यूपी: अयोध्या राम मंदिर के हेलीकॉप्टर से दर्शन कीजिए, किराया होगा 4130 रुपये

भारत से संबंधित खबरें यहां पोस्ट करें। डिस्कशन में मर्यादित भाषा अपेक्षित है।
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1608
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

यूपी: अयोध्या राम मंदिर के हेलीकॉप्टर से दर्शन कीजिए, किराया होगा 4130 रुपये

Post by LinkBlogs »

आप अगर अयोध्या में स्थित प्रभु श्रीराम के मंदिर का एरियल व्यू देखना चाहते थे लेकिन कोई सुविधा ना हो पाने की वजह से आप ऐसा नहीं कर पा रहे थे, तो आपके लिए ये अच्छी खबर है. दरअसल, यूपी सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर का एरियल दर्शन कराने का फैसला किया है. इसके लिए राज्य सरकार हेलीकॉप्टर से दर्शन की योजना भी शुरू करने जा रही है. ऐसे में जल्द ही आप अब कुछ पैसों को भुगतान कर राम मंदिर का हेलीकॉप्टर में बैठकर दर्शन कर पाएंगे. मिल रही जानकारी के अनुसार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस योजना की शुरुआत जल्द ही कर सकते हैं.

4130 रुपये देना होगा किराया
अयोध्या के राम मंदिर का हेलीकॉप्टर से दर्शन को लेकर अभी तक जो किराया तय किया है वह प्रति व्यक्ति 4130 रुपये है. यानी अगर किसी एक श्रद्धालु को इस मंदिर का एरियल दर्शन करना है तो उसे यूपी सरकार को 4130 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि यह धनराशि चुकाने के बाद आपको कितनी देर के लिए हेलीकॉप्टर से घुमाया जाएगा.

2025 में पूरा होगा राम मंदि का काम
अयोध्या में बन रहा राम मंदिर जून 2025 तक पूरी तरह तैयार नहीं होगा, बल्कि इसमें तीन माह का अतिरिक्त समय लगेगा और यह सितंबर 2025 तक पूरा होगा. अयोध्या में इसी वर्ष की शुरुआत में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में श्रीरामलला की प्रतिमा की नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गयी थी. राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि मंदिर की चारदीवारी में 8.5 लाख घन फुट लाल बंसी पहाड़पुर पत्थर का इस्तेमाल किया जाएगा और ये पत्थर अयोध्या आ चुके हैं, लेकिन 200 श्रमिकों की कमी है, जिससे निर्माण में देरी हो रही है. मिश्रा ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण अब जून 2025 में नहीं, बल्कि सितंबर 2025 तक पूरा होगा.

उन्होंने यह भी कहा कि प्रथम तल पर कुछ पत्थर कमजोर और पतले दिखाई देते हैं, इनकी जगह मकराना के पत्थर लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी परियोजनों पर काम किया जा रहा है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही.

कुंभ दर्शन कराने पर भी हो रहा है विचार
Comments
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी सरकार राम मंदिर के दर्शन की तर्ज पर प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ का भी दर्शन कराने की योजना बना रही है. हालांकि, अभी तक इसे लेकर सरकार की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई है लेकिन कहा जा रहा है कि इसे लेकर जल्द ही ऐलान किया जा सकता है. ऐसे होने पर कुंभ में स्नान करने श्रद्धालु महाकुंभ का भी एरियल व्यू ले पाएंगे. इसके लिए उन्हें कितनी धन राशि खर्च करनी होगी ये अभी तक तय नहीं है. अभी ये योजना शुरुआती चरण में है लेकिन इस दिशा में जल्द ही कोई ऐलान कर सकती है.
Source: https://ndtv.in/india/up-visit-ayodhya- ... topstories

Tags:
Kunwar ripudaman
500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
Posts: 505
Joined: Fri Dec 06, 2024 12:35 pm

Re: यूपी: अयोध्या राम मंदिर के हेलीकॉप्टर से दर्शन कीजिए, किराया होगा 4130 रुपये

Post by Kunwar ripudaman »

जारी पैकेज के मुताबिक- अयोध्या से राम मंदिर के एरियल दर्शन के लिए 5833 रुपए तय किए गए हैं। शुरुआत में 40 फीसदी छूट के बाद 4130 रुपए किराया लगेगा। लखनऊ से अयोध्या पहुंचने में 45 मिनट और बनारस से अयोध्या पहुंचने में 55 मिनट लगेंगे
Sarita
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 478
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: यूपी: अयोध्या राम मंदिर के हेलीकॉप्टर से दर्शन कीजिए, किराया होगा 4130 रुपये

Post by Sarita »

हेलीकॉप्टर के दर्शन करने का क्या फायदा है मंदिर में छोड़ो वहां बैठो उसमें जो मजा है उसे हेलीकॉप्टर में कहां है हेलीकॉप्टर में सिर्फ तुम देख सकते हो तो तुम टीवी में देख लो
Sarita
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 478
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: यूपी: अयोध्या राम मंदिर के हेलीकॉप्टर से दर्शन कीजिए, किराया होगा 4130 रुपये

Post by Sarita »

हेलीकॉप्टर के दर्शन करने का क्या फायदा है मंदिर में छोड़ो वहां बैठो उसमें जो मजा है उसे हेलीकॉप्टर में कहां है हेलीकॉप्टर में सिर्फ तुम देख सकते हो तो तुम टीवी में देख लो
Suman sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 436
Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am

Re: यूपी: अयोध्या राम मंदिर के हेलीकॉप्टर से दर्शन कीजिए, किराया होगा 4130 रुपये

Post by Suman sharma »

अयोध्या में राम मंदिर का हेलीकॉप्टर से दर्शन कराने के साथ ही यूपी सरकार महाकुंभ को लेकर भी कुछ ऐसी ही तैयारी में दिख रही है. कहा जा रहा है कि महाकुंभ के एरियल व्यू के लिए भी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की तैयारी है.अयोध्या के राम मंदिर का हेलीकॉप्टर से दर्शन को लेकर अभी तक जो किराया तय किया है वह प्रति व्यक्ति 4130 रुपये है।
Suman sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 436
Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am

Re: यूपी: अयोध्या राम मंदिर के हेलीकॉप्टर से दर्शन कीजिए, किराया होगा 4130 रुपये

Post by Suman sharma »

Sarita wrote: Sat Dec 07, 2024 1:07 pm हेलीकॉप्टर के दर्शन करने का क्या फायदा है मंदिर में छोड़ो वहां बैठो उसमें जो मजा है उसे हेलीकॉप्टर में कहां है हेलीकॉप्टर में सिर्फ तुम देख सकते हो तो तुम टीवी में देख लो
सही कहा आपने जो लाइन में लगा के और भीड़ में से गुजर की दर्शन करने का मजा है वह हेलीकॉप्टर से बिल्कुल भी नहीं है यह अमीरों के लिए हैं जिनके पास पैसा है और वही दर्शन कर सकते हैं इस प्रकार से सही दर्शन तो राम राम जप कर जाओ पैदल पैदल जाओ तब दर्शन करने का मजा है।
Suman sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 436
Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am

Re: यूपी: अयोध्या राम मंदिर के हेलीकॉप्टर से दर्शन कीजिए, किराया होगा 4130 रुपये

Post by Suman sharma »

Kunwar ripudaman wrote: Sat Dec 07, 2024 12:45 pm जारी पैकेज के मुताबिक- अयोध्या से राम मंदिर के एरियल दर्शन के लिए 5833 रुपए तय किए गए हैं। शुरुआत में 40 फीसदी छूट के बाद 4130 रुपए किराया लगेगा। लखनऊ से अयोध्या पहुंचने में 45 मिनट और बनारस से अयोध्या पहुंचने में 55 मिनट लगेंगे
गरीब आदमी के लिए तो ₹4000 भी बहुत ज्यादा है और इससे भी ज्यादा जो श्याम पैदल करके जाने में आनंद है वह हेलीकॉप्टर से शायद नहीं आएगा और उससे भी बड़ी बात कई लोगों को हेलीकॉप्टर में बैठने से डर भी लगता है हां लेकिन जो सामर्थ्यवान है उनके लिए अच्छी स्कीम है।
Sonal singh
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 450
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: यूपी: अयोध्या राम मंदिर के हेलीकॉप्टर से दर्शन कीजिए, किराया होगा 4130 रुपये

Post by Sonal singh »

Sarita wrote: Sat Dec 07, 2024 1:07 pm हेलीकॉप्टर के दर्शन करने का क्या फायदा है मंदिर में छोड़ो वहां बैठो उसमें जो मजा है उसे हेलीकॉप्टर में कहां है हेलीकॉप्टर में सिर्फ तुम देख सकते हो तो तुम टीवी में देख लो
सही बात है हेलीकॉप्टर से भगवान के दर्शन क्यों करेंगे करने होंगे तो उनके सामने जाकर करेंगे ना लोगों की आस्था तो ऐसे ही होती है ना भगवान के सामने खड़े होंगे तभी तो दर्शन करने का मजा है हेलीकॉप्टर तो भैया बड़े पैसे वालों का खेल है जिसके पास पैसा है वह हेलीकॉप्टर से दर्शन कर सकता है गरीब आदमी तो केवल सामने से ही दर्शन करता है।
Sonal singh
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 450
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: यूपी: अयोध्या राम मंदिर के हेलीकॉप्टर से दर्शन कीजिए, किराया होगा 4130 रुपये

Post by Sonal singh »

Suman sharma wrote: Fri Dec 13, 2024 6:13 am
Kunwar ripudaman wrote: Sat Dec 07, 2024 12:45 pm जारी पैकेज के मुताबिक- अयोध्या से राम मंदिर के एरियल दर्शन के लिए 5833 रुपए तय किए गए हैं। शुरुआत में 40 फीसदी छूट के बाद 4130 रुपए किराया लगेगा। लखनऊ से अयोध्या पहुंचने में 45 मिनट और बनारस से अयोध्या पहुंचने में 55 मिनट लगेंगे
गरीब आदमी के लिए तो ₹4000 भी बहुत ज्यादा है और इससे भी ज्यादा जो श्याम पैदल करके जाने में आनंद है वह हेलीकॉप्टर से शायद नहीं आएगा और उससे भी बड़ी बात कई लोगों को हेलीकॉप्टर में बैठने से डर भी लगता है हां लेकिन जो सामर्थ्यवान है उनके लिए अच्छी स्कीम है।
अब तो हर चीज में पैसा ही हो गया है भगवान के दर्शन करने जाओ तो पैसा एक नया नया ही कुछ ना कुछ कर देते हैं वह भी इतना महंगा महंगा v. I. Pटिकट लेकर दर्शन करो उसमें भी पैसा हर चीज महंगी होती जा रही है उसमें भी पैसा समझ में नहीं आता कि भगवान के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं कि यह रियल में भगवान जी से मिलने के लिए जा रहे हैं यह तो लोगों के आस्था के साथ खिलवाड़ सा है इतना थोड़ी ना होता है हमारा पैसा ट्रस्ट में जाता है यह तो अमीरों के हैं भैया अमीर और अमीर लोग ही जा सकते हैं गरीब आदमी नहीं जा सकता हेलीकॉप्टरों में और उनमें वह तो केवल सामने से ही दर्शन करता है और बस भगवान की आस्था के कारण ही वहां जाता है क्योंकि ईश्वर से उनकी आस्था जुडी हुई है उनको ना हेलीकॉप्टर चाहिए ना उनको कोई और फैसिलिटी चाहिए
Suman sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 436
Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am

Re: यूपी: अयोध्या राम मंदिर के हेलीकॉप्टर से दर्शन कीजिए, किराया होगा 4130 रुपये

Post by Suman sharma »

Sonal singh wrote: Fri Dec 13, 2024 4:20 pm
Suman sharma wrote: Fri Dec 13, 2024 6:13 am
Kunwar ripudaman wrote: Sat Dec 07, 2024 12:45 pm जारी पैकेज के मुताबिक- अयोध्या से राम मंदिर के एरियल दर्शन के लिए 5833 रुपए तय किए गए हैं। शुरुआत में 40 फीसदी छूट के बाद 4130 रुपए किराया लगेगा। लखनऊ से अयोध्या पहुंचने में 45 मिनट और बनारस से अयोध्या पहुंचने में 55 मिनट लगेंगे
गरीब आदमी के लिए तो ₹4000 भी बहुत ज्यादा है और इससे भी ज्यादा जो श्याम पैदल करके जाने में आनंद है वह हेलीकॉप्टर से शायद नहीं आएगा और उससे भी बड़ी बात कई लोगों को हेलीकॉप्टर में बैठने से डर भी लगता है हां लेकिन जो सामर्थ्यवान है उनके लिए अच्छी स्कीम है।
अब तो हर चीज में पैसा ही हो गया है भगवान के दर्शन करने जाओ तो पैसा एक नया नया ही कुछ ना कुछ कर देते हैं वह भी इतना महंगा महंगा v. I. Pटिकट लेकर दर्शन करो उसमें भी पैसा हर चीज महंगी होती जा रही है उसमें भी पैसा समझ में नहीं आता कि भगवान के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं कि यह रियल में भगवान जी से मिलने के लिए जा रहे हैं यह तो लोगों के आस्था के साथ खिलवाड़ सा है इतना थोड़ी ना होता है हमारा पैसा ट्रस्ट में जाता है यह तो अमीरों के हैं भैया अमीर और अमीर लोग ही जा सकते हैं गरीब आदमी नहीं जा सकता हेलीकॉप्टरों में और उनमें वह तो केवल सामने से ही दर्शन करता है और बस भगवान की आस्था के कारण ही वहां जाता है क्योंकि ईश्वर से उनकी आस्था जुडी हुई है उनको ना हेलीकॉप्टर चाहिए ना उनको कोई और फैसिलिटी चाहिए
अयोध्या के राम मंदिर का हेलीकॉप्टर से दर्शन को लेकर अभी तक जो किराया तय किया है वह प्रति व्यक्ति 4130 रुपये है. यानी अगर किसी एक श्रद्धालु को इस मंदिर का एरियल दर्शन करना है तो उसे यूपी सरकार को 4130 रुपये का भुगतान करना होगा Sarkar ko fayda milega
Post Reply

Return to “राष्ट्रीय खबरें”