Source: https://www.indiatv.in/viral/news/inter ... 29-1063420आप सभी ने बस में और ट्रेन में सफर तो किया ही होगा। अपने सफर के दौरान आपने देखा होगा कि बस और ट्रेन में सामान बेचने के लिए कुछ लोग चढ़ते हैं। इन्हीं लोगों में से कुछ लोग इस तरीके से सामान बेचते हैं कि उनका तरीका आप जिंदगी भर नहीं भूल पाते हैं। अब तक तो आपके दिमाग ऐसे कई लोगों का ख्याल आ गया होगा जो अनोखे अंदाज में सामान बेचते हुए आपके सामने आए होंगे। और अगर अब तक ऐसा कोई इंसान आपने नहीं देखा है तो फिर अभी वायरल हो रहे वीडियो को देख लीजिए। इसे देखने के बाद आपको हंसी भी आएगी और आप हैरान भी होंगे। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक महिला अपने हाथो में चना, मूंगफली आदी से भरी थाली लेकर खड़ी है। वीडियो में वह कहती है, 'दोस्तों अगर आप फाड़ना चाहते हैं, तरक्की का झंडा गाड़ना चाहते हैं और अगर अपने रूतबे का रौब झाड़ना चाहते हैं तो खाइए छत्तीसगढ़ी चना, जो जोश भर दे नस-नस में, मैं चना बेचती हूं बस-बस में। तो खाओ ना यार चना, कौन किया है मना।' वीडियो में महिला इन बातों को इस अंदाज में बोलती है जैसे वो किसी को डांट रही है और यही कारण है कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @coolfunnytshirt नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'चैन से सोना है तो छत्तीसगढ़ी चना खा लो भाई।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ये चना बेच रही है या धमकी दे रही है। दूसरे यूजर ने लिखा- खरीद लो भाई नहीं तो दीदी मारेगी। तीसरे यूजर ने लिखा- भइया लेडीज राजीव तलवार। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये इतने गुस्से में क्यों है?
चना बेचने का यह तरीका देख इंटरनेट यूजर्स हो गए दंग, Video देखकर लोग ले रहे हैं जमकर मजे
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1637
- Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm
चना बेचने का यह तरीका देख इंटरनेट यूजर्स हो गए दंग, Video देखकर लोग ले रहे हैं जमकर मजे
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: चना बेचने का यह तरीका देख इंटरनेट यूजर्स हो गए दंग, Video देखकर लोग ले रहे हैं जमकर मजे
लोग अपने सामान को बेचने के लिए नए-नए तरीके अपनाते ही रहते हैं एक बार हम झारखंड जा रहे थे ट्रेन से तो एक चाय वाला था वह ऐसे बोलना था खराब चाय.. खराब चाय.. सब यात्री उसके इस तरह कहने से आकर्षित होते थे। तब वह मुस्कुरा देता था उसकी चाहे सचमुच बहुत अच्छी थी और बिकती भी बहुत थी जितनी बार भी वह चाय लेकर आया हमने उसे खरीदी और पी। जब भी मैं झारखंड का सफर याद आता है तो वह खराब चाई वाला भी जरूर याद आता है।।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: चना बेचने का यह तरीका देख इंटरनेट यूजर्स हो गए दंग, Video देखकर लोग ले रहे हैं जमकर मजे
इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कि यह वीडियो सिर्फ रील बनाने के लिए और फेमस होने के लिए डाला गया है और यह लड़की इसमें इस तरह से जानबूझकर ऐसा बोल रही है कि लोगों को कुछ अलग लगे और वीडियो वायरल हो वरना इस तरह से बोलने से किसी भी दुकानदार की कोई बिक्री हो नहीं सकती।Realrider wrote: Mon Jul 29, 2024 1:11 pmSource: https://www.indiatv.in/viral/news/inter ... 29-1063420आप सभी ने बस में और ट्रेन में सफर तो किया ही होगा। अपने सफर के दौरान आपने देखा होगा कि बस और ट्रेन में सामान बेचने के लिए कुछ लोग चढ़ते हैं। इन्हीं लोगों में से कुछ लोग इस तरीके से सामान बेचते हैं कि उनका तरीका आप जिंदगी भर नहीं भूल पाते हैं। अब तक तो आपके दिमाग ऐसे कई लोगों का ख्याल आ गया होगा जो अनोखे अंदाज में सामान बेचते हुए आपके सामने आए होंगे। और अगर अब तक ऐसा कोई इंसान आपने नहीं देखा है तो फिर अभी वायरल हो रहे वीडियो को देख लीजिए। इसे देखने के बाद आपको हंसी भी आएगी और आप हैरान भी होंगे। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक महिला अपने हाथो में चना, मूंगफली आदी से भरी थाली लेकर खड़ी है। वीडियो में वह कहती है, 'दोस्तों अगर आप फाड़ना चाहते हैं, तरक्की का झंडा गाड़ना चाहते हैं और अगर अपने रूतबे का रौब झाड़ना चाहते हैं तो खाइए छत्तीसगढ़ी चना, जो जोश भर दे नस-नस में, मैं चना बेचती हूं बस-बस में। तो खाओ ना यार चना, कौन किया है मना।' वीडियो में महिला इन बातों को इस अंदाज में बोलती है जैसे वो किसी को डांट रही है और यही कारण है कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @coolfunnytshirt नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'चैन से सोना है तो छत्तीसगढ़ी चना खा लो भाई।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ये चना बेच रही है या धमकी दे रही है। दूसरे यूजर ने लिखा- खरीद लो भाई नहीं तो दीदी मारेगी। तीसरे यूजर ने लिखा- भइया लेडीज राजीव तलवार। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये इतने गुस्से में क्यों है?
-
- शतकवीर ..….. संपूर्ण!!!
- Posts: 109
- Joined: Sat Nov 30, 2024 12:55 pm
Re: चना बेचने का यह तरीका देख इंटरनेट यूजर्स हो गए दंग, Video देखकर लोग ले रहे हैं जमकर मजे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक महिला अपने हाथो में चना, मूंगफली आदी से भरी थाली लेकर खड़ी है। वीडियो में वह कहती है, 'दोस्तों अगर आप फाड़ना चाहते हैं, तरक्की का झंडा गाड़ना चाहते हैं और अगर अपने रूतबे का रौब झाड़ना चाहते हैं तो खाइए छत्तीसगढ़ी चना, जो जोश भर दे नस-नस में, मैं चना बेचती हूं बस-बस में। तो खाओ ना यार चना, कौन किया है मना।' वीडियो में महिला इन बातों को इस अंदाज में बोलती है जैसे वो किसी को डांट रही है और यही कारण है कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Re: चना बेचने का यह तरीका देख इंटरनेट यूजर्स हो गए दंग, Video देखकर लोग ले रहे हैं जमकर मजे
चना तो सिर्फ बहाना है ऐसे तो वीडियो बनाना है आजकल फेमस होने के लिए लोग कुछ भी करते हैं पागलपंती भी बस इन्हें इंटरनेट में फेमस होना है मुझे यह वीडियो देखकर लगा था मैं चुनाव खाना भूल जाऊंगी चना खाना छोड़ दूंगी डर लग रहा है भाई