सैटेलाइट नेटवर्क पर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं मानी Jio, Airtel की बात? एलन मस्क की हुई मौज

विज्ञान एवं तकनीकी डिस्कशन यहां करें।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1574
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

सैटेलाइट नेटवर्क पर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं मानी Jio, Airtel की बात? एलन मस्क की हुई मौज

Post by LinkBlogs »

सैटेलाइट सर्विस को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला ले लिया है। भारतीय यूजर्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोकसभा में सरकार ने सैटेलाइट नेटवर्क को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है, जिसकी वजह से Jio, Airtel को मायूसी हुई है। वहीं, एलन मस्क की कंपनी Starlink के भारत आने का रास्ता साफ हो गया है। शीतकालीन सत्र के दौरान केन्द्रीय संचार मंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर ने सैटेलाइट सर्विस को लेकर सरकार का रूख साफ कर दिया है। जियो और एयरटेल ने पिछले दिनों सैटेलाइट नेटवर्क आवंटन को लेकर सरकार के सामने अपनी मांग रखी थी।

नए टेलीकॉम एक्ट के तहत फैसला
केन्द्रीय संचार मंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर ने लोकसभा में बताया कि हम नए टेलीकॉम एक्ट के तहत देश के नागरिकों के हित में ही फैसले लेंगे। सैटेलाइट सर्विस को प्रशासनिक तरीके से ही आवंटित किया जाएगा। इसके लिए आर्थिक और टेक्निकल चीजों को ध्यान में रखते हुए आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जियो और एटरटेल ने सरकार से स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए टेरेस्टियल यानी मोबाइल नेटवर्क की तरह ही नीलामी प्रक्रिया फॉलो करने की मांग रखी थी। हालांकि, सरकार ने इसके लिए दूरसंचार विभाग और नियामक (TRAI) से सुझाव मांगा है।

TRAI को भेजी सिफारिशें
स्पेक्ट्रम अलोकेशन को लेटर दूरसंचार विभाग की तरह से टेलीकॉम रेगुलेटर (TRAI) को रेफ्रेंस भेजा गया है, जिसमें स्पेक्ट्रम की कीमत, लाइसेंस से संबंधित तकनीकी चीजों आदि के बारे में सलाह मांगी गई है। इससे बाद ये सिफारिशें सैटेलाइट सर्विस प्रोवाइडर्स को भेजी जाएगी। केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री ने कहा, 'TRAI को अभी DoT को अपनी सिफारिशें भेजनी हैं।' इसके बाद सैटेलाइट स्पेक्ट्रम अलोकेशन को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा। जियो और एयरटेल नीलामी प्रक्रिया चाहती हैं, जबकि एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक एडमिनिस्ट्रेटिव यानी प्रशासनिक प्रक्रिया के जरिए स्पेक्ट्रम अलोकेशन चाहती है।

इनके बीच कांटे की टक्कर
Satellite स्पेक्ट्रम अलोकेशन को लेकर सर्विस प्रोवाइडर्स Jio, Airtel, Starlink, Amazon Kuiper की नजर है। ये कंपनियां भारत में सैटेलाइट सर्विस प्रदान करने के लिए अपनी तरफ से तैयारी कर चुकी हैं। जियो और एयरटेल टैरेस्टियल मोबाइल नेटवर्क की तरह ही सैटेलाइट सर्विस में दो-दो हाथ करते हुए दिखेंगे। वहीं, एलन मस्क की कंपनी Starlink और अमेजन Kuiper भी इस बार मैदान में रहेंगे। ऐसे में इन चारों सर्विस प्रोवाइडर्स के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी।
Source: https://www.indiatv.in/tech/tech-news/s ... 28-1093948

Tags:
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1587
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

Re: सैटेलाइट नेटवर्क पर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं मानी Jio, Airtel की बात? एलन मस्क की हुई मौज

Post by Realrider »

यह JIO और AIRTEL के लिए एक बड़ा झटका होगा। JIO वही प्रभाव अनुभव कर रहा है जो AIRTEL और VODAFONE ने 8 साल पहले अनुभव किया था। 'STAR LINK' इंटरनेट सेवा के आगमन से भारत में इंटरनेट सेवा नाटकीय रूप से बेहतर हो जाएगी।
johny888
सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
Posts: 709
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: सैटेलाइट नेटवर्क पर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं मानी Jio, Airtel की बात? एलन मस्क की हुई मौज

Post by johny888 »

एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक ने सैटेलाइट से इंटरनेट सेवा देकर पूरी दुनिया में बदलाव किया है। अब यह सेवा भारत में शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। हाल ही में भारत सरकार ने सैटेलाइट नेटवर्क सेवाओं पर एक बड़ा फैसला किया है, जिससे स्टारलिंक जैसी कंपनियां अब भारत में अपनी सेवाएं शुरू कर सकती हैं। यह कदम न सिर्फ देश में इंटरनेट को और बेहतर बनाएगा, बल्कि गांवों और दूर-दराज के इलाकों में भी इंटरनेट पहुंचाने में मदद करेगा।
Post Reply

Return to “विज्ञान एवं तकनीक”