Family Jokes

मौज, मस्ती, चिल मारो (मर्यादित)
Warrior
500 के बाद 600, भैया जी नॉट स्टॉप !!!!
Posts: 647
Joined: Mon Jul 29, 2024 8:39 pm

Re: Family Jokes

Post by Warrior »

पति-पत्नी में कई दिन से बोलचाल

बंद थी..

एक दिन पति दिन की रोशनी में

मोमबत्ती जलाकर कुछ ढूंढने की

अदाकारी करने लगा..

बीवी से रहा नहीं गया

तंग आकर पूछने लगी

क्या ढूंढ रहे हो?????

पति बोला तुम्हारी जुबान ढूंढ

रहा था शुक्र है मिल गई.....😂😂😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
Sarita
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 478
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: Family Jokes

Post by Sarita »

रात हो गई थी जब उसने देखा की छत के ऊपर कोई बैठा हुआ है वह धीरे-धीरे छत से जब उसने देखा छोटा सा बिल्ली का बच्चा बैठा हुआ है और फिर बड़े शौक से हंसते हुए इसको पास गई तो कूद गए उसके पास😁 बंदर आ गया
Sarita
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 478
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: Family Jokes

Post by Sarita »

1 दिन फेक फैमिली में जोक हो रहा था कह रही थी मम्मी सोफा बैठने के लिए होता है और लेटने के लिए नहीं उसकी मम्मी कहती है तू बहुत बोल रहा है तो चप्पल भी पैरों में पहनी जाती है और कभी-कभी मरने की भी काम आती है फनी
Sarita
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 478
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: Family Jokes

Post by Sarita »

आज मुझे मेरे भाई ने बोला कि उसे कर नहीं पसंद😂😂😂😂
Warrior
500 के बाद 600, भैया जी नॉट स्टॉप !!!!
Posts: 647
Joined: Mon Jul 29, 2024 8:39 pm

Re: Family Jokes

Post by Warrior »

एक बार एक वैज्ञानिक ने
ये समझने के लिए कि 'शादी क्या होती है ?"


शादी कर ली... 🙄


अब उसको ये समझ नही आ
रहा कि विज्ञान क्या होता है.
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1637
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

Re: Family Jokes

Post by Realrider »

अपनी बीवी से उसके
मायके की बुराई करें
.
.
.

और अपना व अपने
परिवार का इतिहास
मालुम करें..!!
.
बिल्कुल मुफ्त 😝😝😝😝
Harendra Singh
सात सो के बाद , देखो आठ सौ के ठाट!!!
Posts: 897
Joined: Tue Nov 19, 2024 5:59 pm

Re: Family Jokes

Post by Harendra Singh »

वर्तमान समय में स्वस्थ रहना भी लोगों के लिए एक चुनौती बन गया है। भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने लिए भी समय नहीं निकाल पा रहे हैं। यही कारण है कि लोग अक्सर तनाव जैसी परेशानियों का शिकार हो जाते हैं। 😐😐😐
Harendra Singh
सात सो के बाद , देखो आठ सौ के ठाट!!!
Posts: 897
Joined: Tue Nov 19, 2024 5:59 pm

Re: Family Jokes

Post by Harendra Singh »

Kunwar ripudaman wrote: Sat Dec 07, 2024 9:40 am
Bhaskar.Rajni wrote: Fri Dec 06, 2024 11:21 pm
Sarita wrote: Fri Dec 06, 2024 8:18 pm पत्नी: आज ही सुनते हो 2 किलो मटर ले लूं
पति :हां जो लेना है वह ले लो
पत्नी: मैं तो सिर्फ पूछ रही थी 2 किलो सही रहेगी कि नहीं रहेगी बाद में बोलोगे मेरे हाथ दुख है छिलके छीलते 2 किलो चिल लगे ना 1
एक बार एक पति और पत्नी बगीचे में हाथ मे हाथ डाले घूम रहे थे .
उसी टाइम एक शरारती बच्चा वहां से गुजरा और बोला
अंकल, कल वाली ज्यादा अच्छी थी।
पति चार दिन से खाली पेट बगीचे में उस बच्चे को ढूंढ रहा है।
हसबैंड- आज ऐसी चाय बनाओ कि पीते ही
तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे।

पत्नी- हमारे यहां भैंस का दूध आता है
नागिन का नहीं।
मेहमान- और बेटा, अब आगे क्या करोगे?
लड़का- कुछ नहीं बस आपके जाते ही बिस्कुट खाऊंगा,
नमकीन तो आपने छोड़ी नहीं...!!!
Harendra Singh
सात सो के बाद , देखो आठ सौ के ठाट!!!
Posts: 897
Joined: Tue Nov 19, 2024 5:59 pm

Re: Family Jokes

Post by Harendra Singh »

Sarita wrote: Fri Dec 06, 2024 8:18 pm पत्नी: आज ही सुनते हो 2 किलो मटर ले लूं
पति :हां जो लेना है वह ले लो
पत्नी: मैं तो सिर्फ पूछ रही थी 2 किलो सही रहेगी कि नहीं रहेगी बाद में बोलोगे मेरे हाथ दुख है छिलके छीलते 2 किलो चिल लगे ना 1
पति (किताब पढ़ते हुए) - एक लेखक ने लिखा है कि पतियों को भी बोलने की आजादी होनी चाहिए।
पत्नी (हंसते हुए) - देखो वो भी बेचारा लिख ही पाया, बोल नहीं पाया।
Harendra Singh
सात सो के बाद , देखो आठ सौ के ठाट!!!
Posts: 897
Joined: Tue Nov 19, 2024 5:59 pm

Re: Family Jokes

Post by Harendra Singh »

Bhaskar.Rajni wrote: Fri Dec 06, 2024 11:18 pm
Kunwar ripudaman wrote: Fri Dec 06, 2024 1:45 pm मेहमान- और बेटा, अब आगे क्या करोगे?
लड़का- कुछ नहीं बस आपके जाते ही बिस्कुट खाऊंगा,
नमकीन तो आपने छोड़ी नहीं...!!!
टीचर- Date और तारीख में क्या
अंतर है ?
सारी Class चुप
गप्पू- सर, Date में Girlfriend
के साथ जाते है और
तारीख में वकील के
साथ
वकील- हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?
महिला- मेरा चश्मा कहां है संगीता...?
वकील- तो इसमें मारने वाली क्या बात थी...?
महिला- मेरा नाम रंजना है!
महिला के इस बयान के बाद पूरा कोर्ट खामोश हो गया।
Post Reply

Return to “चुटकुले, जोक्स और ठिलवाई”