एक फिल्म का 10-15 करोड़ चार्ज करती हैं करीना कपूर? बोलीं- अगर बड़ी कमर्शियल है तो...

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1574
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

एक फिल्म का 10-15 करोड़ चार्ज करती हैं करीना कपूर? बोलीं- अगर बड़ी कमर्शियल है तो...

Post by LinkBlogs »

बॉलीवुड की 'पू' यानी करीना कपूर एक फिल्म के 10 से 15 करोड़ लेती हैं. इस अफवाह को वो खुद ही कन्फर्मेशन सा देती दिखीं. उन्होंने एक बातचीत के दौरान इस पर चर्चा की और बताया कि ऐसा क्यों होता है. क्यों वो डबल डिजिट में फीस लेती हैं. आजकल शोबिज के गलियारों में एक्टर्स के टीम और एनटूराज पर होने वाले खर्च से फिल्म के बजट पर पड़ने वाले असर की खूब चर्चा है. इस पर हर एक्टर से लेकर प्रोड्यूसर खुलकर बातें कर रहे हैं. वहीं जब करीना की 10 से 15 करोड़ की फीस को लेकर चर्चा हुई तो एक्ट्रेस ने इसे नकारा नहीं बल्कि बल्कि ब्लश करते हुए बताया कि ऐसा अक्सर नहीं होता है, कई बार वो बहुत कम फीस भी लेती हैं.

द वीक को दिए इंटरव्यू में करीना बोलीं- मुझे उम्मीद है कि ऐसा ही होगा, मुझे उम्मीद है कि आप जो भी कह रहे हैं वो सही हो. ये मेरी एक्टिंग के बारे में नहीं है... मैं जो फिल्में चुनती हूं, वो पैसे के बारे में नहीं हैं, मैं इस बारे में बहुत क्लियर हूं. ये कभी भी पैसे के बारे में नहीं रहा है. अगर मुझे कोई रोल पसंद आता है, तो मैं कम पैसे में फिल्म कर सकती हूं, ये मेरे मूड पर डिपेंड करता है, ये इस बात पर निर्भर करता है कि फिल्म क्या है, भूमिका क्या पेश कर रही है, मैं उस लेवल पर हूं जहां मुझे लगता है कि मैं कुछ भी कर सकती हूं. अगर ये एक बड़ी कमर्शियल फिल्म है, तो आपके आंकड़े कम होते हैं.

एक घर में रहते मिलना मुश्किल

इसी इंटरव्यू में करीना ने सैफ अली खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी बात की थी. एक वर्किंग पेरेंट होने के नाते कैसे वो आपस में निभा पाते हैं, इस पर बात करते हुए करीना ने कहा था कि ये बहुत मुश्किल होता है. कभी-कभी, जब मैं काम पर चली जाती हूं तो वो सो रहा होता है. मैं उसे एक ही घर में रहते हुए नहीं देख पाती हूं. हम बच्चों के लिए समय निकालने की कोशिश करते हैं. एक ही घर में दो एक्टर्स के थोड़े नुकसान भी हैं.

हालांकि करीना ने बताया कि शादी ने उन्हें काफी बेहतर में बदल दिया है. मैं हमेशा उनसे सलाह मांगती हूं, और वो भी मुझसे सलाह मांगते हैं. मुझे नहीं पता कि वो मेरी सलाह मानते हैं या नहीं. मैं उनकी फिल्मों पर अपनी राय देती हूं. उन्होंने क्रू नहीं देखी है, क्या आप यकीन कर सकते हैं? वो शूटिंग कर रहे हैं, तो देखिए. लेकिन मुझे उनकी सभी फिल्में देखनी हैं... तो इस लिहाज से, हां, इस बार उन्होंने मुझे हल्के में लिया है.

करीना की आखिरी रिलीज फिल्म 'क्रू' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी, इसमें उनके साथ कृति सेनन और तब्बू भी थीं. वहीं बात करें अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो एक्ट्रेस जल्द ही रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स सिंघम अगेन और द बकिंघम मर्डर का भी हिस्सा होंगी. साथ ही वीरे दी वेडिंग 2 भी पाइपलाइन में है.
Source: https://www.aajtak.in/entertainment/bol ... 2024-07-21
johny888
सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
Posts: 709
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: एक फिल्म का 10-15 करोड़ चार्ज करती हैं करीना कपूर? बोलीं- अगर बड़ी कमर्शियल है तो...

Post by johny888 »

करीना कपूर बॉलीवुड में सबसे महंगी और हाई-एंड एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं। उनकी फीस प्रति फिल्म लगभग 15 करोड़ रुपये के आसपास है। यह फीस उन्हें दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत जैसी प्रमुख अभिनेत्रियों के साथ एक ही श्रेणी में रखती है।
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: एक फिल्म का 10-15 करोड़ चार्ज करती हैं करीना कपूर? बोलीं- अगर बड़ी कमर्शियल है तो...

Post by Bhaskar.Rajni »

करीना कपूर बड़ी अभिनेत्री है उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं। एक फिल्म का 15 करोड़ लेती है इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं है। करीना कपूर लोगों द्वारा सर्वाधिक पसंद की जाने वाली सर्वाधिक अभिनेत्री में से एक हैं। हर तरह के अभिनय में वे अपने आप को ढाल कर रोल के साथ पूरी तरह इंसाफ करती हैं यही कारण है कि वह दर्शकों की फेवरेट हैं।
Sonal singh
300 से 400 की ओर, रोको बा रोको ... !!!
Posts: 365
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: एक फिल्म का 10-15 करोड़ चार्ज करती हैं करीना कपूर? बोलीं- अगर बड़ी कमर्शियल है तो...

Post by Sonal singh »

करीना कपूर जानी-मनियम अभिनेत्री है बहुत सारी फिल्में हिट दी है उन्होंने और उनकी फीस 10 से 15 करोड़ है डिपेंड करता है की स्टोरी क्या स्टोरी पर भी ऊपर नीचे वह अपनी फीस बड़ा घाट लेते हैं ऐसा कुछ खास नहीं है लेकिन उनको स्टोरी समझ आनी चाहिए उनकी जो फीस है लेकिन जो भी लेखक उनके पास जाते हैं वह 10 से 15 करोड़ का बजट के हिसाब से जाते हैं बाकी जहां बात बन जाए वहां वह काम कर लेती है स्टोरी समझ में आ जाए वैसे बहुत अच्छी एक्टर है बहुत अच्छा काम किया उन्होंने बॉलीवुड में
Kunwar ripudaman
500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
Posts: 502
Joined: Fri Dec 06, 2024 12:35 pm

Re: एक फिल्म का 10-15 करोड़ चार्ज करती हैं करीना कपूर? बोलीं- अगर बड़ी कमर्शियल है तो...

Post by Kunwar ripudaman »

LinkBlogs wrote: Mon Jul 22, 2024 3:40 pm
बॉलीवुड की 'पू' यानी करीना कपूर एक फिल्म के 10 से 15 करोड़ लेती हैं. इस अफवाह को वो खुद ही कन्फर्मेशन सा देती दिखीं. उन्होंने एक बातचीत के दौरान इस पर चर्चा की और बताया कि ऐसा क्यों होता है. क्यों वो डबल डिजिट में फीस लेती हैं. आजकल शोबिज के गलियारों में एक्टर्स के टीम और एनटूराज पर होने वाले खर्च से फिल्म के बजट पर पड़ने वाले असर की खूब चर्चा है. इस पर हर एक्टर से लेकर प्रोड्यूसर खुलकर बातें कर रहे हैं. वहीं जब करीना की 10 से 15 करोड़ की फीस को लेकर चर्चा हुई तो एक्ट्रेस ने इसे नकारा नहीं बल्कि बल्कि ब्लश करते हुए बताया कि ऐसा अक्सर नहीं होता है, कई बार वो बहुत कम फीस भी लेती हैं.

द वीक को दिए इंटरव्यू में करीना बोलीं- मुझे उम्मीद है कि ऐसा ही होगा, मुझे उम्मीद है कि आप जो भी कह रहे हैं वो सही हो. ये मेरी एक्टिंग के बारे में नहीं है... मैं जो फिल्में चुनती हूं, वो पैसे के बारे में नहीं हैं, मैं इस बारे में बहुत क्लियर हूं. ये कभी भी पैसे के बारे में नहीं रहा है. अगर मुझे कोई रोल पसंद आता है, तो मैं कम पैसे में फिल्म कर सकती हूं, ये मेरे मूड पर डिपेंड करता है, ये इस बात पर निर्भर करता है कि फिल्म क्या है, भूमिका क्या पेश कर रही है, मैं उस लेवल पर हूं जहां मुझे लगता है कि मैं कुछ भी कर सकती हूं. अगर ये एक बड़ी कमर्शियल फिल्म है, तो आपके आंकड़े कम होते हैं.

एक घर में रहते मिलना मुश्किल

इसी इंटरव्यू में करीना ने सैफ अली खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी बात की थी. एक वर्किंग पेरेंट होने के नाते कैसे वो आपस में निभा पाते हैं, इस पर बात करते हुए करीना ने कहा था कि ये बहुत मुश्किल होता है. कभी-कभी, जब मैं काम पर चली जाती हूं तो वो सो रहा होता है. मैं उसे एक ही घर में रहते हुए नहीं देख पाती हूं. हम बच्चों के लिए समय निकालने की कोशिश करते हैं. एक ही घर में दो एक्टर्स के थोड़े नुकसान भी हैं.

हालांकि करीना ने बताया कि शादी ने उन्हें काफी बेहतर में बदल दिया है. मैं हमेशा उनसे सलाह मांगती हूं, और वो भी मुझसे सलाह मांगते हैं. मुझे नहीं पता कि वो मेरी सलाह मानते हैं या नहीं. मैं उनकी फिल्मों पर अपनी राय देती हूं. उन्होंने क्रू नहीं देखी है, क्या आप यकीन कर सकते हैं? वो शूटिंग कर रहे हैं, तो देखिए. लेकिन मुझे उनकी सभी फिल्में देखनी हैं... तो इस लिहाज से, हां, इस बार उन्होंने मुझे हल्के में लिया है.

करीना की आखिरी रिलीज फिल्म 'क्रू' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी, इसमें उनके साथ कृति सेनन और तब्बू भी थीं. वहीं बात करें अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो एक्ट्रेस जल्द ही रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स सिंघम अगेन और द बकिंघम मर्डर का भी हिस्सा होंगी. साथ ही वीरे दी वेडिंग 2 भी पाइपलाइन में है.
Source: https://www.aajtak.in/entertainment/bol ... 2024-07-21
करीना कपूर की फ़ीस को लेकर चर्चा हुई थी, तब उन्होंने कहा था कि वह अक्सर 10 से 15 करोड़ रुपये नहीं लेतीं और कई बार वह बहुत कम फ़ीस भी लेती हैं.
Sarita
ट्रिपल सेंचुरी!! अपन सनन फॉर्म में ....!!!
Posts: 315
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: एक फिल्म का 10-15 करोड़ चार्ज करती हैं करीना कपूर? बोलीं- अगर बड़ी कमर्शियल है तो...

Post by Sarita »

उन्होंने और उनकी फीस 10 से 15 करोड़ है डिपेंड करता है की स्टोरी क्या स्टोरी पर भी ऊपर नीचे वह अपनी फीस बड़ा घाट लेते हैं ऐसा कुछ खास नहीं है लेकिन उनको स्टोरी समझ आनी चाहिए उनकी जो फीस है लेकिन जो भी लेखक उनके पास जाते हैं वह 10 से 15 करोड़ का बजट के हिसाब से जाते हैं बाकी जहां बात बन जाए वहां वह काम कर लेती है स्टोरी समझ में आ जाए वैसे बहुत अच्छी एक्टर है बहुत अच्छा काम किया उन्होंने बॉलीवुड में
Sarita
ट्रिपल सेंचुरी!! अपन सनन फॉर्म में ....!!!
Posts: 315
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: एक फिल्म का 10-15 करोड़ चार्ज करती हैं करीना कपूर? बोलीं- अगर बड़ी कमर्शियल है तो...

Post by Sarita »

Sonal singh wrote: Mon Dec 02, 2024 12:17 pm करीना कपूर जानी-मनियम अभिनेत्री है बहुत सारी फिल्में हिट दी है उन्होंने और उनकी फीस 10 से 15 करोड़ है डिपेंड करता है की स्टोरी क्या स्टोरी पर भी ऊपर नीचे वह अपनी फीस बड़ा घाट लेते हैं ऐसा कुछ खास नहीं है लेकिन उनको स्टोरी समझ आनी चाहिए उनकी जो फीस है लेकिन जो भी लेखक उनके पास जाते हैं वह 10 से 15 करोड़ का बजट के हिसाब से जाते हैं बाकी जहां बात बन जाए वहां वह काम कर लेती है स्टोरी समझ में आ जाए वैसे बहुत अच्छी एक्टर है बहुत अच्छा काम किया उन्होंने बॉलीवुड में
उन्होंने और उनकी फीस 10 से 15 करोड़ है डिपेंड करता है की स्टोरी क्या स्टोरी पर भी ऊपर नीचे वह अपनी फीस बड़ा घाट लेते हैं ऐसा कुछ खास नहीं है लेकिन उनको स्टोरी समझ आनी चाहिए उनकी जो फीस है लेकिन जो भी लेखक उनके पास जाते हैं वह 10 से 15 करोड़ का बजट के हिसाब से जाते हैं बाकी जहां बात बन जाए वहां वह काम कर लेती है स्टोरी समझ में आ जाए वैसे बहुत अच्छी एक्टर है बहुत अच्छा काम किया उन्होंने बॉलीवुड में
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”