हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा ने लाइक किया 'चीटिंग' वाला पोस्ट, लोग करने लगे अटपटी बातें

खेल कूद संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1636
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा ने लाइक किया 'चीटिंग' वाला पोस्ट, लोग करने लगे अटपटी बातें

Post by Realrider »

डांयर-मॉडल नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या पिछले कुछ महीनों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। लगातार उड़ रहीं रिश्ते में तनाव की अफवाहों के बीच दोनों ने आधिकारिक तौर पर अपने अलगाव की घोषणा सोशल मीडियो पर कर के लोगों को चौंका दिया था। दोनों के सेपरेशन की खबरों ने फैंस को काफी निराश किया और लोग वजह पूछने लगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों को अलग होना पड़ा। इन सवालों का जवाब दोनों ने ही नहीं दिया, लेकिन सवालों के दौर के बीच अब नताशा स्टेनकोविक ने धोखाधड़ी, भावनात्मक शोषण और टॉक्सिक संबंधों के बारे में पोस्ट को लाइक करके लोगों का ध्यान खींचा है।

Reddit पर वायरल हुए स्क्रीनशॉट
एक सोशल मीडिया यूजर ने Reddit पर कई स्क्रीनशॉट पोस्ट किए हैं, जिसमें नताशा स्टेनकोविक द्वारा लाइक किए गए पोस्ट की झलकियां दिखाई गई हैं। स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए Reddit यूजर ने लिखा, 'नतासा स्टेनकोविक को धोखाधड़ी और भावनात्मक शोषण के बारे में रील पसंद आई। जाहिर है हार्दिक ने उन्हें धोखा दिया, जिसके कारण तलाक हुआ।' ये पोस्ट झट से वायरल हो गया है। पोस्ट के वायरल होने के बाद प्रशंसकों ने उनके तलाक के पीछे छिपे असली कारण के बारे में अटकलें लगानी शुरू कर दीं।
hardik-pandya-natasa-stankovic-1-1723470883.jpg
hardik-pandya-natasa-stankovic-1-1723470883.jpg (33.71 KiB) Viewed 26 times
लोगों का रिएक्शन
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'हार्दिक का रिकॉर्ड कभी भी साफ नहीं रहा। यार ने हमेशा मुझे परेशान किया है, लेकिन क्रिकेट प्रशंसकों को उसे बदनाम करना बहुत पसंद है।' दूसरे ने कहा, 'मेरा मतलब है कि यह बहुत स्पष्ट था। उस आदमी का इतिहास बेकार है। सिर्फ इसलिए कि वह देश के लिए खेलता है इसका मतलब यह नहीं है कि वह बदमाश नहीं है, केवल तथाकथित "क्रिकेट प्रशंसक" ही इस बारे में अनभिज्ञ हैं। एक और शख्स ने कहा, 'मैं क्रिकेट का प्रशंसक हूं। मुझे हार्दिक पांड्या पसंद हैं, लेकिन सिर्फ मैदान पर। वह अपने खेल के अलावा जो भी करते हैं, मेरे जैसे कई क्रिकेट प्रशंसक उनका समर्थन नहीं करते।'

कुछ इस तरह दी थी अलगाव की जानकारी
बता दें, हार्दिक ने अलगाव की जानकारी साझा करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, '4 साल साथ रहने के बाद नताशा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हमने साथ मिलकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और हमें विश्वास है कि यह हम दोनों के सर्वोत्तम हित में है।'

काफी दिलचस्प थी दोनों की शादी
याद दिला दें, नताशा और हार्दिक ने 31 मई 2020 को सगाई की और 30 जुलाई, 2020 को उनके पहले बच्चे अगस्त्य का जन्म हुआ। बाद में 14 फरवरी, 2023 को उन्होंने उदयपुर में एक विशेष समारोह में अपनी ग्रैंड वेडिंग की। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रही थीं।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 12-1067113
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 941
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा ने लाइक किया 'चीटिंग' वाला पोस्ट, लोग करने लगे अटपटी बातें

Post by manish.bryan »

हार्दिक पांड्या का खेल में बने रहना साथ ही साथ अपने निधि जीवन में विवादों का चोली दामन का साथ उनका करियर की शुरुआत से ही देखा जा रहा है। ;) अपने विवादास्पद कमेंट और निजी जीवन को सार्वजनिक करना उनको जैसे काफी अच्छा महसूस होता है और वह अपने शादी के बाद से ही नताशा और अपनी पिक्चर्स को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे हैं। अभी हाल में उनकी गर्लफ्रेंड नताशा से हुआ ब्रेकअप फिर डायवोर्स और सोशल मीडिया पर इन दोनों की मौजूदगी यह दर्शाती है की दोनों एक सस्ती प्रचार प्रणाली का प्रयोग कर रहे हैं। हम सभी हार्दिक पांड्या के फैन यात्रा करते हैं की हार्दिक पांड्या का इन सभी प्रकरणों से उनके खेल जीवन में कोई असर नहीं पड़ेगा| :roll:
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Kunwar ripudaman
500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
Posts: 505
Joined: Fri Dec 06, 2024 12:35 pm

Re: हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा ने लाइक किया 'चीटिंग' वाला पोस्ट, लोग करने लगे अटपटी बातें

Post by Kunwar ripudaman »

manish.bryan wrote: Tue Aug 13, 2024 9:58 am हार्दिक पांड्या का खेल में बने रहना साथ ही साथ अपने निधि जीवन में विवादों का चोली दामन का साथ उनका करियर की शुरुआत से ही देखा जा रहा है। ;) अपने विवादास्पद कमेंट और निजी जीवन को सार्वजनिक करना उनको जैसे काफी अच्छा महसूस होता है और वह अपने शादी के बाद से ही नताशा और अपनी पिक्चर्स को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे हैं। अभी हाल में उनकी गर्लफ्रेंड नताशा से हुआ ब्रेकअप फिर डायवोर्स और सोशल मीडिया पर इन दोनों की मौजूदगी यह दर्शाती है की दोनों एक सस्ती प्रचार प्रणाली का प्रयोग कर रहे हैं। हम सभी हार्दिक पांड्या के फैन यात्रा करते हैं की हार्दिक पांड्या का इन सभी प्रकरणों से उनके खेल जीवन में कोई असर नहीं पड़ेगा| :roll:
हार्दिक पांड्या और नताशा ने इसी साल जुलाई में एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया। हार्दिक और नताशा ने सोशल मीडिया पर तलाक की पुष्टि करते हुए लिखा कि बहुत मुश्किल से अलग होने का फैसला किया। हालांकि अब इसकी असली वजह सामने आई है। एक रिपोर्ट के अनुसार नताशा हार्दिक के साथ तालमेल नहीं बैठा पा रही थीं।
Sonal singh
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 450
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा ने लाइक किया 'चीटिंग' वाला पोस्ट, लोग करने लगे अटपटी बातें

Post by Sonal singh »

हार्दिक पांड्या ने भी एक कलाकारी की है कि उसको हिंदुस्तान में तो कोई लड़की पसंद ही नहीं आई जो लाया था इतनी विदेश से लेकर आने वाले सारे क्रिकेटरों के तलाक हुए इतना समझाने के बाद भी हार्दिक पांड्या को समझ में नहीं आया कि नताशा के साथ कैसे चल पाएंगे और वह दोनों अलग हो गए अब हार्दिक पांड्या की कोई भी पोस्ट होती है उसको लाइक तो वह नहीं करती है अगर गलती से एक लायक हो जाए तो यूजर अलग-अलग तरह के कमेंट करते हैं ऐसे यूजरों को लगता है कि नताशा ने अगर तलाक लिया है तो उससे गलती हुई है हार्दिक पांड्या से तलाक नहीं होना चाहिए था अरे भाई उसकी एक्स बीवी अगर कमेंट कर भी देगी तो क्या बात है लेकिन पब्लिक तो मजे लेती है लेकिन हार्दिक पांड्या का तलाक होने पर वह काफी दुखी हुए थे हार्दिक पांड्या का एक बेटा भी है जो तलाक के बाद उन्हें के साथ रहता है नताशा के साथ नहीं हम यही दुआ करेंगे की हार्दिक पांड्या अपनी लाइफ में अच्छे से रहें और भारतीय टीम का नेतृत्व अच्छे से करते रहे अच्छे खिलाड़ी हैं महान ऑलराउंडर हैं लेकिन उनकी निजी लाइफ पर हम टिप्पणी नहीं कर सकते नताशा के साथ उनका तलाक हुआ है
Post Reply

Return to “खेल और खिलाड़ी”