Source: https://www.indiatv.in/viral/news/video ... 29-1063416सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग तरह के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी मेट्रो में लड़ाई का वीडियो वायरल होता है तो कभी ट्रेन में डांस करके रील बनवाते लोगों के वीडियो वायरल हो जाते हैं। कुल मिलाकर बात ये है कि दिन भर अलग-अलग तरह के कई वीडियो वायरल होते हैं। और वीडियो को देखने के बाद लोग उसके मुताबिक रिएक्ट भी करते हैं। अभी सोशल मीडिया एक अलग तरह का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग अपने दिल की बात कह रहे हैं। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या नजर आया?
आप सभी बचपन में जब स्कूल गए होंगे तो आपको वहां अलग-अलग तरह के टीचर मिले होंगे। कोई टीचर बहुत प्यार से पढ़ाता होगा तो किसी टीचर को देखने के बाद बच्चे तुरंत डिसिप्लिन में आ जाते होंगे। लेकिन क्या कोई ऐसा टीचर मिला जो आपके साथ मौज-मस्ती करता हो। सोशल मीडिया पर अभी एक ऐसे ही टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है बच्चे ढोलक और ढपली के साथ स्थानीय भाषा में गाना गा रहे हैं। उनके गाने पर टीचर ने भी जमकर साथ दिया और वो सभी के सामने डांस करते हुए नजर आते हैं। वहीं कुछ बच्चे वहां खड़े होकर उन्हें देखते हुए नजर आ रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर zindagi.gulzar.h नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'स्टूडेंस्ट्स का दिन बन गया।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 33 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- हमारे स्कूल के समय में ऐसे अध्यापक क्यों नहीं थे? दूसरे यूजर ने लिखा- हमारे स्कूल में भी ऐसे सर थे। तीसरे यूजर ने लिखा- हमारे टीचर बहुत कड़क होते थे। वहीं एक यूजर ने लिखा- हमें घर से मम्मी पीटकर भगाती थी और स्कूल में मास्टर पीटते थे।
Video: क्लास में बच्चों ने सजाई संगीत की महफिल, टीचर ने भी इस अंदाज में दिया साथ
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1826
- Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm
Video: क्लास में बच्चों ने सजाई संगीत की महफिल, टीचर ने भी इस अंदाज में दिया साथ
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: Video: क्लास में बच्चों ने सजाई संगीत की महफिल, टीचर ने भी इस अंदाज में दिया साथ
इस वीडियो को देखकर बहुत ही अच्छा लगा आखिर शिक्षक भी तो इंसान ही होते हैं उनका भी तो कभी मन करता होगा कि वह भी बच्चों के साथ बच्चे हो जाए। ऐसा ही इस वीडियो में दिखाया गया है शिक्षक कितना प्रसन्न नजर आ रहा है। इस तनाव ग्रस्त और संघर्ष मय जीवन शैली के चलते इस तरह के जो क्षण होते हैं वह मनुष्य को ऊर्जा से भर देते हैं ऐसा एंजॉयमेंट होना चाहिए इसमें कतई कोई बुराई नहीं है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: Video: क्लास में बच्चों ने सजाई संगीत की महफिल, टीचर ने भी इस अंदाज में दिया साथ
क्या जिंदा देनी इंसान है इस वीडियो को देखकर मन ऊर्जा से भर गया जीवन ऐसा ही होना चाहिए मस्त.... जीवन में बहुत तनाव है लेकिन उन तनावों को दूर करने के रास्ते भी है वीडियो में यही व्यक्ति यही करता हुआ दिखाई दे रहा है। बच्चे भी खुश हैं और शिक्षक भी खुश है..... कभी-कभी गंभीरता का चोला उतारकर फेंक देना चाहिए और परंपरागत रंगो धागों से हटकर जीवन जीकर देखना जीना चाहिए जीवन सचमुच आनंद से भर जाएगा।Realrider wrote: Mon Jul 29, 2024 1:14 pmSource: https://www.indiatv.in/viral/news/video ... 29-1063416सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग तरह के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी मेट्रो में लड़ाई का वीडियो वायरल होता है तो कभी ट्रेन में डांस करके रील बनवाते लोगों के वीडियो वायरल हो जाते हैं। कुल मिलाकर बात ये है कि दिन भर अलग-अलग तरह के कई वीडियो वायरल होते हैं। और वीडियो को देखने के बाद लोग उसके मुताबिक रिएक्ट भी करते हैं। अभी सोशल मीडिया एक अलग तरह का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग अपने दिल की बात कह रहे हैं। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या नजर आया?
आप सभी बचपन में जब स्कूल गए होंगे तो आपको वहां अलग-अलग तरह के टीचर मिले होंगे। कोई टीचर बहुत प्यार से पढ़ाता होगा तो किसी टीचर को देखने के बाद बच्चे तुरंत डिसिप्लिन में आ जाते होंगे। लेकिन क्या कोई ऐसा टीचर मिला जो आपके साथ मौज-मस्ती करता हो। सोशल मीडिया पर अभी एक ऐसे ही टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है बच्चे ढोलक और ढपली के साथ स्थानीय भाषा में गाना गा रहे हैं। उनके गाने पर टीचर ने भी जमकर साथ दिया और वो सभी के सामने डांस करते हुए नजर आते हैं। वहीं कुछ बच्चे वहां खड़े होकर उन्हें देखते हुए नजर आ रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर zindagi.gulzar.h नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'स्टूडेंस्ट्स का दिन बन गया।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 33 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- हमारे स्कूल के समय में ऐसे अध्यापक क्यों नहीं थे? दूसरे यूजर ने लिखा- हमारे स्कूल में भी ऐसे सर थे। तीसरे यूजर ने लिखा- हमारे टीचर बहुत कड़क होते थे। वहीं एक यूजर ने लिखा- हमें घर से मम्मी पीटकर भगाती थी और स्कूल में मास्टर पीटते थे।
-
- शतकवीर ..….. संपूर्ण!!!
- Posts: 109
- Joined: Sat Nov 30, 2024 12:55 pm
Re: Video: क्लास में बच्चों ने सजाई संगीत की महफिल, टीचर ने भी इस अंदाज में दिया साथ
दुनियाभर के लोगों के लिए मनोरंजन का सबसे बड़ा सोर्स सोशल मीडिया है। यहां आपको हर (Teacher Dance Viral Video) तरह का एंटरटेनमेंट देखने को मिल जाएगा। जब से रील्स का फैशन चला है तब से लोगों को अपना टैलेंट (Teacher Dance Viral Video) दिखाने के लिए भी अच्छा प्लैटफॉर्म मिल गया है। अब रोजाना कई ऐसे वीडियोज सामने आते हैं जिनमें लोग डांस करते हुए नजर आते हैं। जिनमें से कोई-कोई ऐसी वीडियोज भी होती है जिन्हें बार-बार देखने को दिल करता है। इन दिनों सोशल मीडिया (Teacher Dance Viral Video) पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी बार-बार देखेंगे।
Re: Video: क्लास में बच्चों ने सजाई संगीत की महफिल, टीचर ने भी इस अंदाज में दिया साथ
मेरे हिसाब से तो यह अच्छी बात है आई मीन टीचर बच्चों के साथ क्लोज रहेगा तो फिर वह और अच्छे से इंटरेस्ट से पढ़ते हैं पर हां जब पढ़ने का टाइम है तो पढ़ाई करो जब फ्री पीरियड तुम्हारे सिलेबस कंप्लीट हो गया तब यह सब करो आई लव डेट