Source: https://www.indiatv.in/sports/cricket/p ... 16-1068184पाकिस्तान में 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है, लेकिन इसे लेकर विवाद जारी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने को लेकर फैसला भारत सरकार पर छोड़ दिया है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंध अच्छे नहीं हैं। बीसीसीआई ने यह भी मांग की है कि टूर्नामेंट को पाकिस्तान के बजाय किसी अन्य देश में आयोजित किया जाए। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इस बात पर अडिग है कि टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही होगा और उसने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक फैसले ने सभी को हैरान कर दिया। ऐसा लग रहा है कि उनके पास चैंपियंस ट्रॉफी करवाने के पैसे नहीं है।
भाड़े पर लगाई जाएगी लाइटें
पीसीबी ने लाहौर और कराची के स्टेडियमों में नई फ्लड लाइट्स लगाने की योजना बनाई है। ये लाइट्स किराए पर लगाई जाएंगी ताकि टूर्नामेंट के दौरान बेहतर रोशनी हो सके। इसके अलावा, पीसीबी ने क्वेटा, एबटाबाद और पेशावर के स्टेडियमों में भी किराए पर फ्लड लाइट्स लगाने का निर्णय लिया है, ताकि घरेलू सीजन के मैच गर्मियों में खेले जा सकें। कराची की मौजूदा लाइट्स को क्वेटा और लाहौर की लाइट्स को रावलपिंडी भेजा जाएगा। पीसीबी ने इन नई लाइट्स के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। पाकिस्तान इतने बड़े टूर्नामेंट में भाड़े की चीजें लगवा रहा है। इससे यह तो साफ है कि उनके पास पैसे नहीं है, लेकिन फिर भी उन्हें आईसीसी टूर्नामेंट करना है।
क्या पाकिस्तान में ही खेली जाएगी पूरी चैंपियंस ट्रॉफी
हालांकि, इस पूरे मामले में एक बड़ा सवाल यह है कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी वास्तव में पाकिस्तान में हो पाएगी या नहीं। इस विवाद की स्थिति काफी हद तक पिछली बार के एशिया कप की तरह ही है, जहां बीसीसीआई ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। उस समय भी बीसीसीआई अपनी मांग पर अडिग रहा था और अंत में श्रीलंका और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में टूर्नामेंट आयोजित किया गया था। इस बार भी बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान से बाहर आयोजित कराने की मांग कर रहा है।
इस पूरी स्थिति में दोनों देशों के बीच किसी समझौते की उम्मीद कम ही नजर आ रही है। बीसीसीआई जहां अपनी मांग पर कायम है, वहीं पीसीबी भी अपने स्टेडियमों को तैयार करने में जुटा हुआ है। अगर दोनों पक्षों के बीच कोई सहमति नहीं बनती है, तो चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन और उसका स्थान भविष्य में कैसे तय होगा, यह देखना दिलचस्प होगा।
कंगाल पाकिस्तान! चैंपियंस ट्रॉफी करवाने के नहीं हैं पैसे, भाड़े पर स्टेडियम में लगाई जाएंगी ये चीजें
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1614
- Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm
कंगाल पाकिस्तान! चैंपियंस ट्रॉफी करवाने के नहीं हैं पैसे, भाड़े पर स्टेडियम में लगाई जाएंगी ये चीजें
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 941
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Re: कंगाल पाकिस्तान! चैंपियंस ट्रॉफी करवाने के नहीं हैं पैसे, भाड़े पर स्टेडियम में लगाई जाएंगी ये चीजें
अर्थव्यवस्था को लेकर भारतीय उपमहाद्वीप के कुछ देश जैसे श्रीलंका बांग्लादेश म्यांमार नेपाल और पाकिस्तान आदि में काफी बुरा हाल है और किसका नतीजा यह होगा की पाकिस्तान या एशियाई देश जो इस समय आर्थिक बुरी स्थिति से गुजर रहे हैं उन्हें अन्य किसी भी क्षेत्र में हाथ डालने के बजाय देश की अर्थव्यवस्था को शुद्ध करने के लिए उचित प्रयास करने चाहिए।
क्रिकेट का अर्थव्यवस्था से हालांकि कोई लेना देना नहीं है क्योंकि जितने मैच होंगे उतने तो टिकट भी बिकेंगे टीवी पर ऐड आएंगे तो एक अर्थव्यवस्था को बुलवा देना ही होता है अब हो सकता है कि पाकिस्तान के पास क्रिकेट फंड के इतने पैसे ना हो या जमा पूंजी खत्म हो गई हो जिसे सरकार आवंटित करने से मनाही कर रही है।
जो भी हो पाकिस्तान की अगर बुराई होती है तो भारत के सभी शहरों पर मुस्कुराहट आ जाता है एक विशेष समुदाय के लोगों को छोड़कर अन्यथा पाकिस्तान और इंडिया के बीच में क्रिकेट मैच को लेकर जिस तरह दर्शकों में प्रेरक की भावना रहती है वह तनाव अब इन दोनों देशों के बीच में बहुत ज्यादा ताल को चला है।
पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के मध्य नजर अपनी नजर व्यवस्था के कारण इस प्रयोजन को करने में असमर्थ रही है इसलिए अब देखना होगा कि यह पूरा चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान संपन्न कराने में सक्षम होगी भी या जैसे भाड़े पर सारी चीजों को लिया जा रहा है वैसे ही कहानी पाकिस्तान की व्यवस्था भी चैंपियंस ट्रॉफी की भर्ती ही ना डूब जाए हालांकि मुझे पक्का यकीन है कि चैंपियंस ट्रॉफी जरूर होगा।
क्रिकेट का अर्थव्यवस्था से हालांकि कोई लेना देना नहीं है क्योंकि जितने मैच होंगे उतने तो टिकट भी बिकेंगे टीवी पर ऐड आएंगे तो एक अर्थव्यवस्था को बुलवा देना ही होता है अब हो सकता है कि पाकिस्तान के पास क्रिकेट फंड के इतने पैसे ना हो या जमा पूंजी खत्म हो गई हो जिसे सरकार आवंटित करने से मनाही कर रही है।
जो भी हो पाकिस्तान की अगर बुराई होती है तो भारत के सभी शहरों पर मुस्कुराहट आ जाता है एक विशेष समुदाय के लोगों को छोड़कर अन्यथा पाकिस्तान और इंडिया के बीच में क्रिकेट मैच को लेकर जिस तरह दर्शकों में प्रेरक की भावना रहती है वह तनाव अब इन दोनों देशों के बीच में बहुत ज्यादा ताल को चला है।
पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के मध्य नजर अपनी नजर व्यवस्था के कारण इस प्रयोजन को करने में असमर्थ रही है इसलिए अब देखना होगा कि यह पूरा चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान संपन्न कराने में सक्षम होगी भी या जैसे भाड़े पर सारी चीजों को लिया जा रहा है वैसे ही कहानी पाकिस्तान की व्यवस्था भी चैंपियंस ट्रॉफी की भर्ती ही ना डूब जाए हालांकि मुझे पक्का यकीन है कि चैंपियंस ट्रॉफी जरूर होगा।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
-
- अबकी बार, 500 पार?
- Posts: 450
- Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm
Re: कंगाल पाकिस्तान! चैंपियंस ट्रॉफी करवाने के नहीं हैं पैसे, भाड़े पर स्टेडियम में लगाई जाएंगी ये चीजें
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा है लेकिन कैसे कर पाएगा उसमें कुछ कंट्री तो उसके साथ खेलने को तैयारी नहीं है पाकिस्तान को काफी कंगाल बोर्ड इस समय माना जा रहा है भारत ने तो जाने से इनकार कर दिया उसके साथ-साथ अब उसमें श्रीलंका के साथ-साथ अफगानिस्तान ने भी हाथ खड़े कर लिए हैं इस बात को लेकर पाकिस्तान मीडिया और पाकिस्तान आम को मिर्च लगी हुई है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साफ इनकार कर दिया है इसलिए भारत के सारे मैच अब दुबई में हाइब्रिड होंगे पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भारतीय टीम काफी मनाने की कोशिश रही लेकिन वह नाकाम रहे लेकिन भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी इंडिया के सारे मैच दुबई में होंगे कंट्री के मैच होने के सारे के सारे मैच दुबई में होंगे भारत-पाकिस्तान नहीं जाएगा और चैंपियंस ट्रॉफी वह दुबई में खेलेगा अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है तो भारत फाइनल लाहौर में नहीं होगा बल्कि दुबई में खेला जाएगा पाकिस्तान पर काफी बुरा असर पड़ रहा है पाकिस्तान ने आईसीसी से 42000 करोड रुपए का खर्च सर्च स्टेडियम में दिखाया है और उसका पूरा खर्चा आईसीसी से वसूल करने की कोशिश करेगा क्योंकि भारत मैच खेलने नहीं जा रहा है इसलिए वहां की आवाम को काफी धक्का लगा और मीडिया काफी अजीब अजीब तरह की बातें फैला रहा है