Mirabai Chanu: चौथे स्थान पर रहीं मीराबाई चानू, दो ओलंपिक मेडल जीतने का टूट गया सपना

ओलंपिक्स से संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1639
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

Mirabai Chanu: चौथे स्थान पर रहीं मीराबाई चानू, दो ओलंपिक मेडल जीतने का टूट गया सपना

Post by Realrider »

Mirabai Chanu Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में वेटलिफ्टिंग के 49 किलोग्राम कैटेगरी में भारत की मीराबाई चानू चौथे स्थान पर रही हैं। वह मेडल जीतने से चूक गई हैं। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। अब उनका दो ओलंपिक मेडल जीतने का सपना टूट गया है। थाईलैंड की खंबाओ सुरोद्चना ने कुल 200 किलोग्राम वजन उठाया। उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। मीराबाई उनसे सिर्फ एक किलोग्राम कम वजन ही उठा सकी और मेडल से चूक गईं।

स्नैच कैटेगरी में उठाया कुल 88 किलोग्राम वजन
मीराबाई चानू ने स्नैच में अपने पहले प्रयास में 85 किलोग्राम उठाया। इसके बाद उन्होंने दूसरे प्रयास में 88 किलोग्राम उठाने का फैसला किया। लेकिन वह 88 किलोग्राम नहीं उठा पाईं हैं। इसके बाद तीसरे प्रयास में उन्होंने 88 किलोग्राम उठा लिया। इस तरह से तीन प्रयासों के बाद मीराबाई ने स्नैच कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ 88 किलोग्राम वजन उठाया है।

क्लीन एंड जर्क कैटेगरी में वेटलिफ्टर को पहले वजन को कंधे पर रखना होता है। इसके बाद ऊपर उठाना होता है। मीराबाई ने पहले प्रयास में 111 किलोग्राम वजन उठाने की कोशिश की। लेकिन वह सफल नहीं हो पाईं। इसके बाद उन्होंने दूसरे प्रयास में इसी वजन को सफलापूर्वक उठा लिया। वहीं इसके बाद तीसरे प्रयास में वह 114 किलोग्राम वजन नहीं उठा पाईं। स्नैच (88 किलोग्राम) और क्लीन एंड जर्क (111 किलोग्राम) दोनों कैटेगरी में मिलाकर उन्होंने कुल 199 किलोग्राम वजन उठाया है।

चीन की प्लेयर ने जीता गोल्ड मेडल
मौजूदा चैंपियन चीन की होउ झिहुई ने 206 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता, जिसमें क्लीन एंड जर्क स्पर्धा में 117 किलोग्राम का नया विश्व रिकॉर्ड भी शामिल है। रोमानिया की मिहेला वेलेंटीना कैम्बेई आखिरी क्षण तक आगे चल रही थीं और उन्हें कुल 205 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। थाईलैंड की खंबाओ सुरोद्चना ने 200 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक जीता है।
Source: https://www.indiatv.in/sports/other-spo ... 08-1065930
Kunwar ripudaman
500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
Posts: 505
Joined: Fri Dec 06, 2024 12:35 pm

Re: Mirabai Chanu: चौथे स्थान पर रहीं मीराबाई चानू, दो ओलंपिक मेडल जीतने का टूट गया सपना

Post by Kunwar ripudaman »

अनुभवी वेटलिफ्टर मीराबाई चानू पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने से चूक गई हैं. मीराबाई महिलाओं की 49 किलो कैटेगरी में चौथे स्थान पर रहीं. टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई क्लीन एंड जर्क के तीसरे प्रयास में 114 किलो का वजन उठाने में असफल रहीं. उन्होंने दूसरे प्रयास में 111 किलो वजन उठाया
Post Reply

Return to “ओलंपिक्स”