Sixes Ban: छक्के लगाने पर बैन, अगर लगाया सिक्स तो आउट हो जाएगा बल्लेबाज; क्रिकेट में आया हैरतअंगेज नियम

खेल कूद संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1569
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

Sixes Ban: छक्के लगाने पर बैन, अगर लगाया सिक्स तो आउट हो जाएगा बल्लेबाज; क्रिकेट में आया हैरतअंगेज नियम

Post by LinkBlogs »

Sixes Ban in Cricket: इंग्लैंड में स्थित साउथविक और शोरहैम क्रिकेट क्लब ने खिलाड़ियों को सिक्स लगाने से बैन कर दिया है. इस प्रतिबंध के पीछे काफी दिलचस्प किस्सा छुपा हुआ है. यह फैसला तब लिया गया है जब मैदान के आसपास रह रहे लोगों ने अपनी प्रॉपर्टी को को नुकसान होने का हवाला देकर शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके अलावा मैच देखने आए लोगों को चोट लगने के केस और गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने के केस बढ़ते ही जा रहे हैं.

इस समस्या से निजात पाने के लिए इस क्रिकेट क्लब ने एक अजीब नियम बना डाला है. जब भी कोई खिलाड़ी पहला सिक्स लगाएगा, उसे वॉर्निंग के तौर पर देखा जाएगा और जिस टीम के खिलाड़ी ने छक्का लगाया है उसे कोई रन नहीं मिलेंगे. वहीं उसके बाद लगने वाले छक्कों पर खिलाड़ियों को आउट करार दे दिया जाएगा. क्लब के कोषाध्यक्ष ने भी इस मामले का संगयान लिया है.

साउथविक और शोरहैम क्रिकेट क्लब के कोषाध्यक्ष, मार्क ब्रोक्सअप ने इस फैसले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इंश्योरेंस क्लेम और कानूनी कार्यवाही के कारण होने वाले खर्च से बचने के लिए उन्होंने यह नियम बनाया है. उन्होंने कहा, "पुराने समय में क्रिकेट शांत वातावरण में खेला जाता था. मगर टी20 और सीमित ओवरों का क्रिकेट आने के बाद इस खेल में ज्यादा आक्रामकता दिखाई पड़ने लगी है.दरअसल स्टेडियम के नजदीक रहने वाले एक 80 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति का कहना था कि आजकल के खिलाड़ियों में इतना जोश आ गया है कि छक्के लगाने के लिए उनके सामने स्टेडियम भी छोटा पड़ रहा है.

खिलाड़ियों में है रोष
इस नए और अजीब नियम के सामने आने के बाद खिलाड़ी निरंतर विरोध जता रहे हैं. एक बल्लेबाज ने कहा कि छक्के लगाना इस खेल की पहचान है, इसे भला कैसे बैन किया जा सकता है. यह भी दावा किया गया कि क्रिकेट मैचों से रोमांच को बाहर करने की कोशिश की जा रही है. दूसरी ओर एक खिलाड़ी ने यह कहा कि आजकल सबको केवल स्वास्थ्य की पड़ी है. इंश्योरेंस कंपनियां स्टेडियम के कारण होने वाले नुकसान के कारण स्पोर्ट्स क्लब्स से खूब सारा मुनाफा कमा रही हैं.
Source: https://www.abplive.com/sports/cricket/ ... ty-2743216
johny888
सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
Posts: 709
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: Sixes Ban: छक्के लगाने पर बैन, अगर लगाया सिक्स तो आउट हो जाएगा बल्लेबाज; क्रिकेट में आया हैरतअंगेज नियम

Post by johny888 »

ये तो हमे अक्सर गली क्रिकेट या किसी छोटे मैदान में खेल रहे मैच में देखने को मिलता है। अक्सर जब हम भी क्रिकेट खेलते तो मैदान छोटासा था और चारो तरफ गर बने थे तो चक्का मरने पर ज्यादातर गेंद गम हो जाती थी इसीलिए ये नियम था की छक्के मरने पर आउट दिया जायेगा। अजीब है पर इंटरेस्टिंग है और मजा भी आता था।
Kunwar ripudaman
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 482
Joined: Fri Dec 06, 2024 12:35 pm

Re: Sixes Ban: छक्के लगाने पर बैन, अगर लगाया सिक्स तो आउट हो जाएगा बल्लेबाज; क्रिकेट में आया हैरतअंगेज नियम

Post by Kunwar ripudaman »

Sixes Ban in Cricket: इंग्लैंड के एक डोमेस्टिक क्रिकेट क्लब ने खिलाड़ियों के छक्के लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जानिए इस अजीब नियम को किस कारण लागू किया गया है.
Sonal singh
300 से 400 की ओर, रोको बा रोको ... !!!
Posts: 334
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: Sixes Ban: छक्के लगाने पर बैन, अगर लगाया सिक्स तो आउट हो जाएगा बल्लेबाज; क्रिकेट में आया हैरतअंगेज नियम

Post by Sonal singh »

भाई यह गंदी अफवाह कौन फैला रहा है की गली क्रिकेट नहीं है इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा नहीं हो सकता कि छक्का लगाने पर आउट दिया जाए ऐसा हुआ तो खेल का मजा ही खराब हो जाएगा T20 के जगह टेस्ट में टेस्ट की जगह वनडे कोई जगह नहीं बचेगी जिसने भी कहा है किसने कहा है कहां से अफवाह लिए यह गलत न्यूज़ है मीडिया में है जहां भी है इसका विरोध किया जाए मैं क्रिकेट बताओ और अच्छे से समझता हूं मैं भी क्रिकेट का एक बहुत बड़ा फैन और प्रशंसक भी हूं मैं इस बात से सहमत नहीं हूं यह ऐसी गलत अफ़वाना उदय जाए और यह क्रिकेट को बहुत हानि पहुंचाने वाला लाइन है इसको मैं इसको एक सिरे से खारिज करता हूं और मैं इसकी घोर निंदा करता हूं अगर छक्का लगाने पर आउट दिया जाएगा तो रोहित शर्मा बेचारा कहां जाएगा
Suman sharma
अर्ध शतक .... पूर्ण !!
Posts: 88
Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am

Re: Sixes Ban: छक्के लगाने पर बैन, अगर लगाया सिक्स तो आउट हो जाएगा बल्लेबाज; क्रिकेट में आया हैरतअंगेज नियम

Post by Suman sharma »

Kunwar ripudaman wrote: Fri Dec 06, 2024 3:24 pm Sixes Ban in Cricket: इंग्लैंड के एक डोमेस्टिक क्रिकेट क्लब ने खिलाड़ियों के छक्के लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जानिए इस अजीब नियम को किस कारण लागू किया गया है.
जैसे हमारे बचपन में हुआ करते थे इस तरह का नियम लागू कर दिया गया है कि अगर बाल खो गई तो तो ढूंढने कौन जाएगा इस तरह से छोटे मैदाने के लिए यह शायद किया गया होगा लेकिन यह काफी रोमांचक होगा कि बिना छक्के के मैच में मजा कैसे आएगा यह तो बिना पानी के मछली सा हो जाएगा
Sarita
ट्रिपल सेंचुरी!! अपन सनन फॉर्म में ....!!!
Posts: 302
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: Sixes Ban: छक्के लगाने पर बैन, अगर लगाया सिक्स तो आउट हो जाएगा बल्लेबाज; क्रिकेट में आया हैरतअंगेज नियम

Post by Sarita »

Ek Harshal gives one day international Dakshin Africa South Africa ke purv vidwan Sab ballebaaz Harshal Gibbs Harshal Gibbs Ne sabse pahle antarrashtriy cricket match mein ek over Mein chhah chhakke chadhne ka record banaya tha unhone yah karnama 16 March ko 2007 ke oneday world cup match mein Netherlands ke khilaf kiya tha 👍🏻
Post Reply

Return to “खेल और खिलाड़ी”