Pushpa 2: Release Data Update

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Stayalive
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 490
Joined: Mon Jul 15, 2024 12:14 pm

Pushpa 2: Release Data Update

Post by Stayalive »

Pushpa 2 .jpg
Pushpa 2 .jpg (94.02 KiB) Viewed 78 times
Pushpa jhukega nahi saala 🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥

Tags:
johny888
सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
Posts: 709
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: Pushpa 2: Release Data Update

Post by johny888 »

ये तो बहुत ही अच्छी खबर शेयर की है भाई साब आपने। जहाँ तक मुझे पता है ऑलमोस्ट सभी को इसका बेसब्री से इंतज़ार था। पुष्पा १ ने जो कमाल किया था उसका मजा अभी तक नहीं गया है। मैं तो आज भी किसी भी चैनल पर ये मूवी आती है तो देखता हूँ और कभी बोर नहीं होता। एक और मूवी है जिसका इनतजार है उसका नाम है KGF chapter ३।
Sunilupadhyay250
जीयो मेरे लाल, दोहरा शतक पूर्ण ....!!!
Posts: 212
Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm

Re: Pushpa 2: Release Data Update

Post by Sunilupadhyay250 »

पुष्पा झुकेगा नहीं साला, इस फिल्म में यह अल्टीमेट डायलॉग और अल्लू अर्जुन के अच्छे अभिनय ने काफी चर्चित किया, फिल्म की स्टोरी भी अल्टीमेट थी और थोड़ी हटके थी जिद्दी कैरेक्टर में दिखाया गया है जो की एक महत्वाकांक्षी और सामान्य व्यक्ति होता है, अल्लू अर्जुन ने अपने किरदार को अच्छी तरह निभाया है, उम्मीद यही है कि पुष्पा 2 भी उसी तरीके की बड़ी हिट साबित होगी|
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 941
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: Pushpa 2: Release Data Update

Post by manish.bryan »

Sunilupadhyay250 wrote: Fri Nov 01, 2024 2:53 pm पुष्पा झुकेगा नहीं साला, इस फिल्म में यह अल्टीमेट डायलॉग और अल्लू अर्जुन के अच्छे अभिनय ने काफी चर्चित किया, फिल्म की स्टोरी भी अल्टीमेट थी और थोड़ी हटके थी जिद्दी कैरेक्टर में दिखाया गया है जो की एक महत्वाकांक्षी और सामान्य व्यक्ति होता है, अल्लू अर्जुन ने अपने किरदार को अच्छी तरह निभाया है, उम्मीद यही है कि पुष्पा 2 भी उसी तरीके की बड़ी हिट साबित होगी|
पुष्पा झुकेगा नहीं साला लेकिन फिल्म इतना विलंब हो जा रही है कि दर्शकों को झुकना पड़ रहा है रिलीजिंग डेट के लिए जहां अल्लू अर्जुन के पुष्पा भाग 1 में शुरू किए गए अभिनय को यह दोबारा पुष्पा भाग 2 में देखने के लिए बेताब है हालांकि स्टोरी लाइन भी बहुत ही अल्टीमेट थी जिसमें इन्हें बहुत ही जिद्दी और महत्वाकांक्षी दिखाया जाता है जिसे वह इंसान हर हाल में सभी मुसीबत को पार करके पूरा कर ही लेता है अब पुष्पा भाग 2 में या कहानी किस मोड़ लगी यह देखना बहुत अपेक्षित है और हर कोई इसकी राह देख रहा है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 941
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: Pushpa 2: Release Data Update

Post by manish.bryan »

johny888 wrote: Sun Oct 27, 2024 6:26 pm ये तो बहुत ही अच्छी खबर शेयर की है भाई साब आपने। जहाँ तक मुझे पता है ऑलमोस्ट सभी को इसका बेसब्री से इंतज़ार था। पुष्पा १ ने जो कमाल किया था उसका मजा अभी तक नहीं गया है। मैं तो आज भी किसी भी चैनल पर ये मूवी आती है तो देखता हूँ और कभी बोर नहीं होता। एक और मूवी है जिसका इनतजार है उसका नाम है KGF chapter ३।
यह किसी भी वेब सीरीज की सबसे लंबित समय अवधि लेकर बैठा हुआ है हालांकि मिर्जापुर ने भी ऐसे ही किया था और मिर्जापुर का क्या है सो हुआ यह हमारे सामने है लेकिन मुझे जहां तक लगता है पुष्पा 2 की रिलीजिंग डेट बार-बार जैसे बदली जा रही है उसे तरह से तो यह साफ है या फिल्म एक कमल की फिल्म बनकर सामने आने वाली है और हो सकता है डायरेक्ट पुष्पा भाग 3 का भी टारगेट कर रहे हो तो दो में भी कुछ सस्पेंस एंडिंग की उम्मीद जताई जा सकती है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Sonal singh
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 450
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: Pushpa 2: Release Data Update

Post by Sonal singh »

पुष्पा 2 का ऐसा क्रेज है कि उसकी बार-बार डेट चेंज करते जा रहे हैं डायरेक्ट एंड प्रोड्यूसर पुष्पा 2 का क्रेज पब्लिक के सर चढ़कर बोलता है और यह जब रिलीज होगी तो इसका तो धमाका 1000 करोड़ से भी ऊपर का रहेगा लेकिन लोगों का बेसब्री से इंतजार है इसका की रिलीज कब होगी लेकिन बार-बार इसको डायरेक्टर इसकी डेट चेंज कर रहे हैं जितना लंबा समय खींच रहे हैं उतना समझ लो कि इसकी फिल्म का कलेक्शन बढ़ता ही जा रहा है अभी रिलीज होगी तो कुछ नया बहुत जबरदस्त होगा अल्लू अर्जुन का तो कमली कुछ अलग हो सकता है इस फिल्म में लेकिन डायरेक्टर मालानी साहब इस फिल्म को काफी रिलीज करने का उत्साहित है लेकिन अभी डेट फिक्स नहीं हो पा रही है इसलिए पब्लिक को इंतजार करना ही पड़ेगा
Gaurav27i
ब्रह्मचर्य से गृहस्थ की ओर की तैयारी...!!
Posts: 49
Joined: Tue Oct 22, 2024 6:18 pm

Re: Pushpa 2: Release Data Update

Post by Gaurav27i »

पुष्पा एक ऐसी फिल्म जिसने की यह साबित कर दिया कि भारत में सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री का भी बहुत बड़ा दबदबा है अपनी स्टोरी वह अपनी दमदार एक्टिंग के लिए सोचो में बनी रही पुष्पा पार्ट वन का पार्ट 2 पुष्पा 2 कब रिलीज होने वाला है इसके ट्रेलर लॉन्च पर ही देखा गया कि कैसे लोग पागलों की तरह नाच रहे वह गा रहे थे आप सभी को पुष्पा 2 के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है अल्लू अर्जुन की फिल्म देखते हैं पहले वाली फिल्म से और इस बार कितना ज्यादा धमाल मचा पाती है
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 941
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: Pushpa 2: Release Data Update

Post by manish.bryan »

Sonal singh wrote: Fri Nov 22, 2024 10:47 pm पुष्पा 2 का ऐसा क्रेज है कि उसकी बार-बार डेट चेंज करते जा रहे हैं डायरेक्ट एंड प्रोड्यूसर पुष्पा 2 का क्रेज पब्लिक के सर चढ़कर बोलता है और यह जब रिलीज होगी तो इसका तो धमाका 1000 करोड़ से भी ऊपर का रहेगा लेकिन लोगों का बेसब्री से इंतजार है इसका की रिलीज कब होगी लेकिन बार-बार इसको डायरेक्टर इसकी डेट चेंज कर रहे हैं जितना लंबा समय खींच रहे हैं उतना समझ लो कि इसकी फिल्म का कलेक्शन बढ़ता ही जा रहा है अभी रिलीज होगी तो कुछ नया बहुत जबरदस्त होगा अल्लू अर्जुन का तो कमली कुछ अलग हो सकता है इस फिल्म में लेकिन डायरेक्टर मालानी साहब इस फिल्म को काफी रिलीज करने का उत्साहित है लेकिन अभी डेट फिक्स नहीं हो पा रही है इसलिए पब्लिक को इंतजार करना ही पड़ेगा
पुष्पा भाग 2 की बेकरारी को ऐसा समझा जा सकता है कि मैं नोएडा के सिनेमा हॉल में पहले से ही चार टिकट कटा ली हैं मैं तो अकेला ही हूं खैर और इसे मैं यह भी सोच रहा हूं कि वाकई इस फिल्म को लेकर लोगों में इतना क्रेज क्यों हो रहा है उसकी डेट बार-बार क्यों बढ़ाई जा रही है।

इसी तरह की अनिश्चित मिर्जापुर भाग 2 के लिए भी बनी हुई थी जिसमें बहुत सारे कार्ड छठ किए गए फिल्म को कई बार एडिट किया गया और सभी ने मिर्जापुर भाग 2 का अनुमोदन किया जो फिसडी साबित हुई तो यह पुष्पा भाग 2 के लिए खुला चैलेंज है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Kunwar ripudaman
500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
Posts: 505
Joined: Fri Dec 06, 2024 12:35 pm

Re: Pushpa 2: Release Data Update

Post by Kunwar ripudaman »

manish.bryan wrote: Tue Nov 26, 2024 10:41 pm
Sonal singh wrote: Fri Nov 22, 2024 10:47 pm पुष्पा 2 का ऐसा क्रेज है कि उसकी बार-बार डेट चेंज करते जा रहे हैं डायरेक्ट एंड प्रोड्यूसर पुष्पा 2 का क्रेज पब्लिक के सर चढ़कर बोलता है और यह जब रिलीज होगी तो इसका तो धमाका 1000 करोड़ से भी ऊपर का रहेगा लेकिन लोगों का बेसब्री से इंतजार है इसका की रिलीज कब होगी लेकिन बार-बार इसको डायरेक्टर इसकी डेट चेंज कर रहे हैं जितना लंबा समय खींच रहे हैं उतना समझ लो कि इसकी फिल्म का कलेक्शन बढ़ता ही जा रहा है अभी रिलीज होगी तो कुछ नया बहुत जबरदस्त होगा अल्लू अर्जुन का तो कमली कुछ अलग हो सकता है इस फिल्म में लेकिन डायरेक्टर मालानी साहब इस फिल्म को काफी रिलीज करने का उत्साहित है लेकिन अभी डेट फिक्स नहीं हो पा रही है इसलिए पब्लिक को इंतजार करना ही पड़ेगा
पुष्पा भाग 2 की बेकरारी को ऐसा समझा जा सकता है कि मैं नोएडा के सिनेमा हॉल में पहले से ही चार टिकट कटा ली हैं मैं तो अकेला ही हूं खैर और इसे मैं यह भी सोच रहा हूं कि वाकई इस फिल्म को लेकर लोगों में इतना क्रेज क्यों हो रहा है उसकी डेट बार-बार क्यों बढ़ाई जा रही है।

इसी तरह की अनिश्चित मिर्जापुर भाग 2 के लिए भी बनी हुई थी जिसमें बहुत सारे कार्ड छठ किए गए फिल्म को कई बार एडिट किया गया और सभी ने मिर्जापुर भाग 2 का अनुमोदन किया जो फिसडी साबित हुई तो यह पुष्पा भाग 2 के लिए खुला चैलेंज है।
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2' सिनेमाघरों में गुरुवार 5 दिसंबर, 2024 को रिलीज कर दिया गया है।21
Kunwar ripudaman
500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
Posts: 505
Joined: Fri Dec 06, 2024 12:35 pm

Re: Pushpa 2: Release Data Update

Post by Kunwar ripudaman »

हालाँकि, अधूरी शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन कार्य के कारण इसे 6 दिसंबर 2024 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया था, और फिर इसे एक दिन आगे बढ़ाकर वर्तमान तिथि 5 दिसंबर 2024 कर दिया गया।
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”