Maharashtra: 'पत्नी को बहन के खिलाफ चुनाव लड़ाना मेरी गलती थी', बोले अजित पवार, सुप्रिया सुले ने दिया ये जवाब

राजनीति से संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1606
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

Maharashtra: 'पत्नी को बहन के खिलाफ चुनाव लड़ाना मेरी गलती थी', बोले अजित पवार, सुप्रिया सुले ने दिया ये जवाब

Post by LinkBlogs »

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बहन के खिलाफ पत्नी को चुनाव लड़ाना मेरी गलती थी. मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था. मैं अपनी सभी बहनों से प्यार करता हूं. बता दें कि बारामती लोकसभा क्षेत्र से सुप्रिया सुले (Supriya Sule) के खिलाफ अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने चुनाव लड़ा था. सुप्रिया सुले को जीत मिली थी. महाराष्ट्र में इसी साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है. इसी बीच अजित पवार राज्यव्यापी 'जन सम्मान यात्रा' पर निकले हैं.

इस दौरान पवार ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि राजनीति को घर के भीतर नहीं आने देना चाहिए. उन्होंने कहा, 'मैं अपनी सभी बहनों से प्यार करता हूं. मैंने अपनी बहन के खिलाफ सुनेत्रा को मैदान में उतारकर गलती की. ऐसा नहीं होना चाहिए था. लेकिन (एनसीपी के) संसदीय बोर्ड ने यह फैसला लिया था. लेकिन अब मुझे लगता है कि यह एक गलत फैसला था.' अजित पवार ने कहा कि राजनीति को घर-परिवार से बाहर रखना चाहिए.

लोकसभा चुनाव में सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र की बारामती सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरद चंद्र पवार (राकांपा-एसपी) की प्रत्याशी सुप्रिया सुले को चुनौती दी थी, जो अजित के चाचा शरद पवार की बेटी हैं. हालांकि, इस चुनाव में सुनेत्रा को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन बाद में वह राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुईं.

सुप्रिया सुले ने दिया रिएक्शन

अजित पवार के इस बयान पर शरद पवार की बेटी और अजित पवार की बहन सुप्रिया सुले ने इस बयान पर कहा कि उन्हें इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. वहीं, कांग्रेस नेता मानिकराव ने कहा कि अजित पवार को धीरे-धीरे अपनी सभी गलतियों का एहसास होगा.

रक्षाबंधन पर सुप्रिया सुले से मिलेंगे अजित पवार?

यह पूछे जाने पर कि क्या वह अगले हफ्ते रक्षाबंधन पर अपनी बहन के यहां जाएंगे, अजित ने कहा कि वह अभी एक यात्रा पर हैं और अगर वह और उनकी बहनें उस दिन एक ही जगह पर होंगे, तो वह निश्चित तौर पर उनसे मिलेंगे.

बता दें कि पिछले साल जुलाई में अजित पवार और उनके वफादार विधायक एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हो गए थे, जिससे राकांपा दो फाड़ हो गई थी. बाद में निर्वाचन आयोग ने अजित के नेतृत्व वाले गुट को असली राकांपा घोषित किया था.

मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना के प्रचार-प्रसार में जुटे अजित

अजित इन दिनों ‘मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना’ का प्रचार-प्रसार भी कर रहे हैं, जिसके तहत महिलाओं को हर महीने डेढ़ हजार रुपये की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाती है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना के शरद पवार को निशाना बनाए जाने के सवाल पर अजित ने कहा कि महायुति गठबंधन के सहयोगियों को भी समझना चाहिए कि वे क्या बोल रहे हैं. उन्होंने कहा, “जब हम साथ बैठते हैं, तो मैं अपनी राय जाहिर करता हूं.”

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केवल विकास और किसानों, महिलाओं एवं युवाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं के मुद्दे पर बोलने तथा अपने खिलाफ आलोचना का जवाब नहीं देने का फैसला किया है. अजित ने यह भी कहा कि शरद पवार एक वरिष्ठ नेता और उनके परिवार के मुखिया हैं, इसलिए वह उनकी किसी भी आलोचना का जवाब नहीं देंगे.
Source: https://hindi.latestly.com/india/made-a ... 64128.html
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 941
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: Maharashtra: 'पत्नी को बहन के खिलाफ चुनाव लड़ाना मेरी गलती थी', बोले अजित पवार, सुप्रिया सुले ने दिया ये जवाब

Post by manish.bryan »

शरद पवार का सुप्रिया स ले पर रखा हुआ है जग जाहिर है और वह सुप्रिया को आने वाले समय में कुर्सी की बागडोर सो सकते हैं क्योंकि उनके अंदर यह काबिलियत दिख रही है।

सुप्रिया टुडे राजनीति में अचानक से पवार परिवार में आए भूचाल के बाद उठकर खड़ी हुई है जब तक करते हुए उनके चचेरे बेटे देखे गए फिर सुप्रिया सिद्धू को राजनीति को थर्ड पावर अपने मंच पर साझा करके यह इशारा कर दिया कि आने वाले समय में सुप्रिया सूर्य एक बना नाम बनकर उभरने वाली है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Sonal singh
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 450
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: Maharashtra: 'पत्नी को बहन के खिलाफ चुनाव लड़ाना मेरी गलती थी', बोले अजित पवार, सुप्रिया सुले ने दिया ये जवाब

Post by Sonal singh »

अजीत पवार ने जो गलती मानी है वह सही है उन्होंने अपनी बहन की अपोजिशन में अपनी पत्नी को खड़ा कर दिया था जानते हैं की राजनीति है राजनीति में पारिवारिक यह भी है कि एक ही परिवार के दो लोग एक ही जगह से लड़ेंगे तो यह गलत है इसमें समझौता कर लेना चाहिए था जो अजीतpawar ने नहीं किया था लेकिन आपनी गलती का एहसास हुआ है की परिवार के दो लोग जब खड़े हो जाते हैं तो वहां पर पब्लिक ही कंफ्यूज हो जाती है किसको वोट डालें दोनों में से फिर किसी को ना डालकर वह तीसरे को वोट डालती हैं पब्लिक। यह थोड़ा देर से समझ में आया अजीज जी को लेकिन आ गया बहुत बढ़िया
Post Reply

Return to “राजनीति”