नोएडा, मुंबई और गुरुग्राम में मॉल को बम से उड़ाने की झूठी धमकी, जांच में जुटी पुलिस

भारत से संबंधित खबरें यहां पोस्ट करें। डिस्कशन में मर्यादित भाषा अपेक्षित है।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1637
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

नोएडा, मुंबई और गुरुग्राम में मॉल को बम से उड़ाने की झूठी धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Post by Realrider »

शनिवार दोपहर एक साथ कई मॉल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसके बाद बड़कंप मच गया। दिल्ली के डीएलएफ मॉल, गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल और मुंबई के इनऑर्बिट मॉल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी के बाद तीनों मॉल खाली कराए गए और जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी है। डीएलएफ प्रोमेनेड में भी ऐसी ही स्थिति बनी और मॉल को खाली कराया गया, लेकिन गनीमत रही कि कहीं भी बम नहीं था और कोई दुर्घटना नहीं हुई।

नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में बम की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और माल को खाली कराया गया। पूरे मॉल की तलाशी ली गई और उसके बाद मॉल को पब्लिक के लिए खोल दिया गया। इस पूरे मामले पर नोएडा पुलिस के दो अधिकारियों के अलग-अलग बयान सामने आए हैं। इलाके के डीसीपी का कहना है कि यह एक सिक्योरिटी ड्रिल था यानी मॉक ड्रिल था। वहीं, इलाके के ज्वाइंट सीपी का कहना है कि नोएडा के मॉल को लेकर एक फॉक्स मेल मिला था, इसलिए यह पूरा तलाशी अभियान चलाया गया है।

मुंबई में भी अफरा-तफरी मची
नवी मुंबई के वाशी में इनऑर्बिट मॉल को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अफरा-तफरी मच गई। मेल से मिली धमकी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मॉल को खाली करा लिया। सभी कर्मचारी और ग्राहक मॉल के बाहर जमा हो गए। बम निरोधक दस्ता मॉल में घुसा, लेकिन मॉल में कुछ भी संदेहास्पद नही मिला है। पुलिस की जांच जारी है। देश के कई बड़े मॉल में धमकी भरे मेल मिलने के बाद अधिकारी मेल भेजने वाले की पहचान करने और तलाश करने में जुट गए हैं। बम होने की धमकी फर्जी है।

15 अगस्त को झूठी धमकी देने वाला पकड़ाया
गुजरात के अहमदाबाद में एक व्यक्ति ने 15 अगस्त के दिन पुलिस को फोन कर बम विस्फोट करने की धमकी दी थी। अपराध शाखा ने धमकी देने वाले 24 वर्षीय एक व्यक्ति को बुधवार को हिरासत में ले लिया। फोन करने वाला युवक अपनी पढ़ाई को लेकर परेशान था और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "आरोपी ने कथित तौर पर दोपहर करीब एक बजकर 24 मिनट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया और स्वतंत्रता दिवस पर बम विस्फोट करने की धमकी दी।" पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर कॉल का पता लगाया और कुछ ही घंटों में कांकरिया को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
Source: https://www.indiatv.in/india/national/b ... 17-1068292
johny888
सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
Posts: 709
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: नोएडा, मुंबई और गुरुग्राम में मॉल को बम से उड़ाने की झूठी धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Post by johny888 »

पता नहीं लोगो को क्या मजा आता है ऐसी झूटी सुचना देकर सामने वालो को परेशान करना और उनमे दर पैदा करने से। यक़ीनन ये लोगो को मेन्टल डॉक्टर की जरुरत है मेरे हिसाब से मेंटली फिट नहीं होते है। वैसे इस प्रकार की अपवाह फ़ैलाना अपराध है और इसके लिए सामने वाले को अच्छे खासे दिनों के लिए जेल भी जाना पद सकता है।
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: नोएडा, मुंबई और गुरुग्राम में मॉल को बम से उड़ाने की झूठी धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Post by Bhaskar.Rajni »

लोग ऐसी अफवाह उड़ा तो देते हैं लेकिन वहां पर मौजूद जनता को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस बात को भी समझ नहीं पाते हैं। कई लोग राक्षस प्रवृत्ति के होते हैं और उन्हें दूसरों को परेशान करने में मजा आता है। परेशान केवल आम जनता ही नहीं होती है बल्कि जो अधिकारी हैं उन्हें भी बेवजह की परेशानी हो जाती है। इस तरह की अफवाहों में कई बार कितने ही लोगों की जान गई है।
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: नोएडा, मुंबई और गुरुग्राम में मॉल को बम से उड़ाने की झूठी धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Post by Bhaskar.Rajni »

johny888 wrote: Wed Nov 27, 2024 11:15 am पता नहीं लोगो को क्या मजा आता है ऐसी झूटी सुचना देकर सामने वालो को परेशान करना और उनमे दर पैदा करने से। यक़ीनन ये लोगो को मेन्टल डॉक्टर की जरुरत है मेरे हिसाब से मेंटली फिट नहीं होते है। वैसे इस प्रकार की अपवाह फ़ैलाना अपराध है और इसके लिए सामने वाले को अच्छे खासे दिनों के लिए जेल भी जाना पद सकता है।
मैं आपकी बात से सहमत हूं कि ऐसे लोग मानसिक रूप से बीमार होते हैं ।मेंटली फिट नहीं होते जिन्हें इस तरह की अफवाहें उड़ने में मजा आता है ।ऐसी अफवाहें उड़ानें वालों को अच्छी खासी सजा का प्रावधान होना चाहिए ताकि भविष्य में कोई इस प्रकार की गलती करने की सोच न रखें।
Post Reply

Return to “राष्ट्रीय खबरें”