Ishan Kishan: ईशान किशन करेंगे वापसी, कप्तानी मिलने की भी संभावना; रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा

खेल कूद संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1636
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

Ishan Kishan: ईशान किशन करेंगे वापसी, कप्तानी मिलने की भी संभावना; रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा

Post by Realrider »

Ishan Kishan Career: ईशान किशन ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था। उसके बाद से ही वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्हें बार-बार घरेलू क्रिकेट में खेलने को कहा गया लेकिन वे इससे इनकार करते रहे। उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने की बजाए सीधे आईपीएल में खेलना चुना। वह बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में भी शामिल नहीं है। शायद ईशान अब मूड बदल चुके हैं और वह घरेलू क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। उन्हें झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन ने 25 प्री-सीजन संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया है।

घरेलू क्रिकेट में करेंगे वापसी
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक 26 साल के ईशान किशन आगामी घरेलू सीजन के लिए झारखंड राज्य की तरफ से खेलने के लिए सहमत हो गए हैं। उन्हें राज्य की कप्तानी भी मिल सकती है। ईशान ने अपनी उपलब्धता के बारे में झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन को बता दिया है। वह अंडर-19 में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि ईशान को उनके शुभचिंककों ने समझाया है और सेलेक्टर्स ने उनसे बात की है। उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने की सलाह दी है।

साउथ अफ्रीका टूर से वापस लिया था नाम
ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका टूर से अपना नाम वापस ले लिया था। तब उन्होंने बीसीसीआई से ब्रेक मांगा था। इसके बाद कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि उन्हें वापसी के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा। तब रणजी ट्रॉफी हो रही थी। लेकिन वह झारखंड की टीम की तरफ से खेलने के लिए तैयार नहीं हुए। बल्कि बड़ौदा में वह हार्दिक पांड्या संग एक क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग करते दिखे थे।

ईशान किशन ने भारत के लिए वनडे और टी20 में साल 2021 में डेब्यू किया था। उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। वह भारत के लिए 27 वनडे मैचों में 933 रन, 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 796 रन बना चुके हैं। वनडे क्रिकेट में उनके नाम एक दोहरा शतक भी दर्ज है। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए दो टेस्ट मैच भी खेले हैं।
Source: https://www.indiatv.in/sports/cricket/i ... 04-1064976
Kunwar ripudaman
500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
Posts: 505
Joined: Fri Dec 06, 2024 12:35 pm

Re: Ishan Kishan: ईशान किशन करेंगे वापसी, कप्तानी मिलने की भी संभावना; रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा

Post by Kunwar ripudaman »

Realrider wrote: Sun Aug 04, 2024 11:37 am
Ishan Kishan Career: ईशान किशन ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था। उसके बाद से ही वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्हें बार-बार घरेलू क्रिकेट में खेलने को कहा गया लेकिन वे इससे इनकार करते रहे। उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने की बजाए सीधे आईपीएल में खेलना चुना। वह बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में भी शामिल नहीं है। शायद ईशान अब मूड बदल चुके हैं और वह घरेलू क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। उन्हें झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन ने 25 प्री-सीजन संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया है।

घरेलू क्रिकेट में करेंगे वापसी
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक 26 साल के ईशान किशन आगामी घरेलू सीजन के लिए झारखंड राज्य की तरफ से खेलने के लिए सहमत हो गए हैं। उन्हें राज्य की कप्तानी भी मिल सकती है। ईशान ने अपनी उपलब्धता के बारे में झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन को बता दिया है। वह अंडर-19 में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि ईशान को उनके शुभचिंककों ने समझाया है और सेलेक्टर्स ने उनसे बात की है। उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने की सलाह दी है।

साउथ अफ्रीका टूर से वापस लिया था नाम
ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका टूर से अपना नाम वापस ले लिया था। तब उन्होंने बीसीसीआई से ब्रेक मांगा था। इसके बाद कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि उन्हें वापसी के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा। तब रणजी ट्रॉफी हो रही थी। लेकिन वह झारखंड की टीम की तरफ से खेलने के लिए तैयार नहीं हुए। बल्कि बड़ौदा में वह हार्दिक पांड्या संग एक क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग करते दिखे थे।

ईशान किशन ने भारत के लिए वनडे और टी20 में साल 2021 में डेब्यू किया था। उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। वह भारत के लिए 27 वनडे मैचों में 933 रन, 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 796 रन बना चुके हैं। वनडे क्रिकेट में उनके नाम एक दोहरा शतक भी दर्ज है। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए दो टेस्ट मैच भी खेले हैं।
Source: https://www.indiatv.in/sports/cricket/i ... 04-1064976
ईशान किशन साल 2019 और 2020 में दो बार मुंबई इंडियंस की चैंपियन बनने वाली टीम का हिस्सा रहे. मुंबई टीम की खास यादों में वह लम्हा भी शामिल है जब MI के चैंपियन बनने के बाद उन्होंने ट्रॉफी को चूमा था. इमोशनल अंदाज में उन्होंने कैप्शन में लिखा, "आप सभी के साथ आनंद और खुशी के बहुत सारे पल साझा किए
Sonal singh
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 450
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: Ishan Kishan: ईशान किशन करेंगे वापसी, कप्तानी मिलने की भी संभावना; रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा

Post by Sonal singh »

बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन के साथ पिछले कुछ सालों से अच्छा नहीं चल रहा है भारत के टीम में दोहरा शतक लगाने वाले को तीसरे बल्लेबाज बने थे वनडे में उसके बाद भारतीय टीम में उनकी कोई जगह नहीं बन पाई है क्यों नहीं बन पाई बीसीसीआई ने क्यों मौका नहीं दिया यह तो नहीं पता लेकिन उनकी नई पारी की शुरुआत होने जा रही है इशान किशन मुंबई के लिए काफी खेले लेकिन इस बार सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़े हैं काव्य मारन ने अपनी टीम में शामिल किया है ईशान किशन को किशन की नई पारी की शुरुआत होने जा रही है नई टीम के साथ अब आगे देखते हैं होता क्या है क्योंकि इंसान किशन को भारतीय टीम में कोई मौका नहीं मिल पा रहा है लेकिन अब सुनने में यह आ रहा है कि ईशान किशन सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी भी कर सकते हैं कप्तानी क्या करेंगे कैसे करेंगे तो आने वाला वक्त बात कर काव्य मारन ने पेट कमिंग्स को कप्तान नियुक्त किया हुआ है लेकिन सुनने में आ रहा है क्या ईशान किशन कप्तानी करेंगे अपने भारतीय लीग में अगर भारतीय कप्तानी करते हैं तो अच्छा लगता है यह मौका काव्य हमारा ईशान किशन को देगी तो का और काफी अच्छा लगेगा
Post Reply

Return to “खेल और खिलाड़ी”