Source: https://www.indiatv.in/sports/cricket/v ... 18-1068522Virat Kohli: विराट कोहली! आज ये नाम किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है। कोहली को खेलते देखकर ही करोड़ों युवा प्लेयर क्रिकेट में अपना करियर बनाने की सोचते हैं। अगर सचिन तेंदुलकर के हिमालय जैसे रिकॉर्ड्स के पास कोई प्लेयर पहुंच पाया है, तो वह कोहली ही हैं। पिछले एक दशक में उन्होंने भारतीय क्रिकेट को एक नई दिशा और दशा दी। उनकी गिनती दुनिया के सबसे फिट एथलीट्स में होती है। उन्होंने ऐसा प्रदर्शन करके दिखाया है, जो दूसरों के मिशाल बन गई। मैदान पर उनकी फुर्ती देखते ही बनती है। मैदान पर उनकी आक्रामकता ही पहचान है। आज के दिन ही 16 साल पहले साल 2008 में कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा और आज वह उसके बेताज बादशाह बन चुके हैं।
श्रीलंका के खिलाफ किया था ODI डेब्यू
18 अगस्त 2008 में विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहला ODI मैच खेला था। तब उन्होंने टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की थी। उन्होंने पहले वनडे मैच में 22 गेंदों में 12 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल था। जब कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया, तब टीम इंडिया की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी। कोहली ने जिस मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उस मैच की भारतीय प्लेइंग इलेवन में से 9 प्लेयर्स इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। वहीं रोहित शर्मा ही सिर्फ ऐसे प्लेयर हैं, जो अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में खेल रहे हैं।
कोहली के डेब्यू मैच की Playing 11:
गौतम गंभीर, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), इरफान पठान, हरभजन सिंह, जहीर खान, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल।
T20I इंटरनेशनल ले चुके रिटायरमेंट
विराट कोहली का जन्म दिल्ली में 5 नवंबर 1988 को हुआ था। वह साल 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के कैप्टन रह चुके हैं। इसके वह अलावा टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबस सफल कप्तान भी हैं। साल 2008 में वनडे में डेब्यू करने के बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में साल 2010 में और टेस्ट में साल 2011 में डेब्यू किया था। वह भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2011, चैंपियंस ट्रॉफी 2013 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत चुके हैं। साल 2024 में ही वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं।
तीनों फॉर्मेट में लगा चुके हैं 80 शतक
विराट कोहली भारत के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट, टी20 और वनडे तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं। उन्होंने भारत के लिए 113 टेस्ट मैचों में 8848 रन, वनडे में 13906 रन और टी20 इंटरनेशनल में 4188 रन बनाए हैं। तीनों फॉर्मेट में उनके नाम पर 80 शतक दर्ज हैं।
16 साल पहले कोहली ने खेला था पहला ODI मैच, Playing 11 के 9 प्लेयर ले चुके संन्यास; बचा सिर्फ एक
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1604
- Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
- Contact:
16 साल पहले कोहली ने खेला था पहला ODI मैच, Playing 11 के 9 प्लेयर ले चुके संन्यास; बचा सिर्फ एक
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 941
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Re: 16 साल पहले कोहली ने खेला था पहला ODI मैच, Playing 11 के 9 प्लेयर ले चुके संन्यास; बचा सिर्फ एक
विराट कोहली को क्रिकेट जगत में आए हुए 16 साल हो गए हैं यह बात आप में से कितने लोगों को ताजू किया यह मुझे पता नहीं लेकिन मुझे बड़ा अजीब सा लगा क्योंकि मुझे लगा जैसे अभी वह खेल नहीं आए हैं और क्रिकेट जगत में अभी उनका आगमन हुआ है।
निश्चित रूप से विराट कोहली एक अलग अंदाज से खेलने वाले खिलाड़ी हैं जो बहुमुखी प्रतिभा के स्वामी भी हैं और कई बार जब बोलिंग करते हैं तो देखने काबिल होता है हालांकि मैदान में वह कमाल के क्षेत्र रक्षण के रूप में प्रदर्शन करते हैं।
बात उनकी कप्तानी की की जाए तो सभी खिलाड़ियों को कैसे मोटिवेट करना है कैसे पार्टी करनी है कैसे घूमने जाना है और कैसे मिलकर जीत को एंजॉय करना है या कोई विराट कोहली से सीखे।
निश्चित रूप से विराट कोहली एक अलग अंदाज से खेलने वाले खिलाड़ी हैं जो बहुमुखी प्रतिभा के स्वामी भी हैं और कई बार जब बोलिंग करते हैं तो देखने काबिल होता है हालांकि मैदान में वह कमाल के क्षेत्र रक्षण के रूप में प्रदर्शन करते हैं।
बात उनकी कप्तानी की की जाए तो सभी खिलाड़ियों को कैसे मोटिवेट करना है कैसे पार्टी करनी है कैसे घूमने जाना है और कैसे मिलकर जीत को एंजॉय करना है या कोई विराट कोहली से सीखे।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 401
- Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm
Re: 16 साल पहले कोहली ने खेला था पहला ODI मैच, Playing 11 के 9 प्लेयर ले चुके संन्यास; बचा सिर्फ एक
विराट कोहली को कौन नहीं जानता | वह पूरे विश्व में सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर में से एक है जब विराट कोहली मैदान में बैटिंग करने के लिए आते हैं तो करोड़ों युवाओं को क्रिकेट में अपना भविष्य बनाने के लिए प्रेरित होते हैं | उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ हुआ था। जिस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे
विराट कोहली सचिन का तेंदुलकर रिकॉर्ड के काफी करीब है विराट कोहली क्रिकेट के बेताज बादशाह बन चुके हैं जिस मैच में विराट कोहली ने अपना डेब्यू किया था उसे मैच में प्लेइंग 11 टीम में से नो खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन रोहित शर्मा भी खेल रहे हैं |
विराट कोहली सचिन का तेंदुलकर रिकॉर्ड के काफी करीब है विराट कोहली क्रिकेट के बेताज बादशाह बन चुके हैं जिस मैच में विराट कोहली ने अपना डेब्यू किया था उसे मैच में प्लेइंग 11 टीम में से नो खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन रोहित शर्मा भी खेल रहे हैं |
-
- सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
- Posts: 709
- Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am
Re: 16 साल पहले कोहली ने खेला था पहला ODI मैच, Playing 11 के 9 प्लेयर ले चुके संन्यास; बचा सिर्फ एक
विराट कोहली एक महानतम प्लेयर होने के साथ साथ एक लीजेंड बन चुके है और लीजेंड कभी सन्यास नहीं लेते। कोहली आज उतने भी ही जुझारू और प्रतिभाशाली प्लेयर है जितने पहले थे। कोहली ने काफी ऐसे मैचेस जितवाए है भारतीय टीम को जो उनके हुनर को साबित करते है। अभी भी उनमे वो आग है जो एक youngester प्लेयर में होती है।
-
- जीयो मेरे लाल, दोहरा शतक पूर्ण ....!!!
- Posts: 212
- Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm
Re: 16 साल पहले कोहली ने खेला था पहला ODI मैच, Playing 11 के 9 प्लेयर ले चुके संन्यास; बचा सिर्फ एक
अगर विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के सतको की बात की जाए तो वन डे में विराट कोहली का 80 और सचिन का 49 सतक है और अर्ध सतको की बात करें तो सचिन के 96 और विराट के 72 अर्ध सतक है, सचिन एक महान बल्लेबाज थे उन्होंने खुद ही विराट की प्रशंसा करते हुए बोला था कि बिराती इंडियन टीम में ऐसे प्लेयर हैं जो उनका रिकॉर्ड तोड़ सकता है और यह बात विराट में सर्च करके भी दिखाइ, जब प्रदर्शन में देखा जाए तो सचिन ने करीब 18000 रन बनाए हैं और विराट ने करीब 13000 रन बनाया है लेकिन सचिन ने इसके लिए ज्यादा मैच खेले हैं, खैर दोनों खिलाड़ी का नाम भारत में नए apitu पूरे विश्व में शीर्ष पर है |ritka.sharma wrote: Mon Oct 21, 2024 4:24 pm विराट कोहली को कौन नहीं जानता | वह पूरे विश्व में सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर में से एक है जब विराट कोहली मैदान में बैटिंग करने के लिए आते हैं तो करोड़ों युवाओं को क्रिकेट में अपना भविष्य बनाने के लिए प्रेरित होते हैं | उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ हुआ था। जिस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे
विराट कोहली सचिन का तेंदुलकर रिकॉर्ड के काफी करीब है विराट कोहली क्रिकेट के बेताज बादशाह बन चुके हैं जिस मैच में विराट कोहली ने अपना डेब्यू किया था उसे मैच में प्लेइंग 11 टीम में से नो खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन रोहित शर्मा भी खेल रहे हैं |
-
- अबकी बार, 500 पार?
- Posts: 450
- Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm
Re: 16 साल पहले कोहली ने खेला था पहला ODI मैच, Playing 11 के 9 प्लेयर ले चुके संन्यास; बचा सिर्फ एक
यह तो क्रिकेट की जीत है यह नियम मान लो जब विराट कोहली खेल रहे थे जब वह सबसे जूनियर थे और सीनियर से सारे खिलाड़ी जैसे सचिन सहवाग जहीर खान हरभजन सिंह महेंद्र सिंह धोनी आशीष नेहरा एवं अन्य खिलाड़ी यह लोग संन्यास ले चुके हैं अगर अब आज के जमाने में नीतीश कुमार रेड्डी जब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंचेंगे तो यही बोलेंगे कि जब नीतीश कुमार रेडी मैं डेब्यू किया था वह सारे खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं अरे जब विराट कोहली डेब्यू किया था तो वह सीनियर थे और आज नीतीश कुमार रेड्डी ने डेब्यू किया तो विराट कोहली सबसे बड़े सीनियर खिलाड़ी है