जसप्रीत बुमराह ने हार्दिक पांड्या की आलोचना पर तोड़ी चुप्पी, बताया उस वक्त कैसा था टीम का मौहाल

खेल कूद संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1614
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

जसप्रीत बुमराह ने हार्दिक पांड्या की आलोचना पर तोड़ी चुप्पी, बताया उस वक्त कैसा था टीम का मौहाल

Post by Realrider »

Hindi Cricket HindiJasprit Bumrah Breaks Silence On Hardik Pandyas Criticism
जसप्रीत बुमराह ने हार्दिक पांड्या की आलोचना पर तोड़ी चुप्पी, बताया उस वक्त कैसा था टीम का मौहाल
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साथी खिलाड़ी हार्दिक को लेकर बयान दिया है. आईपीएल में हार्दिक को काफी आलोचना सामना करना पड़ा था.
Published: July 26, 2024 11:08 AM IST

By Bhaskar Tiwari

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए पिछला कुछ समय काफी खराब रहा है. जब हार्दिक ने गुजरात टाइंटस की कप्तानी छोड़कर मुंबई इंडियंस के कप्तान बने. तब उनको फैंस के बुरे व्यवहार का सामना भी करना पड़ा था. आईपीएल के मैचों में जब वो खेलने के लिए मैदान पर उतरते थे तब उनको जोरदार हूंटिग का सामना करना पड़ता था. इन सभी चीजों के वजह से उनके खेल पर भी इसका खूब असर हुआ था.

हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. हार्दिक पांड्या को ट्रोल करने को लेकर अब उनके साथी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. हार्दिक पांड्या का टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत में उनकी खूब प्रशंसा हो रही है. जो फैन आईपीएल के समय उनकी आलोचना कर रहे थे वही अब उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे है.

जसप्रीत बुमराह ने हार्दिक को लेकर कहा की हम ऐसे देश में रहते ही जहां पर भावनाओं की खूब चर्चा होती है. भारत में फैंस और खिलाड़ी काफी भावुक हो जाते है. इसका असर ये पड़ता है की आप एक भारत के खिलाड़ी है लेकिन आपका फैन आप से ठीक से बात ही नहीं करता है.

आप लोगों को ऐसा करने से कैसे रोक सकते है. आप इन सभी चीजों पर ध्यान ना देने के लिए अपना दरवाजा तो बंद कर देते है लेकिन फैंस की आवाज फिर भी आपको सुनाई देती है.

ऐसा होने पर आपने लोग ही आपकी मदद करते है. बुमराह ने कहा की एक टीम के रुप में हम सब लोग उसके साथ थे और उसका पूरा सहयोग कर रहे थे. जब हमने टी20 विश्व कप जीता तो चीजें पहले से काफी बदल गई.



जसप्रीत बुमराह ने कहा की आप इसको सीरियस नहीं ले सकते है. टी20 विश्व कप जीतने के बाद जो लोग हमारी प्रशंसा कर रहे है वो एक हार के बाद ही बदल जाएंगे. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम एक खेल खेलते है जिसकी खूब लोकप्रियता है. इन सब चीजों का हर खिलाड़ी को सामना करना होता है. फुटबाल में हम बड़े खिलाड़ियों को फैन के द्वारा हूंटिग करते हुए देखते है. इससे बड़े दिग्गज को गुजरना होता है. हम एक दूसरे की मदद करते है और मैंने हार्दिक के साथ खूब क्रिकेट खेला है.
Source: https://www.india.com/hindi-news/cricke ... m-7115014/
Post Reply

Return to “खेल और खिलाड़ी”