मैं जानना चाहता हूँ कि वो Engineer कौन है?
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
मैं जानना चाहता हूँ कि वो Engineer कौन है?
क्या public road के ऊपर ऐसा design होना कानूनी है?
Tags:
-
- अबकी बार, 500 पार?
- Posts: 450
- Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm
Re: मैं जानना चाहता हूँ कि वो Engineer कौन है?
इसमें इंजीनियर नहीं है यह तो किसी गांव के मिस्त्री की कलाकारी है जो की एक आर्किटेक्चर इस डिजाइन को नहीं डिजाइन कर सकते एक मिस्त्री के दिमाग की कलाकारी को देखा उसने क्या किया है इसमें ना तो इंजीनियर कुछ कर सकते हैं न आर्किटेक्ट कर सकते हैं यह गांव के मिस्त्री के कलाकारी है इसमें जानने की कोई जरूरत नहीं है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: मैं जानना चाहता हूँ कि वो Engineer कौन है?
मुद्दा यह नहीं है कि इंजीनियरिंग किसकी है या मिस्त्री कौन है मुद्दा यह है कि सरकारी सड़क के ऊपर कोई अपना घर कैसे बना सकता है? चाहे सड़क के दोनों और आपके घर हूं लेकिन बीच में अगर सड़क सरकारी है और इधर-उधर लोगों के घर हैं तो इस तरह से घर बनाना गैर कानूनी है अब चाहे कलाकारी किसी की भी हो योगी जी का बुलडोजर यहां आने ही वाला है।Sonal singh wrote: Fri Nov 22, 2024 9:52 pm इसमें इंजीनियर नहीं है यह तो किसी गांव के मिस्त्री की कलाकारी है जो की एक आर्किटेक्चर इस डिजाइन को नहीं डिजाइन कर सकते एक मिस्त्री के दिमाग की कलाकारी को देखा उसने क्या किया है इसमें ना तो इंजीनियर कुछ कर सकते हैं न आर्किटेक्ट कर सकते हैं यह गांव के मिस्त्री के कलाकारी है इसमें जानने की कोई जरूरत नहीं है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: मैं जानना चाहता हूँ कि वो Engineer कौन है?
वैसे जिसने भी बनाया है बड़ा दिमाग लगाकर बनाया है अच्छा भी लग रहा है खुला है। ऊपर बैठकर सारे गांव का नजारा दिखेगा। गर्मियों में अगर लाइट चली जाए तो यहां सोया भी जा सकता है अच्छी हवा आएगी पंखे की भी शायद जरूरत ना पड़े बारिश से भी बचाव रहेगा क्योंकि ऊपर छत भी है। काफी अच्छी इंजीनियरिंग का काम दिखाई दे रहा है लेकिन घर जिस जगह पर बनाया गया है वह गैर कानूनी हो सकता है यह सोचने वाली बात है।
Last edited by Bhaskar.Rajni on Thu Nov 28, 2024 8:57 pm, edited 1 time in total.
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 941
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Re: मैं जानना चाहता हूँ कि वो Engineer कौन है?
यह वाकई जिस किसी ने भी बनाया है बेहतरीन दिमाग वाला आदमी लग रहा है क्योंकि इसने बिना कोई प्लाट लिए अपना मकान खड़ा कर दिया है वह भी किसी के भरोसे नहीं है जहां पर लोग उड़न खटोले का भी अनुभव घर में रहते हुए कर सकते हैं।Bhaskar.Rajni wrote: Tue Nov 26, 2024 10:46 pm वैसे जिसने भी बनाया है बड़ा दिमाग लगाकर बनाया है अच्छा भी लग रहा है खुला है। ऊपर बैठकर सारे गांव का नजारा दिखेगा। गर्मियों में अगर लाइट चली जाए तो यहां सोया भी जा सकता है अच्छी हवा आएगी पंखे की भी शायद जरूरत ना पड़े बारिश से भी बचाव रहेगा क्योंकि ऊपर छत भी है। काफी अच्छी इंजीनियरिंग का कम दिखाई दे रहा है लेकिन घर जिस जगह पर बनाया गया है वह गैर कानूनी हो सकता है यह सोचने वाली बात है।
हां राकेश के बगल में ईदगाह या कोई मस्जिद दिख रहा है तो यह मस्जिद का ही हिस्सा भी हो सकता है या कुछ विशेष कार्यों को अंजाम देने के लिए इसका प्रयोग किया जाता हो या शायद हम लोग कभी जान ना पाए।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
-
- सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
- Posts: 709
- Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am
Re: मैं जानना चाहता हूँ कि वो Engineer कौन है?
भाई इसे देखर ये तो साबित हो जाता है की इस तरह क कलाकारी सिर्फ भारतीय ही कर सकते है। वैसे बनाना तो उचित नहीं इस तरह पर क्रिएटिविटी देखो आप बाकि सब भूल जाओ। और तो और देखने में भी अच्छा लग रहा है। भविष्य में कभी जमीं की कमी पड़े तो इस तरह ही घर बनेंगे।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: मैं जानना चाहता हूँ कि वो Engineer कौन है?
यह प्लॉट की बात से याद आया कि प्लॉट खरीदने में पैसे भी तो लगते हैं इसने सिर्फ ईंट और सीमेंट का खर्चा करके अपना घर बना लिया और आपने इसे बड़ी खूबसूरत नाम दिया उड़न खटोला। हां यह उड़न खटोले जैसा ही तो लग रहा है।manish.bryan wrote: Tue Nov 26, 2024 10:59 pmयह वाकई जिस किसी ने भी बनाया है बेहतरीन दिमाग वाला आदमी लग रहा है क्योंकि इसने बिना कोई प्लाट लिए अपना मकान खड़ा कर दिया है वह भी किसी के भरोसे नहीं है जहां पर लोग उड़न खटोले का भी अनुभव घर में रहते हुए कर सकते हैं।Bhaskar.Rajni wrote: Tue Nov 26, 2024 10:46 pm वैसे जिसने भी बनाया है बड़ा दिमाग लगाकर बनाया है अच्छा भी लग रहा है खुला है। ऊपर बैठकर सारे गांव का नजारा दिखेगा। गर्मियों में अगर लाइट चली जाए तो यहां सोया भी जा सकता है अच्छी हवा आएगी पंखे की भी शायद जरूरत ना पड़े बारिश से भी बचाव रहेगा क्योंकि ऊपर छत भी है। काफी अच्छी इंजीनियरिंग का कम दिखाई दे रहा है लेकिन घर जिस जगह पर बनाया गया है वह गैर कानूनी हो सकता है यह सोचने वाली बात है।
हां राकेश के बगल में ईदगाह या कोई मस्जिद दिख रहा है तो यह मस्जिद का ही हिस्सा भी हो सकता है या कुछ विशेष कार्यों को अंजाम देने के लिए इसका प्रयोग किया जाता हो या शायद हम लोग कभी जान ना पाए।
धार्मिक जगह के पास होने की एक ही असुविधा होती है जब वहां पर लाउडस्पीकर तेज आवाज में चलते हैं तो वहां रहने वालों को बहुत परेशान करते हैं। लाउडस्पीकर्स पर बैन लगना चाहिए।
-
- अबकी बार, 500 पार?
- Posts: 450
- Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm
Re: मैं जानना चाहता हूँ कि वो Engineer कौन है?
ऐसे इंजीनियर मुझे मिल जाए ना तो जमीन पर घर बनाने की जरूरत ही नहीं है ऊपर तो मैं कोई बनाने से रोक नहीं सकता ऊपर बनने से किसी को परेशानी होगी नहीं कोई यह भी नहीं कह पाएगा कि हमारी जमीन है सरकार भी नहीं बोल पाएगी कि भाई तू यहां क्यों मकान बना रहा है तो किसी को क्या आपत्ति हो सकती है.। ऐसे द्वार न जाने कितने बने हुए हैं उन्हीं के ऊपर मकान बना दिया जाए हां क्या बात है ऐसे इंजीनियर होने चाहिए कलाकारी तो इसकी बहुत अच्छी है। उससे भी अच्छी कलाकारी बनवाने वाले की है। प्रणाम है ऐसे लोगों कोBhaskar.Rajni wrote: Thu Nov 28, 2024 9:01 pmयह प्लॉट की बात से याद आया कि प्लॉट खरीदने में पैसे भी तो लगते हैं इसने सिर्फ ईंट और सीमेंट का खर्चा करके अपना घर बना लिया और आपने इसे बड़ी खूबसूरत नाम दिया उड़न खटोला। हां यह उड़न खटोले जैसा ही तो लग रहा है।manish.bryan wrote: Tue Nov 26, 2024 10:59 pmयह वाकई जिस किसी ने भी बनाया है बेहतरीन दिमाग वाला आदमी लग रहा है क्योंकि इसने बिना कोई प्लाट लिए अपना मकान खड़ा कर दिया है वह भी किसी के भरोसे नहीं है जहां पर लोग उड़न खटोले का भी अनुभव घर में रहते हुए कर सकते हैं।Bhaskar.Rajni wrote: Tue Nov 26, 2024 10:46 pm वैसे जिसने भी बनाया है बड़ा दिमाग लगाकर बनाया है अच्छा भी लग रहा है खुला है। ऊपर बैठकर सारे गांव का नजारा दिखेगा। गर्मियों में अगर लाइट चली जाए तो यहां सोया भी जा सकता है अच्छी हवा आएगी पंखे की भी शायद जरूरत ना पड़े बारिश से भी बचाव रहेगा क्योंकि ऊपर छत भी है। काफी अच्छी इंजीनियरिंग का कम दिखाई दे रहा है लेकिन घर जिस जगह पर बनाया गया है वह गैर कानूनी हो सकता है यह सोचने वाली बात है।
हां राकेश के बगल में ईदगाह या कोई मस्जिद दिख रहा है तो यह मस्जिद का ही हिस्सा भी हो सकता है या कुछ विशेष कार्यों को अंजाम देने के लिए इसका प्रयोग किया जाता हो या शायद हम लोग कभी जान ना पाए।
धार्मिक जगह के पास होने की एक ही असुविधा होती है जब वहां पर लाउडस्पीकर तेज आवाज में चलते हैं तो वहां रहने वालों को बहुत परेशान करते हैं। लाउडस्पीकर्स पर बैन लगना चाहिए।
-
- ब्रह्मचर्य से गृहस्थ की ओर की तैयारी...!!
- Posts: 47
- Joined: Mon Dec 09, 2024 11:40 am
Re: मैं जानना चाहता हूँ कि वो Engineer कौन है?
ये हमारे देश में ही मुमकिन है आधा शहर तो हमेशा जुगाड में ही चलता है चाहे वो मकान हो या दुकान ऐसा कलाकार तो उत्तर प्रदेश में ही मिलेगा
क्योंकि यह सब प्रश्नों का उत्तर उपलब्ध है
क्योंकि यह सब प्रश्नों का उत्तर उपलब्ध है
-
- सात सो के बाद , देखो आठ सौ के ठाट!!!
- Posts: 897
- Joined: Tue Nov 19, 2024 5:59 pm
Re: मैं जानना चाहता हूँ कि वो Engineer कौन है?
इंजीनियर सभी के पास पूरी तरह से अलग-अलग कर्तव्य और कौशल हैं, भले ही सभी को तकनीकी रूप से 'मैकेनिकल इंजीनियर' के रूप में वर्गीकृत किया गया हो।