Parsi New Year 2024 Message V

महफिल यहां जमाएं....
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1606
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

Parsi New Year 2024 Message V

Post by LinkBlogs »

ParsiNewYear5.jpg
ParsiNewYear5.jpg (65.77 KiB) Viewed 27 times
वृक्षों पर सजती नए पत्तों की बहार,
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार,
ऐसे सजता है नवरोज का त्योहार,
मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार.
पारसी नवरोज मुबारक
johny888
सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
Posts: 709
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: Parsi New Year 2024 Message V

Post by johny888 »

अगर हम पारसी समुदाय की बात करे तो ज्यादातर पारसी लोग भारत में रहते हैं, खासकर मुंबई और गुजरात में। भारत में पारसी बहुत कम हैं, लेकिन उन्होंने बहुत काम किया है। मुंबई में तो पारसियों ने व्यापार, कारखाने और संस्कृति में बहुत कुछ किया है। भारत के अलावा, पारसी ईरान, पाकिस्तान और कुछ और देशों में भी रहते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा पारसी भारत में ही हैं।
Harendra Singh
सात सो के बाद , देखो आठ सौ के ठाट!!!
Posts: 897
Joined: Tue Nov 19, 2024 5:59 pm

Re: Parsi New Year 2024 Message V

Post by Harendra Singh »

पारसी नववर्ष को मनाने की परंपरा 3,000 साल पुरानी है.
पारसी नववर्ष को जमशेदी नवरोज़ के नाम से भी जाना जाता है.
पारसी कैलेंडर के संस्थापक, फ़ारसी राजा जमशेद के सम्मान में इस दिन को जमशेदी नवरोज़ नाम दिया गया है.
पारसी नववर्ष के दिन लोग एक-दूसरे के घर जाकर गिफ़्ट देते हैं और सहभोज करते हैं.
इस दिन पारसी परिवारों में सुबह के नाश्ते में 'रावो' नामक व्‍यंजन बनाया जाता है.
पारसी नववर्ष का उत्सव जोरास्ट्रियन धर्म से जुड़ा हुआ है.
पारसी नववर्ष के दिन लोग अपने देवता की पूजा करके अपने राजा को याद करते हैं. पारसी अपना न्यू ईयर 2025 में 16 अगस्त को धूमधाम से मनाएंगे।
Post Reply

Return to “शेर और शायरी”