतनी खूबसूरत दुनिया है? क्यों मानव उसे नष्ट करने पर तुला है? और दूसरी तरफ यह पाकिस्तान है जिसे अपने घर खाने के लिए रोटी नहीं है और हमें परमाणु बम गिराने की धमकियां देता है।
परमाणु बम होना किसी भी देश के लिए सुरक्षा की स्थिति को उचित ठहराया जा सकता है लेकिन यह अगर किसी देश के विनाश या मानव श्रृंखला के हनन के लिए प्रयोग किया जा रहा है तो निश्चित रूप से अनुपयुक्त है।

अमेरिका और रूस को छोड़कर अधिकतम देश में अधिक से अधिक वार है इकट्ठा करने की और अभी भी मची हुई है हालांकि यूरोप में फ्रांस जर्मनी और यूके के पास परमाणु बम भी उचित मात्रा में उपलब्ध है ऐसे में मुख्य खतरा अमेरिका और रूस से ही बनता है लेकिन छोटे-छोटे देश जैसे ईरान या उत्तर कोरिया जिनके मन सुबह भी साफ नहीं है ऐसे में इनके हाथ में लग जाने पर यह मनुष्य जाति के लिए एक विपदा का कारण बन सकता है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: देशों की सूची उनके अनुमानित न्यूक्लियर वॉरहेड के साथ।

Post by Bhaskar.Rajni »

manish.bryan wrote: Tue Nov 26, 2024 10:56 pm
Bhaskar.Rajni wrote: Tue Nov 26, 2024 10:53 pm
manish.bryan wrote: Tue Nov 19, 2024 1:32 pm न्यूक्लियर वेपंस होना किसी भी देश के लिए अच्छी बात है लेकिन उसे देश का जिम्मेदार होना सर्वोपरि है क्योंकि जापान में 1962 में हुए हिरोशिमा और नागासाकी के बाद अभी भी वहां पर विकृत बच्चे पैदा होते हैं और कई सारी बस्तियां हैं जो परमाणु बम से हुए विस्फोट को ही इंगित करती हैं।

संज्ञान रहे कि जापान में जो परमाणु विस्फोट किया गया था वह आज के जमाने में बनने वाले परमाणु बम का सोमवार या हजारवान हिस्सा मात्र था ऐसे में मानव हित बहुत जरूरी है की जो देश गैर जिम्मेदार हूं उन पर शख़्ती लगाई जाए और उन पर कड़े प्रतिबंध वाले दस्तावेजों पर समझौता कराया जाए जिससे आयुर्वेद में कोई भी देश गलत फैसला लेने से वंचित रह सके।
मैं आपकी बात से सहमत हूं
जपान में आज भी विकृत बच्चे होते है। हिरोशिमा और नागासाकी की तबाही को देखकर उसे समय दुनिया हिल गई थी। लेकिन जापान फिर से संभल गया और तरक्की करने लगा लेकिन यह दोनों शहर परमाणु बम बनाने वालों के लिए और दुनिया के लिए एक मिसाल बन गए इस तबाही को देखते हुए इस तरह के परीक्षण होने ही नहीं चाहिए क्यों परमाणु बम बनाए जाते हैं? इतनी खूबसूरत दुनिया है? क्यों मानव उसे नष्ट करने पर तुला है? और दूसरी तरफ यह पाकिस्तान है जिसे अपने घर खाने के लिए रोटी नहीं है और हमें परमाणु बम गिराने की धमकियां देता है।
परमाणु बम होना किसी भी देश के लिए सुरक्षा की स्थिति को उचित ठहराया जा सकता है लेकिन यह अगर किसी देश के विनाश या मानव श्रृंखला के हनन के लिए प्रयोग किया जा रहा है तो निश्चित रूप से अनुपयुक्त है।

अमेरिका और रूस को छोड़कर अधिकतम देश में अधिक से अधिक वार है इकट्ठा करने की और अभी भी मची हुई है हालांकि यूरोप में फ्रांस जर्मनी और यूके के पास परमाणु बम भी उचित मात्रा में उपलब्ध है ऐसे में मुख्य खतरा अमेरिका और रूस से ही बनता है लेकिन छोटे-छोटे देश जैसे ईरान या उत्तर कोरिया जिनके मन सुबह भी साफ नहीं है ऐसे में इनके हाथ में लग जाने पर यह मनुष्य जाति के लिए एक विपदा का कारण बन सकता है।
Post Reply

Return to “गप-शप”