Source: https://www.india.com/hindi-news/cricke ... t-7136715/नई दिल्ली. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ अपने संबंधों पर बयान दिया है. धोनी हाल ही में हैदराबाद में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में चर्चा कर रहे थे. इस दौरान धोनी से विराट कोहली के साथ उनके संबंधों पर सवाल भी पूछा गया, जिस पर उन्होंने बेबाकी से साफ-साफ बात बताई. धोनी ने कहा कि जब भी हम दोनों मिलते हैं तो यह तय करते हैं कि हम दोनों एक-दूसरे से बात जरूर करें.
धोनी ने कहा, ‘हम साथी रहे हैं, जिन्होंने लंबे सयम तक टीम इंडिया के लिए खेला है. जब वर्ल्ड क्रिकेट की बात होती है तो वह दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं और एक सच यह भी है कि मैंने उनके साथ मिडल ओवरों में खूब बल्लेबाजी की है. ऐसे में हमने खूब मजे किए हैं क्योंकि हम खूब 2 और 3 रन दौड़ते थे. तो यह हमेशा ही मजेदार रहा है.’
धोनी ने आगे कहा, ‘यह ऐसा नहीं है कि हम अकसर मिलते हैं. लेकिन जब भी हमें मौका मिलता है तो हम तय करते हैं कि हम एक साइड जाएं और कुछ देर के लिए बातचीत करें. हम यही बात करेंगे कि क्या चल रहा है और यही हमारा नाता है.’
बता दें विराट कोहली ने अकसर एसएस धोनी से मिले समर्थन पर खुलकर अपनी बात कही है. साल 2021 जब उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से कप्तानी छोड़ी थी. तब उनसे वनडे फॉर्मेट की कमान भी ले ली गई थी. इसके बाद कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में धोनी से मिल रहे समर्थन का साफ जिक्र किया था कि वह एक ऐसे शख्स हैं जो मुझे जरूरत पड़ने पर फोन कर लेते हैं और मुझे सही सलाह देते हैं. उनके साथ मेरा रिश्ता फॉर्मेल्टी वाला नहीं है.
MS धोनी ने बताया- विराट कोहली के साथ कैसे हैं उनके रिश्ते- बोले- हम अकसर नहीं मिलते हैं लेकिन...
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1636
- Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm
MS धोनी ने बताया- विराट कोहली के साथ कैसे हैं उनके रिश्ते- बोले- हम अकसर नहीं मिलते हैं लेकिन...
-
- 500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
- Posts: 505
- Joined: Fri Dec 06, 2024 12:35 pm
Re: MS धोनी ने बताया- विराट कोहली के साथ कैसे हैं उनके रिश्ते- बोले- हम अकसर नहीं मिलते हैं लेकिन...
उन्होंने कहा कि दुनिया उनके और विराट के रिश्ते को जो चाहे नाम दे दे। धोनी ने जब टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी थी तब कोहली को ही टीम का कप्तान बनाया गया था। धोनी के टी20 और वनडे के कप्तानी छोड़ने के बाद भी कोहली को ही कप्तानी मिली थीRealrider wrote: Sat Aug 03, 2024 4:33 pmSource: https://www.india.com/hindi-news/cricke ... t-7136715/नई दिल्ली. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ अपने संबंधों पर बयान दिया है. धोनी हाल ही में हैदराबाद में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में चर्चा कर रहे थे. इस दौरान धोनी से विराट कोहली के साथ उनके संबंधों पर सवाल भी पूछा गया, जिस पर उन्होंने बेबाकी से साफ-साफ बात बताई. धोनी ने कहा कि जब भी हम दोनों मिलते हैं तो यह तय करते हैं कि हम दोनों एक-दूसरे से बात जरूर करें.
धोनी ने कहा, ‘हम साथी रहे हैं, जिन्होंने लंबे सयम तक टीम इंडिया के लिए खेला है. जब वर्ल्ड क्रिकेट की बात होती है तो वह दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं और एक सच यह भी है कि मैंने उनके साथ मिडल ओवरों में खूब बल्लेबाजी की है. ऐसे में हमने खूब मजे किए हैं क्योंकि हम खूब 2 और 3 रन दौड़ते थे. तो यह हमेशा ही मजेदार रहा है.’
धोनी ने आगे कहा, ‘यह ऐसा नहीं है कि हम अकसर मिलते हैं. लेकिन जब भी हमें मौका मिलता है तो हम तय करते हैं कि हम एक साइड जाएं और कुछ देर के लिए बातचीत करें. हम यही बात करेंगे कि क्या चल रहा है और यही हमारा नाता है.’
बता दें विराट कोहली ने अकसर एसएस धोनी से मिले समर्थन पर खुलकर अपनी बात कही है. साल 2021 जब उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से कप्तानी छोड़ी थी. तब उनसे वनडे फॉर्मेट की कमान भी ले ली गई थी. इसके बाद कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में धोनी से मिल रहे समर्थन का साफ जिक्र किया था कि वह एक ऐसे शख्स हैं जो मुझे जरूरत पड़ने पर फोन कर लेते हैं और मुझे सही सलाह देते हैं. उनके साथ मेरा रिश्ता फॉर्मेल्टी वाला नहीं है.
-
- अबकी बार, 500 पार?
- Posts: 450
- Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm
Re: MS धोनी ने बताया- विराट कोहली के साथ कैसे हैं उनके रिश्ते- बोले- हम अकसर नहीं मिलते हैं लेकिन...
दुनिया कुछ भी बोले लेकिन यह मेरा मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी के रिश्ते सभी के साथ बहुत अच्छे हैं खासकर विराट कोहली के साथ ऐसा नहीं है कि उनके अच्छे रिश्ते नहीं है धोनी एक ऐसे परिपक्व खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने मैं विराट कोहली कप्तानी के रूप में अपने अंदर खिलाया और बाद में जब वह रिटायर हुए तो सबसे पहले उन्होंने विराट कोहली को कप्तानी सिखाई या विराट कोहली की कप्तानी में वह खुद भी खेल महेंद्र सिंह धोनी के रिश्ते विराट कोहली में बहुत अच्छे हैं लेकिन मीडिया कुछ भी खबर छपती रहे लेकिन मैं नहीं मान सकता यह मेरी अपनी विचार है महेंद्र सिंह धोनी ए ग्रेट प्लेयर के साथ-साथ एक ग्रेट कप्तान रहे हैं और सारी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले वह पहले कप्तान है हम करना भी नहीं चाहते