YouTube Shorts में आ रहे हैं धमाल मचाने 3 नए फीचर्स, Video क्रिएट करना हो जाएगा बेहद आसान

विज्ञान एवं तकनीकी डिस्कशन यहां करें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
Stayalive
500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
Posts: 568
Joined: Mon Jul 15, 2024 12:14 pm

YouTube Shorts में आ रहे हैं धमाल मचाने 3 नए फीचर्स, Video क्रिएट करना हो जाएगा बेहद आसान

Post by Stayalive »

यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। हर दिन करोड़ों की संख्या में लोग इस प्लेटफॉर्म का उपयोग अलग-अलग उद्देश्यों के लिए करते हैं। यूट्यूब अपने शॉर्ट्स सेक्शन में यूजर्स को शॉर्ट वीडियो क्रिएट करने का भी ऑप्शन देता है। बच्चो से लेकर बुजर्गों तक यूट्यूब शॉर्ट्स का जमकर क्रेज है। अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए कंपनी समय समय पर इसमें नए नए फीचर्स भी जोड़ती रही है। जल्द ही यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए 3 नए फीचर लाने जा रहा है।

शॉर्ट्स पर जुड़ने वाले तीनों फीचर्स क्रिएटर्स को वीडियो क्रिएट करने में बड़ी मदद करने वाले हैं। प्लेटफॉर्म में जुड़ने वाले 3 नए फीचर्स में सबसे बड़ा फीचर वीडियो का खुद ब खुद क्रॉप होना है। मतलब बहुत जल्द वीडियो क्रिएटर्स को आटो क्रॉप का फीचर मिलने वाला है। आइए आपको तीनों फीचर्स के बारे में डिटेल से बताते हैं।

कंपनी ने जानकारी दी कि जल्द ही यूट्यूब शॉर्ट्स में यूजर्स को आटो क्रॉप फीचर मिलेगा। इसके अलावा प्लेटफॉर्म में कुछ नए इंटरैक्टिव स्टिकर और साथ ही स्टीकर्स के लिए शॉर्ट्स में कैप्शन को ऐड करना या फिर उसे एडिट करना भी बेहद आसान होने वाला है।

आटोमैटिकली क्रॉप होंगे वीडियो
अगर आटो क्रॉप फीचर की बात करें तो यूजर्स को 60 सेकंड के वीडियो फॉर्मेट में अब मैन्युअली एडिट करने की जररूत नहीं होगी। आटो क्रॉप फीचर वीडियो को फ्रेम के मुताबिक आटोमैटिकली एडिट कर देगा

कैप्शन जोड़ना हो जाएगा आसान
आटो क्रॉप के अलावा यूट्यूब शॉर्ट्स में टेक्स्ट टू स्पीच नैरेशन दिया जाएगा। यह फीचर वीडियो क्रिएटर्स को बिना आडियो रिकॉर्ड किए हुए वीडियो में वॉयस ओवर ऐड करने की एबिलिटी देगा। शॉर्ट्स का यह फीचर उन लोगो के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होने वाला है जो अपनी वीडियो पर अपनी आवाज नहीं देना चाहते। इसके साथ ही यह फीचर उन लोगों के लिए भी फायदेमंद होगा जो दूसरी भाषा में वीडियो क्रिएट करना चाहते हैं।

यूट्यूब शॉर्ट्स पर कुछ और फीचर्स भी यूजर्स को मिलेंगे। इसमें नए इंटरैक्टिव स्टीकर्स का फीचर भी शामिल है। यह फीचर व्यूअर्स को शॉर्ट्स के रिस्पांस में खुद के शॉर्ट्स वीडियो को क्रिएट करने के लिए मोटिवेट करेगा। इसके अलावा यूजर्स को Minecraft Spring और Minecraft Rush जैसे नए Minecraft इफेक्ट मिलेंगे।
Source: https://www.indiatv.in/tech/tech-news/y ... 13-1059809
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 942
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: YouTube Shorts में आ रहे हैं धमाल मचाने 3 नए फीचर्स, Video क्रिएट करना हो जाएगा बेहद आसान

Post by manish.bryan »

YouTube अब हम सभी के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चूका है, समाचार मनोरंजन आदि के लिए हम इसका प्रयोग करने लगे है साथ में अपनी यादगार लम्हों को यह सुरक्षित रखने के भी बेहद भरोसेमंद स्थान है| नये फीचर आने से youtube के कस्टमर्स इसको और भी अच्छे से चला पाएंगे और मैं आशा करता हूँ की इन features से जो कमियाँ थी उनकी भी भरपाई की जाएगी|
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
ritka.sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: YouTube Shorts में आ रहे हैं धमाल मचाने 3 नए फीचर्स, Video क्रिएट करना हो जाएगा बेहद आसान

Post by ritka.sharma »

आज के युग का प्रत्येक मनुष्य यूट्यूब से संबंध रखता है ,जो आज कई व्यक्तियों की इनकम का साधन बन गया है, छोटे से लेकर बड़े तक यूट्यूब पर अपना धमाल दिखा रहे हैं यूट्यूब अपने उपभोगताओ को शॉर्ट फिल्म बनाने का भी ऑप्शन रखता है ,अनेक व्यक्ति यूट्यूब से अपनी रोजमर्रा चलते हैं यह एक खुशी का विषय है इसलिए सभी को चाहिए कि वह अपनी कलाओं को प्रदर्शित करके अपना एवं दूसरो का मनोरंजन भी करें तथा अपनी रोजमर्रा की जरूरत तो के लिए कुछ कमाए भी।
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 942
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: YouTube Shorts में आ रहे हैं धमाल मचाने 3 नए फीचर्स, Video क्रिएट करना हो जाएगा बेहद आसान

Post by manish.bryan »

ritka.sharma wrote: Thu Aug 22, 2024 12:59 am आज के युग का प्रत्येक मनुष्य यूट्यूब से संबंध रखता है ,जो आज कई व्यक्तियों की इनकम का साधन बन गया है, छोटे से लेकर बड़े तक यूट्यूब पर अपना धमाल दिखा रहे हैं यूट्यूब अपने उपभोगताओ को शॉर्ट फिल्म बनाने का भी ऑप्शन रखता है ,अनेक व्यक्ति यूट्यूब से अपनी रोजमर्रा चलते हैं यह एक खुशी का विषय है इसलिए सभी को चाहिए कि वह अपनी कलाओं को प्रदर्शित करके अपना एवं दूसरो का मनोरंजन भी करें तथा अपनी रोजमर्रा की जरूरत तो के लिए कुछ कमाए भी।
आपको शायद यह नहीं मालूम कि जब यूट्यूब नया-नया आया था तबीयत समझ में ही नहीं आ रहा था कि अपना रेवेन्यू जेनरेट करेगा कैसे क्योंकि यूट्यूब को इस तरह से प्रदर्शित किया गया था कैसे ट्यूब होता है मतलब एक तरफ से बहुत सारे लोग कुछ रख रहे हैं तो दूसरी तरफ से कुछ लोग उसका प्रयोग कर रहे हैं जैसे यह टोरेंट आदि में देखा जाता है।

लेकिन समय के साथ-साथ पता चला कि युटुब ने सारी योजनाएं पहले से ही तय कर रखी थी जैसे ही हमें यूट्यूब की आदत पड़ गई इसमें ऐड आने लगे फिर ब्लॉगर तैयार होने लगे मतलब आम जनता कैसे काम करेगी इसकी भी प्रतिलिपि उनके पास पहले से तैयार थी बस समय होने पर हमें परोसा जाना था।

आप यकीन नहीं करेंगे बहुत सारे यूट्यूब वीडियो मुझे देखने के लिए कई बार तीन-तीन ऐड भी देखना पड़ जाते हैं यह हो सकता है कि यूट्यूब का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एड का प्रारूप अलग है और कम उसे करने वालों के लिए इसका प्रारूप अलग।

यूट्यूब में रोजगार पूरक एक तरह से सेवाएं विधि हैं क्योंकि इसकी पहुंच आम जनमानस तक बहुत ज्यादा मात्रा में है अब गांव सुदूर के लोग भी ब्लॉगर बन के लाखों लाख महीने के कमा रहे हैं तो कोई फलआने की बहू तो कोई फैलाने का बेटा बनकर यूट्यूब पर अपने प्रसिद्ध कायम कर पा रहा है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “विज्ञान एवं तकनीक”